योजना आयोग से संबंधित सम्पूर्ण नोट्स

Share With Friends

योजना आयोग के बारे में आपने भारतीय अर्थव्यवस्था विषय में जरूर पढ़े होंगे एवं आपने देखा होगा कि अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में योजना आयोग की उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष कौन है ? ऐसे प्रश्न काफी बार पूछे ये है इस टॉपिक को अच्छे से क्लियर करवाने के लिए हम आपके लिए योजना आयोग से संबंधित सम्पूर्ण नोट्स लेकर आये है ताकि आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सके

यह टॉपिक आगामी परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है एवं यहां से प्रश्न आने की काफी ज्यादा चांस भी रहते है इसलिए इस टॉपिक को नीचे दिए गए नोटिस को पढ़कर अच्छे से जरूर क्लियर कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

योजना आयोग से संबंधित सम्पूर्ण नोट्स

योजना आयोग का गठन

वर्ष 1946 में गठित नियोगी समिति की संस्तुति पर सम्पूर्ण आर्थिक क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए योजना आयोग गठित किया गया। योजना आयोग का गठन 15 मार्च, 1950 को किया गया था, इसके अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू (प्रथम) थे।

 उपाध्यक्ष – गुलजारी लाल नंदा

 अध्यक्ष – प्रधानमंत्री होता है।

 अन्य सदस्य– एक उपाध्यक्ष

 तीन पूर्णकालिक तथा तीन अंशकालिक तथा पदेन सदस्य होते है।

उद्देश्य

 देश के भौतिक संसाधनों तथा जनशक्ति का अनुमान लगाना और साथ ही साथ देश की आवश्यकतानुसार उसमें वृद्धि की संभावना तलाशना।

 देश के संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु प्रभावी योजना बनाना।

राष्ट्रीय विकास परिषद् (National Development Council)

● NDC – राज्यों तथा केन्द्र के बीच शक्तियों के विभाजन को देखते योजना तैयार करने में राज्यों का भाग लेना अनिवार्य था इसलिए नियोगी समिति की संस्तुति पर जिसे प्रथम योजना का प्रारूप तैयार करने के लिए कहा गया, 6 अगस्त, 1952 में राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना की गई, राष्ट्रीय विकास परिषद् एक संविधानेत्तर निकाय है। जिसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।

● भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास से सम्बन्धित मुद्दों पर विवेचन तथा निर्णय लेने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय विकास परिषद् एक शीर्ष संस्था है। इसकी संस्तुस्तियाँ योजना आयोग के लिए बाध्यकारी होती है पर अन्तिम निर्णय संसद का होता है। राष्ट्रीय विकास परिषद् योजना आयोग का भाग नहीं होता है।

उद्देश्य :–

●  देश के सभी भागों के तीव्र तथा संतुलित विकास के लिए प्रयास करना।

● राष्ट्र के स्रोतों तथा परिश्रम को सुदृढ़ करना तथा उनकों गतिशील बनाना।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

उम्मीद करता हूं इस योजना आयोग से संबंधित सम्पूर्ण नोट्स पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए नोट्स  आपके आगामी परीक्षाओं में काम आएंगे ऐसे ही नोट्स हम आपके लिए टोपी के अनुसार बिल्कुल आसान एवं सरल भाषा में उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप प्रत्येक टॉपिक को अच्छे से याद कर सके

Leave a Comment