Share With Friends

World Geography Top 10 Questions in Hindi : इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल ( भूकंप एवं सुनामी ) संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित लेकर आए हैं ताकि आप उससे बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकें अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन्हें एक बार जरूर पढ़ना चाहिए यह प्रश्न NCERT पर आधारित है और काफी बार यहां से पेपर में प्रश्न पूछे जा चुके हैं 

इसमें हमने आपको भूकंप एवं सुनामी से बनने वाले प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं जिन्हें आप नीचे हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भूकंप एवं सुनामी से संबंधित वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर

भूकम्प के प्रमुख कारण

1. ज्वालामुखी क्रिया (Volcanic Activity)

2. भ्रंश एवं संपीडन की क्रिया (Faulting and Contraction)

3. समस्थितिक समायोजन या भू-संतुलन (Isostatic Adjustment)

4. प्रत्यास्थ पुनश्चलन क्रिया (Elastic Rebound Action)

5. प्लेट विवर्तनिकी क्रिया (Plate Tectonic Action)

प्रश्न. प्राथमिक एवं लम्बवत् तरंगें (Primary or Longitudinal Waves) किसे कहते हैं?

  • P- तरंगों को

S – तरंगें किस अन्य नाम से जानी जाती है ?

अनुप्रस्थ एवं गौण तरंगें (Transverse or Secondary Waves)

L- तरंगों ( धरातलीय तरंगें- Surface or Long Period Waves) की गति सबसे कम किन्तु तीव्रता सर्वाधिक, जबकि P – तरंगों की गति सर्वाधिक तथा तीव्रता सबसे कम होती है।

प्रश्न. भारत ने विश्व की सबसे आधुनिक सुनामी चेतावनी प्रणाली कब प्रारम्भ की है?

  • अक्टूबर, 2007

प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र (INCOIS) कहाँ स्थापित किया गया है?

  • हैदराबाद, तेलंगाना

प्रश्न. भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता मापने वाले यंत्र को भूकम्प लेखी या सिस्मोग्राफ (Seismograph) कहते हैं।

भूकम्प मापन के तीन स्केल (Scale) हैं –

1. रॉसी – फोरेल स्केल (Rossi-Forel Scale) : इस पैमाने पर 1-11 मापक रखे गए हैं।

2. मरकेली स्केल (Mercalli Scale) : यह अनुभव आधारित पैमाना है। इसके 1-12 मापक रखे गये हैं।

3. रिक्टर स्केल (Richter Scale) : यह लघुगणकीय मापक (Logarithmic Scale) है, जिसकी तीव्रता 0 से 10 तक होती है और रिक्टर स्केल पर प्रत्येक अगली इकाई पिछली इकाई की तुलना में 10 गुना अधिक तीव्रता व्यक्त करता है।

प्रश्न. सर्वप्रथम किस स्थान पर भूकम्पीय तरंगें अनुभव की जाती हैं?

  • भूकम्प केन्द्र (Epicenter)

प्रश्न. किस स्थान को विश्व की भूकम्प राजधानी (The Earthquake Capital of the World) कहा जाता है?

  • पार्कफील्ड, कैलीफोर्निया

प्रश्न. भूकम्प अधिकेन्द्र (Epicenter) से 105° और 145° के मध्य का क्षेत्र क्या कहलाता है?

  • भूकंपीय छाया क्षेत्र (Seismic Shadow Area)

प्रश्न. विश्व का सबसे विस्तृत भूकम्प क्षेत्र कौन सा है?

  • प्रशान्त महासागरीय तटीय पेटी (Circum Pacific Belt)

प्रश्न. किस स्थान को विश्व की भूकम्प राजधानी (The Earthquake Capital of the World) कहा जाता है?

  • प्रशांत महासागरीय तटीय पेटी

प्रश्न. प्लेट विवर्तनिकी (Plate Tectonic) क्रिया के कारण भारतीय उपमहाद्वीप का कौन सा प्रदेश भूकंप ग्रहणशील (Earthquake Receptive) है?

  • उत्तर-पश्चिमी प्रदेश

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

इस भूकंप एवं सुनामी से संबंधित वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर को जरूर पढ़ें हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री लेकर आएंगे ताकि आप निरंतर प्रैक्टिस कर सके