NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 3 ) : मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ?

NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 3 ) : मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ?
Share With Friends

आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 3 ) : मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Gk Questions and Answers उपलब्ध करवा रहे हैं इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान भारत का भौतिक स्वरूप के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं

 यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

Join whatsapp Group

NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 3 ) : मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ?

प्रश्न. नागा, खासी और गारो पहाड़ियां कहां स्थित है ?

  •  पूर्वांचल पर्वतमाला में

–  लद्दाख और काराकोरम श्रेणी के समान पूर्वांचल श्रेणी भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र में हिमालय पर्वत श्रेणी का ही विस्तार है

 प्रश्न. कौन सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है ?

  • पीर पंजाल

 –  पीर पंजाल हिमालय पर्वत श्रेणी का ही एक भाग है जो भारत के हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर में विस्तृत है

प्रश्न.  मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ?

  • छत्तीसगढ़

 –  मैकल पर्वतमाला छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है किस पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर अमरकंटक ( 1036 मीटर ) है, सोन, नर्मदा रिवर महानदी नदियों का उद्गम अमरकंटक पहाड़ी से ही होता है

प्रश्न.  नल्ला मल्ला की पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?

  • आंध्र प्रदेश

 –  नल्ला मल्ला पहाड़िया पूर्वी घाट की नीलगिरी पहाड़ियों का पूर्वी विस्तार है जो आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य में विस्तृत है भैरानी कोड़ा ( 3048 मीटर ) मल्ला मल्ला पहाड़ी का सबसे ऊंचा शिखर है 

प्रश्न.  आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भू भाग को क्या कहते हैं ?

  •  कोरोमंडल तट

 –  भारत के पूर्वी घाट का दक्षिणी भाग कोरोमंडल तट कहलाता है इस सघन तटीय क्षेत्र के 3 उपविभाग किए जा सकते हैं  उत्कल का मैदान, आंध्र तटीय मैदान एवं तमिलनाडु का मैदान | 

 प्रश्न. विश्व में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है ?

  • K2 ( गॉडविन ऑस्टिन )

 –  विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर K2 काराकोरम पर्वत श्रेणी में स्थित है जिसे गॉडविन ऑस्टिन भी कहा जाता है यह पश्चिमी हिमालय एवं भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी ( 8611 मीटर ) है 

 प्रश्न. माजुली, विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप किस राज्य में स्थित है ?

  • असम

–  माजुली द्वीप भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप है जो असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में स्थित है इस द्वीप का कुल क्षेत्रफल लगभग 12 से 50 वर्ग किलोमीटर है

प्रश्न.  सर क्रीक कहाँ स्थित है ?

  • गुजरात के साथ लगने वाली भारत-पाकिस्तान सीमा पर

 –  सर क्रीक ( गुजरात ) भारत पाकिस्तान के मध्य सीमा पर स्थित एक दलदली क्षेत्र है जो अरब सागर से जुड़ा हुआ है यह भारतीय राज्य गुजरात को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अलग करता है

 प्रश्न. अराकानयोमा हिमालय का पूर्वी विस्तार है जो स्थित है ?

  • म्यांमार में 

 –  अराकानयोमा पर्वत श्रेणी हिमालय पर्वत श्रेणी का ही पूर्वी विस्तार है जो पश्चिमी म्यांमार के रखाइन तटवर्ती राज्य और इरावदी नदी बेसिन के मध्य स्थित है इसलिए इसे रखाइन पर्वत श्रेणी के नाम से जाना जाता है

प्रश्न. निम्न हिमालय और शिवालिक के बीच में स्थित लंबवत घाटी को किस नाम से जाना जाता है ?

  • दून 

–  निम्न हिमालय के दक्षिणी दाल तथा शिवालिक श्रेणी की पुत्री ढाल के मध्य में अनेक चौरस तल वाली लंबवत घाटियां, कोणधारी वन तथा अनेक छोटे-छोटे घास के मैदान पाए जाते हैं 

 प्रश्न. अरब सागर के द्वीपों में से किस पहाड़ को मिनीकॉय द्वीपों के नाम से जाना जाता है ?

  • दक्षिणी 

 –  लक्षद्वीप के दक्षिणी भाग में बिखरे छोटे-छोटे द्वीप समूह को मिनिकॉय द्वीप समूह कहा जाता है अरब सागर में स्थित मिनिकॉय भारतीय द्वीप समूह लक्षद्वीप के सबसे दक्षिण में स्थित एक एटॉल है

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 3 ) : मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *