इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Indian Geography Questions and Answers in Hindi ( 20 ) | भारत का भूगोल : सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर | Indian Geography Quiz in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert Geography Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
Indian Geography Questions and Answers in Hindi ( 20 ) | सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं
24. निम्नलिखित में से कौन-सा/से ड्रिप सिंचाई (Drips Irrigation ) पद्धति के प्रयोग का/के लाभ है/हैं ?
1. खर-पतवार में कमी
2. मृदा की लवणता में कमी
3. मृदा अपरदन में कमी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 ✔️
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं है
25. भारत की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग किस माध्यम से पूरा होता है –
(a) वृहद् परियोजनाओं से
(b) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से ✔️
(d) मध्यम परियोजनाओं से
26. बहुउद्देशीय अंतरराज्यीय सिंचाई परियोजना, पोलावरम् परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(a) कावेरी
(b) गोदावरी ✔️
(c) कृष्णा
(d) महानदी
27. भारत के किस भाग में सिंचाई के साधन के रूप में तालाब का सर्वाधिक प्रयोग होता है ?
(a) उत्तरी भारत
(b) दक्षिणी भारत ✔️
(c) पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी भारत
28. त्रिवेणी नहर निम्नलिखित में से किस नदी से निकाली गई है ?
(a) कोसी
(b) गण्डक ✔️
(c) सोन
(d) गंगा
29. निम्नलिखित में से कौन-सी झील प्लेट विवर्तनिकी (Plate Tectonic) गतिविधि का परिणाम है ?
(a) डल झील
(b) लोकटक झील
(c) वुलर झील ✔️
(d) भीमताल झील
30. मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है –
(a) गुजरात में ✔️
(b) हरियाणा में
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में
32. निम्नलिखित में से किस राज्य का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र तालाबों द्वारा सिंचित किया जाता है ?
(a) तमिलनाडु ✔️
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
33. अति-विवादित बबली प्रोजेक्ट निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र ✔️
34. नागार्जुन सागर स्थित है –
(a) गोदावरी नदी पर
(b) कृष्णा नदी पर ✔️
(c) पेनगंगा नदी पर
(d) तुंगभद्रा नदी पर
35. यदि आप राष्ट्रीय जलमार्ग-1 से नाव द्वारा प्रयागराज से हल्दिया तक की यात्रा करते हैं, तो आप कितने राज्यों से गुजरेंगे ?
(a) 3
(b) 4 ✔️
(c) 5
(d) 6
36. निम्नलिखित नदी परियोजनाओं में से कौन सी व्यास नदी निर्मित पोंग बाँध के जल का उपयोग करती है ?
(a) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना ✔️
(b) पोचमपाद परियोजना
(c) मयूराक्षी परियोजना
(d) नागार्जुन सागर परियोजना
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Indian Geography Questions and Answers in Hindi ( 20 ) | सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं