अगर आप किसी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपके सिलेबस में विश्व का भूगोल विषय है तो 500+ World geography Question in Hindi : वायुमंडल प्रश्न आपके लिए बहुत जरूरी है इसमें हम आपको भूगोल के सभी टॉपिक के प्रश्न उत्तर एवं व्याख्या से उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके
इन प्रश्नों में से भूगोल के काफी प्रश्न पिछली कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से जरूर याद कर ले
500+ World geography Question in Hindi : वायुमंडल
प्रश्न. वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है पृथ्वी के नजदीक वायुमंडल में मुख्यतः कौन सी गैस पाई जाती है ?
- नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
वायुमंडल के संगठन में कई गैसों का योगदान होता है जिन में 99% भाग केवल नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का है शेष लगभग एक प्रतिशत भाग में आर्गन , कार्बन डाइऑक्साइड , नियॉन , हीलियम , मीथेन , हाइड्रोजन , नाइट्रस ऑक्साइड , ओजोन , क्रिप्टोन आदि संबंधित रहती है
प्रश्न. वायुमंडल में नाइट्रोजन गैस की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ?
- 78.08 प्रतिशत
प्रश्न. पृथ्वी के वायुमंडल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस कौन सी है ?
- नाइट्रोजन
प्रश्न. भूमि के अंदर जाने पर औसत कितनी गहराई पर एक डिग्री सेल्सियस तापमान की वृद्धि होती जाती है ?
- 32 मीटर
प्रश्न. वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्या कहा गया है ?
- छोभ मंडल
वायुमंडल में सबसे निचली परत को छोड़ मंडल कहा जाता है इस परत को ट्रोपास्फेयर नाम तीज रेंज डी बोर्ट ने दिया था मौसम की प्राय: सभी घटनाएं जिनमे बादल , ओला , कोहरा , आंधी , तूफान विद्युत प्रकाश आदि संबंधित है जब छोभ मंडल में ही घटित होती है
प्रश्न. वायुमंडल की कौन सी परत वायुयान उड़ानों के लिए आदर्श है ?
- समताप मंडल
वायुमंडल की दूसरी परत जो 20 से 50 किलोमीटर तक विस्तृत है इस मंडल में तापमान स्थिर रहता है इसलिए वायुयान चालक यहां विमान उड़ाना पसंद करते हैं समताप मंडल में लगभग 50 किलोमीटर तक ओजोन गैस पाई जाती है जिसे ओजोन परत कहा जाता है
प्रश्न. ओजोन परत पृथ्वी से कितनी ऊंचाई पर है ?
- 50 किलोमीटर
प्रश्न. पृथ्वी के वातावरण की किस सतह में ओजोन परत पाई जाती है ?
- स्ट्रेटोस्फीयर
प्रश्न. वायुमंडल की कौन सी परत प्रकाश की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है ?
- समताप मंडल
प्रश्न. रेडियो तरंगे पृथ्वी से छुटती है, पुनः पृथ्वी पर किसके द्वारा वापस भेजी जाती है ?
- आयन मंडल द्वारा
80 किलोमीटर से 640 किलोमीटर की ऊंचाई तक इसका विस्तार है आयन मंडल रेडियो तरंगों को अपने यहां से पृथ्वी की ओर लौटा देता है एवं अंतरिक्ष से आने वाली उल्काओं से हमारी रक्षा करता है
प्रश्न. संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं ?
- बहिर्मंडल में
संचार उपग्रह भूस्थैतिक कक्षा में विषुवत रेखा से लगभग 36000 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किए जाते हैं वायुमंडलीय स्तरों में 640 किलोमीटर के ऊपर बहर मंडल का विस्तार पाया जाता है अतः वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत बहिर्मंडल से ही संचार उपग्रह अवस्थित रहते हैं
प्रश्न. ऐसे घने घूसरी बादलों को क्या कहते हैं जो वर्षा करते हैं ?
- वर्षा स्तरी मेघ
वर्षा स्तरी बादल धरातल के अधिक नजदीक पाए जाते हैं काले रंग के लिए घने बादल किसी भी प्रकार में हो सकते हैं उनकी सघनता के कारण अंधकार जैसा अच्छा जाता है और वर्षा खूब होती है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए 500+ World geography Question in Hindi : वायुमंडल ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके