Share With Friends

अगर आप राजस्थान से संबंधित किसी भी परीक्षा RAS , LDC , Rajasthan Police , Teacher की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा राजस्थान जीके इन सभी पेपर के लिए कितनी महत्वपूर्ण है और इसलिए हम आपको Top 500 Rajasthan Gk Question ( 2 ) in Hindi 2023 उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आपको रिवीजन एवं प्रैक्टिस अच्छे से हो जाए

Rajasthan General Knowledge के यह ऐसे प्रश्न है जो बार-बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं ऐसे में आगामी परीक्षा के लिए भी यहां से प्रश्न पूछा जा सकता है इसलिए यह टॉप 500 प्रश्न एवं उत्तर हम आपको अलग-अलग पार्ट में उपलब्ध करवा रहे हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Top 500 Rajasthan Gk Question in Hindi 2023 Part 1

Top 500 Rajasthan Gk Question ( 2 ) in Hindi 2023

46. पुष्कर में रत्नगिरी पर्वत पर स्थित ब्रहामजी की पत्नी मॉ सावित्री के मंदिर में कब मेला भरता है ?

  • भाद्रपद शुक्ल सप्तमी

47. शाहपुरा भीलवाड़ा में स्थित चमना बावड़ी का निर्माण किसने करवाया था ?

  • महाराजा उम्मेद सिंह प्रथम

48. किस देवी की स्तूति का पाठ चिरजा कहलाता है ?

  • आवड़ माता उदयपुर

49.दिगम्बर जैन समाज का क्षमायाचना पर्व जो अश्विन कृष्ण एकम को मनाया जाता है ?

  • पड़वा ढोक

50. किस लोकदेवता के बारे में यह मान्यता है कि उनकी पूजा करने वाले भोपे की वंश वृद्वि नहीं होती ?

  • मेहाजी मांगलिया

51. कठपुतली कला की जन्मस्थली किसे माना जाता है ?

  • राजस्थान

52. राजस्थान का सबसे प्राचीन तिथियुक्त देवालय कौनसा है ?

  • शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालावाड़

53. किस संत के चमत्कारो से प्रभावित होकर दिल्ली सुल्तान सिकन्दर लोदी ने उन्हें जागीर प्रदान की थी ?

  • जसनाथ जी

54. बजरंग पंशु मेला कहां आयोजित होता है ?

  • झालरापाटन (झालावाड़)

55. राजस्थान भारत के किस दिशा में स्थित है ?

  • उत्तर पश्चिम में

56. भाखजी बावजी किस जनजाति के संरक्षक पिता माने जाते है ?

  • गरासिया

57. निहंग तथा घरबारी किस सम्प्रदाय के दो प्रमुख अनुयायी है ?

  • दादूपंथ सम्प्रदाय के

58. बालिन्द जी के गुरू कौन थे ?

  • दादूदयाल जी

59. राजस्थान की किस हवेली को बनाने वाले कारीगरों के ताजमहल कारीगरों के समान हाथ कांट दिए थे ?

  • नथमल की हवेली जैसलमेर

60. राजस्थान में मथैरण कला का प्रसिद्व केन्द्र है ?

  • बीकानेर

61. तेघड़ आभूषण कहां पहना जाता है ?

  • स्त्रियों के पैरों में

62. मूछला महावीर मंदिर कहां स्थित है ?

  • मूछला महावीर मंदिर एक जैन मंदिर है जो राजस्थान के धानेराव गांव पाली जिले में स्थित है। यह जैन मंदिर भगवान महावीर को समर्पित है।

63. बल्लया आभूषण कहां पहना जाता है ?

  • हाथों में

64. सोने की बारीक नक्काशी वाला मोती महल व भिति चित्रों से सजा फूल महल किस दुर्ग में स्थित है ?

  • मेहरानगढ़ दुर्ग

65. लच्छीराम किस ख्याल शैली के प्रवर्तक थे ?

  • कुचामनी

66.1873 ईसवी भरहूत स्तुप की खोज किसने की थी ?

  • कनिघंम ने

67. मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर का अनुष्ठान किये जाने के ऐतिहासिक प्रमाण किस दुर्ग में मिलते है ?

  • भटनेर दुर्ग हनुमानगढ़

68. रखन आभूषण कहां पहना जाता है ?

  • दांत में

69. किस ख्याल से ज्ञात होता है कि बीकानेर के महाराजा रतनसिंह 1836 द्वारा अपने सामंतों को कन्या वध रोकने के लिए प्रतिज्ञा करवाई गई ?

  • दयालदास री ख्यात

70. चन्दन काष्ठ कलाकृतियों के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है ?

  • जयपुर

71. राजस्थान में भूमिज शैली का सबसे पुराना मंदिर है ?

  • पाली जिले का सेवाड़ी जैन मंदिर

72. कौनसा वाध यंत्र आधे कटे नारियल की कटोरी पर खाल मढ़ कर बनाया जाता है ?

  • रावण हत्था

73. डुंगरपुर की भव्य नौलखा बावड़ी किसने बनवाई ?

  • प्रेमल देवी

74. बजपटटी आभूषण कहा पहना जाता है ?

  • गले में

75. स्वराज शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?

  • दयानन्द सरस्वती ने

76. रांगडी और नीमाड़ी किसकी उप बोलियां है ?

  • मालवी

77. औरंगजेब द्वारा जजिया कर लगाए जाने पर किस शासक ने पत्र लिखकर विरोध किया ?

  • राजसिंह मेवाड़

78. राजस्थान में कौनसी जानजाति को भारत सरकार द्वारा आदिम जनजाति समूह की सूची में शामिल किया गया है ?

  • सहरिया

79.चावण्ड चित्रकला शैली का विकास किस क्षेत्रों में हुआ ?

  • मेवाड़

80. श्रीमती किशोरी देवी किस किसान आंदोलन से सम्बद्ध रही है ?

  • सीकर किसान आंदोलन

81. भण्देवरा मंदिर किस जिले में स्थित है ?

  • बांरा में , यह नागर शैली में निर्मित है। इसे हाडौती का खजुराहों भी कहते है।

82. किस कांतिकारी ने गिरफतारी से बचने के लिए अमरदास बैरागी का छंद नाम धारण किया ?

  • जोरावर सिंह बारहठ

83. राजस्थान के किस क्रांतिकारी को तिहाड़ जेल में रखा गया था ?

  • प्रताप सिंह बारहठ

84. पंडित हरिनारायण शर्मा को अलवर के किस शासक ने अपना सलाहकार नियुक्त किया ?

  • रामसिंह

85. डूंगजी व जवाहरजी ने किन राज्यों की सेना के विरूद्ध संघर्ष किया ?

  • बीकानेर व जोधपुर

86. वीर दुर्गादास राठौड़ की छतरी किस राज्य में स्थित है ?

  • उज्जैन, मध्यप्रदेश कर्नल जेम्स टॉड ने दुर्गादास राठौड़ को राठौड़ो का यूलीसैस कहा है।

87. आम्जा माता का मंदिर कहां है ?

  • उदयपुर

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

Top 500 Rajasthan Gk Question ( 2 ) in Hindi 2023 : हम आपके लिए राजस्थान जीके के सभी 500 प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही अलग-अलग पार्ट में लेकर आएंगे एवं साथ ही हम आपको इसी वेबसाइट पर निशुल्क नोट्स भी उपलब्ध करवाते रहते हैं