World Geography Top 20 Questions in Hindi : इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित लेकर आए हैं ताकि आप उससे बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकें अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन्हें एक बार जरूर पढ़ना चाहिए यह प्रश्न NCERT पर आधारित है और काफी बार यहां से पेपर में प्रश्न पूछे जा चुके हैं
इसमें हमने आपको चट्टानों का वर्गीकरण से बनने वाले प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं जिन्हें आप नीचे हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं
World Geography Top 20 Questions : विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है ?
प्रश्न. किस प्रकार के लावा में सिलिका की अधिक मात्रा पायी जाती है ?
- अम्लीय लावा
प्रश्न. अंडमान-निकोबार के नारकोंडम द्वीप पर स्थित ज्वालामुखी किस प्रकार का ज्वालामुखी है ?
- सुषुप्त ज्वालामुखी
प्रश्न. माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) किस श्रेणी का ज्वालामुखी है ?
- शांत ज्वालामुखी (Extinct Volcano) का
प्रश्न. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है ?
- किलायू (हवाई द्वीप)
हमारे सौर मण्डल में अब तक ज्ञात सबसे बड़ा ज्वालामुखी ओलम्पस मॉन्स (Olympus Mons), है जो मंगल ग्रह पर स्थित है।
प्रश्न. किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light Pillar of Mediterranean Sea) कहा जाता है ?
- माउंट स्ट्रॉम्बोली
प्रश्न. ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेंस कहाँ स्थित है ?
- संयुक्त राज्य अमेरिका में
प्रश्न. अफ्रीका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो किस देश में स्थित है ?
- तंजानिया में
प्रश्न. मौना लोआ एक सक्रिय ज्वालामुखी है, यह कहाँ स्थित है?
- हवाई द्वीप समूह (संयुक्त राज्य अमेरिका) पर
प्रश्न. अंटार्कटिका का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है ?
- माउंट एर्बुश (इरेबस)
प्रश्न. ईरान के दो प्रमुख मृत ज्वालामुखी कौन से हैं ?
- देवबन्द व कोह सुल्तान
यूरेशियन प्लेट, अफ्रीका व इंडियन प्लेट मध्य महाद्वीपीय पेटी ज्वालामुखी मेखला के अंतर्गत आते हैं।
प्रश्न. ज्वालामुखी शंकु के ऊपर मिलने वाली कीपाकार गर्तनुमा आकृति को क्या कहते हैं ?
- क्रेटर
प्रश्न. संयुक्त राज्य अमेरिका का रेनियर, हुड व शास्ता किस ज्वालामुखी श्रेणी के उदाहरण हैं ?
- मिश्रित ज्वालामुखी शंकु
प्रश्न. विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है ?
- कोटोपैक्सी
प्रश्न. ज्वालामुखियों का मेखलाबद्ध वर्गीकरण कितने भागों में किया गया है ?
- चार
ज्वालामुखी मेखलाएँ
1. परिप्रशान्त महासागरीय मेखला (Circum Pacific Belt)
2. मध्य महाद्वीपीय पेटी (Mid-continental Belt)
3. मध्य अटलांटिक मेखला या मध्य महासागरीय कटक (Mid-Atlantic Ridge)
4. अंतरा-प्लेटीय ज्वालामुखी (Intraplate Volcanism)
प्रश्न. क्षारीय लावा शंकु को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
- शील्ड शंकु
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
इस World Geography Top 20 Questions in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर को जरूर पढ़ें हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री लेकर आएंगे ताकि आप निरंतर प्रैक्टिस कर सके