आप तो जानते ही होंगे कि G20 Summit 2023 सम्मेलन भारत में आयोजित हुआ है और यह करंट अफेयर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से आगामी परीक्षाओं में प्रश्न जरूर पूछे जायेंगे इसलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए G20 Summit 2023 Questions and Answers in Hindi से संबंधित बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर यहां उपलब्ध करवा रहे हैं
G20 से बनने वाले जितने भी Questions हैं हमने नीचे उपलब्ध करवाने की कोशिश की है एक बार आप इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले
G20 Summit 2023 Questions and Answers in Hindi
What is G20 Summit 2023 | G20 क्या है ?
- एशिया के वित्तीय संकट के बाद 26 सितंबर 1999 में वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर ओं के लिए एक मंच के रूप में जी-20 की स्थापना की गई थी
- यह एक मंत्री स्तरीय मंच है जिसे G7 द्वारा विकसित एवं विकासशील दोनों अर्थव्यवस्थाओं के सहयोग से स्थापित किया गया था 1999 में जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर ओं का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया
- 2007 के वैश्विक आर्थिक और वित्तीय संकट को देखते हुए इसे राज्य/ सरकार के प्रमुखों के स्तर पर उन्नत किया गया था और नवंबर 2008 में जी-20 के राष्ट्रीय अध्यक्षों की पहली बैठक का आयोजन USA वॉशिंगटन डीसी में किया गया
प्रश्न. जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी किस देश ने की ?
- भारत
प्रश्न. G20 सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न. जी-20 का लोगो ( Logo ) क्या है ?
- खिलता हुआ कमल
प्रश्न. G20 का कौन सा वां संस्करण वर्ष 2023 में भारत में हुआ ?
- 18 वां संस्करण
प्रश्न. G20 शिखर सम्मेलन 2023 की थीम क्या है ?
- Vasudhaiva Kutumbakam
प्रश्न. भारत में जी-20 सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ है ?
- भारत मंडपम, नई दिल्ली
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को भारत मंडपम का उद्घाटन किया था भारत मंडपम देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है
प्रश्न. भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के आयोजन स्थल पर 28 फुट ऊंची किसकी प्रतिमा स्थापित की गई ?
- नटराजन
– नटराजन की मूर्ति 19 टन की है और अष्ट धातु से बनी है – सोना, चांदी, सीसा, तांबा, तिन, पारा, लोहा और जस्ता |
यह मूर्ति तमिलनाडु के स्वामी मलाई जिले के प्रसिद्ध मूर्तिकार देव सेनापति सतपति के पुत्रों द्वारा बनाई गई थी
प्रश्न. जी-20 समूह की स्थापना कब हुई थी ?
- 1999
प्रश्न. भारत जी-20 का सदस्य देश कब बना ?
- 1999
प्रश्न. वर्ष 2024 में जी-20 शिखर सम्मेलन के 19 वें संस्करण की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ?
- ब्राजील
प्रश्न. पहला जी 20 शिखर सम्मेलन कब और कहां हुआ था ?
- वर्ष 2008 में वाशिंगटन डीसी ( अमेरिका )
प्रश्न. 17 वां G-20 शिखर सम्मेलन कहां हुआ था ?
- इंडोनेशिया
प्रश्न. जी-20 के सदस्य में कितने देश शामिल हैं ?
- 19 देश और यूरोपीय संघ
प्रश्न. भारत में आयोजित पहली जी-20 शेरपा बैठक की मेजबानी किस शहर ने की है ?
- उदयपुर, राजस्थान
– अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में किसी देश की ओर से शामिल होने वाले व्यक्तिगत प्रतिनिधि को शेरपा कहा जाता है
बैठक की अध्यक्षता – अमिताभ कांत
दूसरी बैठक 2023 – कुमार कॉम ( केरल )
प्रश्न. जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरो की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है ?
- बेंगलुरु
– बैठक की अध्यक्षता – निर्मला सीतारमण
सह अध्यक्षता – भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास
दूसरी बैठक – वाशिंगटन डीसी
तीसरी बैठक – गांधीनगर, गुजरात
प्रश्न. 2022 में जी-20 इंडिया की पहली विकास कार्य समूह बैठक की मेजबानी किस शहर ने की है ?
- मुंबई
प्रश्न. 2022 में भारत की जी-20 प्रेसिडेंसी के तहत पहली जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित हुई है ?
- बेंगलुरु
प्रश्न. जी-20 संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक कहां आयोजित की जाएगी ?
- खजुराहो, मध्य प्रदेश
थीम – प्रोटेक्शन एंड रिवॉल्यूशन ऑफ कल्चर प्रॉपर्टी
संस्कृति कार्य समूह की दूसरी बैठक – भुवनेश्वर
संस्कृति कार्य समूह की तीसरी बैठक – हंपी, कर्नाटक
प्रश्न. 2030 में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित हुई ?
- नई दिल्ली
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
उम्मीद करता हूं G20 Summit 2023 Questions and Answers in Hindi में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपको आपकी आगामी परीक्षाओं में जरूर काम आएंगे इसलिए इन प्रश्नों को एक बार अच्छे से जरूर रट लें
1 thought on “G20 Summit 2023 Questions and Answers in Hindi”