इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न IIndian Geography Questions in Hindi ( 17 ) | प्राकृतिक वनस्पति | भारत का भूगोल : प्राकृतिक वनस्पति से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर | Indian Geography Quiz in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert Geography Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
Indian Geography Questions in Hindi ( 17 ) | प्राकृतिक वनस्पति से संबंधित प्रश्न
26. पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए न्यूनतम वनावरण कितना होना चाहिए ?
(a) भूमि का 25%
(b) भूमि का 50%
(c) भूमि का 40%
(d) भूमि का 33% ✔️
27. निम्नलिखित में से किसे विश्व के फेफड़े (Lungs of the World) कहा जाता है ?
(a) विषुवतीय वर्षा वन ✔️
(b) गर्म रेगिस्तान
(c) मूसलाधार वर्षा
(d) ज्वालामुखी
28. भारतीय वन सर्वेक्षण की स्थापना कब की गई थी ?
(a) वर्ष 1988 में
(b) वर्ष 1985 में
(c) वर्ष 1981 में ✔️
(d) वर्ष 1983 में
29. पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में निम्नलिखित में से किस एक वृक्ष का बाहुल्य है ?
(a) चीड़
(b) देवदार ✔️
(c) सिल्वर फर
(d) नीला पाइन
30. भारत में मैंग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र पाया जाता है –
(a) आन्ध्र प्रदेश तट के किनारे
(b) गुजरात तट के किनारे ✔️
(c) अण्डमान एवं निकोबार तट के किनारे
(d) उड़ीसा तट के किनारे
31. किस वृक्ष से मलेरिया की औषधि कुनैन प्राप्त की जाती है ?
(a) ब्लूद्रुत
(b) मददर
(c) सिनकोना ✔️
(d) ब्रयोनिया अल्बा
32. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान (NERI) कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) नागपुर ✔️
(c) भोपाल
(d) जोधपुर
33. निम्नलिखित में कौन-सा वृक्ष समुद्र तल से सर्वाधिक ऊँचाई पर पाया जाता है ?
(a) देवदार ✔️
(b) चीड़
(c) साल
(d) सागौन
34. वन रिपोर्ट-2019 के अनुसार, न्यूनतम वनावरण क्षेत्रफल वाला केन्द्रशासित प्रदेश कौन सा है ?
(a) चण्डीगढ़
(b) दमन व दीव ✔️
(c) लक्षद्वीप
(d) पुदुचेरी
35. लीसा (Rasin) किस वृक्ष से प्राप्त की जाती है ?
(a) चीड़ के वृक्ष से ✔️
(b) देवदार के वृक्ष से
(c) बुरांस के वृक्ष से
(d) शीशम के वृक्ष से
38. प्रतिशतता की दृष्टि से सर्वाधिक वनावरण वाले राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश क्रमश: है –
(a) लक्षद्वीप>मिजोरम> अण्डमान निकोबार द्वीप समूह ✔️
(b) अण्डमान निकोबार द्वीप समूह मिजोरम लक्षद्वीप
(c) मिजोरम> लक्षद्वीप > अण्डमान निकोबार द्वीप समूह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. भारत का प्रथम वन सम्मेलन कब आयोजित किया गया ?
(a) वर्ष 2012 में
(b) वर्ष 2011 में ✔️
(c) वर्ष 2010 में
(d) वर्ष 2009 में
40. भारत में सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत किस केन्द्रशासित प्रदेश का है ?
(a) पुडुचेरी
(b) लक्षद्वीप ✔️
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह
41. निम्नलिखित में से किस राज्य/UT में मैंग्रोव वन सर्वाधिक पाए जाते हैं ?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल ✔️
(c) अण्डमान-निकोबार
(d) ओडिशा
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Indian Geography Questions in Hindi ( 17 ) | प्राकृतिक वनस्पति से संबंधित प्रश्न अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं