ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी होंगे जिन्होंने हाल ही में या तो कक्षा 12वीं पास की है या फिर कॉलेज से पास आउट होकर आए और IAS ki Tayari करना चाहते है लेकिन उनको यह बिल्कुल भी नहीं पता कि सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए तैयारी कैसे करें या 12th बाद IAS की तैयारी कैसे करे अगर आप भी नहीं जानते तो हम आपको इस पोस्ट में IAS Ki Tayari Shuru se kaise kare Full Details देने वाले हैं
अगर आपने सोच लिया है कि आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आपको पढ़ने के लिए बिल्कुल भी प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए अगर आप 12वीं क्लास से ही इस पर फोकस करना शुरू कर देते हैं तो निश्चित ही आप आगे जाकर सफल होते हैं और सबसे उपयोगी है आपके लिए एनसीईआरटी ncert की कोनसी Books पढ़नी है इसकी जानकारी हमने नीचे दे दी है
12th बाद IAS की तैयारी कैसे करे
अगर आपने केवल सोचा ही है कि आप IAS के लिए तैयारी करेंगे तो आप सीधे इसके लिए बुक्स बिल्कुल नहीं पढ़ें क्योंकि इनकी बुक्स पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले कांसेप्ट का क्लियर होना बहुत जरूरी है और कांसेप्ट तब ही क्लियर होगा जब आप NCERT BOOKS 📚 पढ़ेंगे
NCERT Books कौनसे विषय की पढ़े
सिविल सर्विस परीक्षा की शुरू से अगर आप तैयारी करना ही चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एनसीईआरटी जरूर पढ़ना है और एनसीईआरटी में भी आपको भूगोल, इतिहास पर सबसे ज्यादा फोकस करना है क्योंकि यही दो विषय एनसीईआरटी पढ़ने से इनका बेसिक अच्छे से क्लियर हो जाएगा
NCERT की कौनसी Class की Books पढ़े
आप सोच रहे होंगे कि एनसीईआरटी तो हम पढ़ लेंगे लेकिन यह नहीं पता कि कौन सी क्लास की बुक्स हमें पढ़नी है तो आपको बता दें कि अगर आपके पास भरपूर समय है तो आप सबसे पहले कक्षा 6 से 8th वीं तक का इतिहास एवं भूगोल पढ़ें, इसके बाद कक्षा 9 एवं 10Th की किताबों को पड़े क्योंकि इनको पढ़ने से आपका कक्षा 6 से 8TH वी तक का रिवीजन अच्छे से हो जाएगा
लेकिन अगर आपके पास समय काफी कम है और आप जल्दी अपना बेसिक क्लियर करना चाहते हैं तो कक्षा 11 एवं 12 वीं क्लास की बुक को पढ़ें इसमें थोड़ा आपको लेवल थोड़ा कठिन देखने को मिलेगा लेकिन अगर आप कक्षा 9 एवं 10 वीं की बुक पढ़ते हैं तो यह शायद आपके लिए बेस्ट होगा
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
उम्मीद करता हूँ कि इस 12th बाद IAS की तैयारी कैसे करे पोस्ट में शामिल की गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी हम आपके लिए ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आते रहते हैं इसलिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें हम आपके लिए नई नई अपडेट लेकर आते रहेंगे