आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 9 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने PART 3 | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 9 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
31. रिक्टर स्केल (Richter Scale) का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है ?
(a) वायु की आर्द्रता
(b) वायु का वेग
(c) भूकम्प की तीव्रता को ✔️
(d) तरल का घनत्व
32. भूकम्प की उत्पत्ति से सम्बन्धित प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धांत (Elastic Rebound Theory) का प्रतिपादन किसने किया है ?
(a) होम्स
(b) रीड+
(c) जॉली
(d) डेली
33. विश्व के सर्वाधिक (63% के लगभग) भूकम्प निम्न में से किस पेटी में आते हैं ?
(a) परिप्रशांत महासागरीय पेटी
(b) मध्य महाद्वीपीय पेटी ✔️
(c) मध्य अटलांटिक पेटी
(d) हिन्द महासागरीय पेटी
34. अन्तः सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ?
(a) सर्क ✔️
(b) सुनामी
(c) स्केल
(d) केम
35. प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धांत निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है ?
(a) ज्वालामुखी
(b) चक्रवात ✔️
(c) भूकम्प
(d) भूकम्प एवं ज्वालामुखी
36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, एशिया के पूर्वी सीमांतों में होने वाले भूकम्पों का कारण बताता है ?
(a) एशियाई प्लेट के नीचे पैसेफिक प्लेट का अवगमन ✔️
(b) यूरोपीय प्लेट के नीचे अफ्रीकी प्लेट का अवगमन
(c) एशियाई प्लेट के नीचे इण्डियन प्लेट का अवगमन
(d) पैसेफिक प्लेट के नीचे अमेरिकी प्लेट का अवगमन
37. विश्व की अधिकांश ज्वालामुखी घटनाएँ घटित होती हैं –
(a) रचनात्मक प्लेट किनारों पर
(b) भ्रंश मेखला के सहारे
(c) मोड़दार मेखला के सहारे
(d) विनाशात्मक प्लेट किनारों पर ✔️
38. डाइक (Dyke) क्या है ?
(a) ज्वालामुखी निर्मित बहिवर्ती स्थलाकृति
(b) ज्वालामुखी निर्मित आन्तरिक स्थलाकृति ✔️
(c) तटीय स्थलाकृति
(d) हिमनद निर्मित स्थलाकृति
39. ज्वालामुखी उद्गार के फलस्वरूप प्राप्त लावा एवं धरातलीय चट्टानों के टुकड़े को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है ?
(a) पायरोक्लास्ट ✔️
(b) ब्रेसिया
(c) लैपिली
(d) स्कोरिया
40. विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी (Active Volcano) कहाँ स्थित हैं ?
(a) आंध्र महासागर के आस-पास
(b) प्रशांत महासागर के आस-पास ✔️
(c) हिन्द महासागर के आस-पास
(d) आर्कटिक महासागर के आस-पास
41. ज्वालामुखियों के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) यह पृथ्वी की क्रस्ट की एक नली होती है जिसके माध्यम से भू-गर्भ की पिघली चट्टानें (Magma) तथा अन्य पदार्थ बाहर आते हैं।
(b) अक्सर इनकी नली के चारों ओर गोल कीपाकार पहाड़ी अथवा पर्वतीय भाग का विस्तार हो जाता है।
(c) ज्वालामुखी जाग्रत, प्रसुप्त या शांत तथा मृत तीन प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किये जाते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
42. अग्नि वलय (Rings of Fire) किसे कहा जाता है ?
(a) अटलांटिक परिमेखला
(b) हिंद परिमेखला
(c) प्रशान्त परिमेखला ✔️
(d) आर्कटिक परिमेखला
43. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी के उन तीन वर्गों मेंnशामिल नहीं है जो उनके उद्भव की आवृत्ति के आधार पर वर्गीकृत किये गये हैं ?
(a) जाग्रत ज्वालामुखी
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(c) मृत ज्वालामुखी
(d) यौगिक ज्वालामुखी ✔️
44. निम्नलिखित में से किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है ?
(a) भूकम्प
(b) ओजोन गैस
(c) ज्वालामुखी ✔️
(d) नदियाँ
45. पेले अश्रु (Pele’s Tear) की उत्पत्ति कब होती है ?
(a) भूकम्प के समय
(b) प्लेट विवर्तनिकी से
(c) ज्वालामुखी उद्गार के समय ✔️
(d) पर्वत निर्माण के समय
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 9 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने इतिहास के ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते है ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सकते रोजाना नए अध्याय के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे