Share With Friends

आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 10 ) : पोंग बाँध किस नदी पर बनाया गया है ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Geography Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान जल संसाधन एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं

 यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 10 ) : पोंग बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?

प्रश्न. सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं –

  • गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान

सरदार सरोवर बाँध गुजरात राज्य में नर्मदा नदी पर स्थित है। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले प्रमुख राज्य हैं। सिंचाई की दृष्टि से इस परियोजना से सर्वाधिक लाभ गुजरात को ( 17.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र), जबकि उत्पादित विद्युत का सर्वाधिक लाभ मध्य प्रदेश को (57%) होता है।

प्रश्न. भाखड़ा नांगल एक संयुक्त परियोजना है –

  •  हरियाणा-पंजाब – राजस्थान

भाखड़ा-नांगल बाँध पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है जो हिमाचल प्रदेश (भाखड़ा) एवं पंजाब (नांगल) में सतलुज नदी पर स्थित है। इस बाँध के पीछे गोविन्द सागर | झील स्थित है। भूकंपीय क्षेत्र में स्थित यह विश्व का सबसे ऊँचा | गुरुत्वीय बाँध है

प्रश्न. मैथन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाये गये हैं ?

  • दामोदर

पैथन, बेलपहाड़ी और तिलैया बाँधों का निर्माण दामोदर की सहायक बराकर नदी पर किया गया है। इन बाँधों का निर्माण | दामोदर नदी घाटी परियोजना के प्रथम चरण में किया गया है।।

प्रश्न. काल्पोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है –

  • अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में

काल्पोंग जलविद्युत परियोजना अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की प्रथम जलविद्युत परियोजना है। इसका निर्माण काल्पोंग नदी पर किया गया है। 5.25 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना अंडमान निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र जल विद्युत परियोजना है।

प्रश्न. पोंग बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?

  • व्यास

पोंग बाँध हिमाचल प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग में व्यास नदी पर स्थित है। इस बाँध द्वारा निर्मित जलाशय को व्यास डैम के नाम से जाना जाता है। इस जलाशय के जल का उपयोग सिंचाई एवं जल विद्युत उत्पादन हेतु किया जाता है। इस बाँध द्वारा निर्मित झील महाराणा प्रताप सागर एक पक्षी अभयारण्य बन गया है।

प्रश्न. मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है –

  • गुजरात में

कल्पसर परियोजना के अंतर्गत सिंचाई, पीने का पानी एवं औद्योगिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक विशाल तटीय जलाशय (मीठे पानी) का निर्माण करने का प्रावधान है। इस परियोजना के अन्तर्गत खम्भात की खाड़ी (गुजरात) के समीप 30 किमी. लम्बी एक बाँध बनाने की योजना है जिससे ज्वारीय ऊर्जा उत्पन्न की जाएगी।

प्रश्न. दक्षिण भारत में सिंचाई व्यवस्था का अग्रदूत किसे माना जाता है ?

  • सर आर्थर कॉटन 

ब्रिटिश जनरल एवं सिंचाई अभियंता सर आर्थर कॉटन को दक्षिण भारत में सिंचाई व्यवस्था का अग्रदूत माना जाता है क्योंकि उन्होंने दक्षिण भारत में प्रकाशम बैराज, धवलेश्वर बाँध और कुर्नुल कुडप्पा नहर (केसी नहर) का निर्माण करके दक्षिण भारतीय राज्यों की सिंचाई योजना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

प्रश्न. इंजिरा गाँधी नहर का उद्गम स्थल है –

  • हरिके बैराज

हरिके बैराज के निकट से व्यास एवं सतलज नदी के संगम से इंदिरा गाँधी नहर का उद्गम होता है। इस नहर को सतलुज, व्यास और रावी नदी से जल प्राप्त होता है, जिससे पश्चिमी राजस्थान में मुख्य रूप से सिंचाई की जाती है।

m

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 10 ) : पोंग बाँध किस नदी पर बनाया गया है ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें