आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 12 ) पर्वत , पठार एवं मैदान से संबंधित प्रश्न | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 12 ) पर्वत , पठार एवं मैदान से संबंधित प्रश्न
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. पर्वत और घाटियाँ किस संचालन से बनते हैं –
(a) ऊर्ध्वाधर संचलन
(b) ऋणात्मक संचलन
(c) क्षैतिज संचलन ✔️
(d) धनात्मक संचलन
3. ब्लैक हिल (Black Hill), ब्लू हिल (Blue Hill) तथा ग्रीन हिल (Green Hill) नामक पहाड़ियाँ किस देश में स्थित हैं ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका ✔️
(d) ब्राजील
4. जो पठार चारों ओर से पर्वतमालाओं द्वारा घिरे होते हैं, क्या कहलाते हैं ?
(a) गिरिपट पठार
(b) तटीय पठार
(c) अन्तरापर्वतीय पठार ✔️
(d) वायव्य पठार
5. विश्व में उत्पन्न होने वाली फसलों तथा खाद्य वस्तुओं का लगभग कितना प्रतिशत भाग मैदानों में उपजाया जाता है ?
(a) 65%
(b) 70%
(c) 85% ✔️
(d) 95%
6. माउण्ट एवरेस्ट (Mount Everest) किस देश में स्थित है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) नेपाल ✔️
(d) भूटान
8. निम्नलिखित में से कौन एक पर्वतपदीय पठार (Intermontane Plateau) है ?
(a) तिब्बत का पठार
(c) ब्राजील का पठार ✔️
(b) पेंटागोनिया का पठार
(d) बोलीविया का पठार
9. लोयस पठार (Loess Plateau) स्थित हैं –
(a) मलाया में
(b) थाईलैण्ड में
(c) चीन में ✔️
(d) कोरिया में
10. निम्नलिखित में से किसे विश्व की छत (Roof of the World) कहा जाता है ?
(a) काराकोरम
(b) क्यूनलुन
(c) तियानशान
(d) पामीर ✔️
11. कार्स्ट मैदानों (Karst Plains) में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है ?
(a) मोनोडनॉक ✔️
(b) इन्सेलबर्ग
(c) ह्यूम्स
(d) इनमें से कोई नहीं
12. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन-सी जर्मनी में अवस्थित है ?
(a) ब्लैक फॉरेस्ट ✔️
(b) एटलस
(c) पिरेनीज
(d) एपीनाइन्स
13. पोतवार पठार निम्न में से किस देश में स्थित है ?
(a) वियतनाम
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान ✔️
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 12 ) पर्वत , पठार एवं मैदान से संबंधित प्रश्न इतिहास के ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते है ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सकते रोजाना नए अध्याय के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे