यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए है जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हम Drishti Ias : upsc prelims test series 2024 Part 6 free Download उपलब्ध करवा रहे हैं अगर आप Upsc परीक्षा 2024 या 2025 में देना चाहते हैं तो इन IAS Test Series 2024 के माध्यम से प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी अवश्य कर ले
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा टेस्ट सीरीज में ऐसे प्रश्नों को शामिल किया गया है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो हम आपको ऐसे ही अनेक सीरीज उपलब्ध कराएं जिन्हें आप हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डाउनलोड करके प्रैक्टिस कर सकते हैं
Drishti Ias : upsc prelims test series 2024 Part 6 free Download
1. ‘CAR T – सेल थेरेपी’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) क्षयरोग उपचार
(b) कैंसर उपचार
(c) हृदय रोग
(d) तंत्रिका संबंधी विकार
व्याख्या –
- CAR T- सेल थेरेपी कैंसर के उपचार में एक महत्त्वपूर्ण खोज है। कीमोथेरेपी अथवा इम्यूनोथेरेपी, जिसमें दवाई लेना शामिल है, के विपरीत CAR T-सेल थेरेपी रोगी की कोशिकाओं का उपयोग करती है। उन्हें T- कोशिकाओं को सक्रिय करने और ट्यूमर कोशिकाओं को लक्षित करने हेतु इनको प्रयोगशाला में संशोधित किया जाता है।
- ल्यूकेमिया (श्वेत रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने वाली कोशिकाओं से उत्पन्न होने वाले कैंसर) तथा लिम्फोमा ( लसीका प्रणाली से उत्पन्न होने वाले) के उपचार के लिये CAR-T सेल थेरेपी को मंजूरी दी गई है ।
- T-कोशिकाओं को एक रोगी के रक्त से लिया जाता है और पुनः एक विशेष ग्राहियों के वंशाणु को प्रयोगशाला में T- कोशिकाओं से संयोजित किया जाता है जो रोगी की कैंसर कोशिकाओं पर एक निश्चित प्रोटीन को लक्षित करता है।
- विशेष ग्राहियों को काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर (CAR) कहा जाता है। बड़ी संख्या में CAR-T कोशिकाएँ प्रयोगशाला में सृजित की जाती हैं और निषेचन द्वारा रोगी को दी जाती हैं।
- CAR-T सेल थेरेपी लक्षित औषधियों की तुलना में और भी अधिक विशिष्ट होते हैं तथा कैंसर से लड़ने के लिये रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रत्यक्षतः उत्प्रेरित करते हैं, जिससे अधिक नैदानिक प्रभावकारिता बढ़ जाती है। इस विशिष्टता के कारण उन्हें “लिविंग ड्रग्स” कहा जाता है। अतः विकल्प (b) सही है।
2. ‘केसलर सिंड्रोम’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) जलवायु परिवर्तन की घटनाएँ
(b) अंतरिक्ष मलबे का संघट्टन
(c) वित्तीय बाज़ार में उतार-चढ़ाव
(d) उष्णकटिबंधीय बीमारी का प्रकोप
व्याख्या –
- ‘केसलर सिंड्रोम’ अंतरिक्ष मलबे के संघट्टन से संबंधित है, जिसका नाम नासा के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डोनाल्ड जे. केसलर के नाम पर रखा गया है।
- केसलर सिंड्रोम एक सैद्धांतिक परिदृश्य है जिसमें पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में वस्तुओं का घनत्व इतना अधिक होता है कि वस्तुओं के बीच टकराव से संघट्टन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे और भी अधिक मलबा एकत्रित हो सकता है साथ ही परिचालन उपग्रहों एवं भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिये एक खतरा उत्पन्न हो सकता है।
- यह परिघटना मुख्य रूप से अंतरिक्ष मलबे एवं अंतरिक्ष में एक स्व- स्थायी, खतरनाक वातावरण बनाने की इसकी क्षमता से संबंधित है। इसका जलवायु परिवर्तन, वित्तीय बाज़ार अथवा उष्णकटिबंधीय रोग के प्रकोप से कोई संबंध नहीं है। अतः विकल्प (b) सही है।
3. ‘Crylac’ और ‘Cry2ab’ का उल्लिखित संदर्भ है
(a) कृषि जैव-प्रौद्योगिकी
(b) नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत
(c) चिकित्सा निदान
(d) वन्यजीव संरक्षण के प्रयास
व्याख्या –
- ‘Crylac’ और ‘Cry2ab’ जीवाणु बैसीलस थुरिनजिएंसिस (Bt) से प्राप्त विशिष्ट प्रोटीन को संदर्भित करते हैं। इन प्रोटीनों का उपयोग कृषि जैव प्रौद्योगिकी में विशेष रूप से आनुवंशिक रूप से संशोधित (GM) फसलों में किया जाता है।
- बीटी फसलें उत्पादित करने के लिये इन प्रोटीनों को कुछnफसल पौधों के DNA में समाविष्ट किया जाता है। बीटी फसलों को बीटी प्रोटीन को अभिव्यक्त करने के लिये अभियांत्रिक रूप से निर्मित किया जाता है, जो कुछ कीड़ों के लिये विषाक्त होते हैं। जब कीट इन फसलों को खाते हैं, तो प्रोटीन उनके पाचन तंत्र को बाधित करने के साथ उन्हें मार देते हैं। अतः विकल्प (a) सही है।
- यह तकनीक कृषि जैव प्रौद्योगिकी में एक महत्त्वपूर्ण उपकरण है क्योंकि यह कीड़ों के प्रति अंतर्निहित प्रतिरोध वाली फसलों की खेती की अनुमति प्रदान करती है, जिससे रासायनिक कीटनाशकों की आवश्यकता कम हो जाती है। इससे फसल उत्पादन में वृद्धि हो सकती है और साथ ही खेती के पर्यावरणीय प्रभाव में भी कमी आ सकती है।
- भारतीय किसानों ने बीटी कपास की खेती शुरू की, जो कपास का एक कीट-प्रतिरोधी, आनुवंशिक रूप से संशोधित संस्करण है। बीटी संशोधन एक प्रकार का आनुवंशिक संशोधन है जहाँ बीटी जीन मृदा के जीवाणु बैसीलस थुरिनजिएंसिस से प्राप्त किया जाता है। यह भारत में एकमात्र अनुमोदित आनुवंशिक रूप से संशोधित फसल है।
Download Complete PDF ( 100 Questions )
Click & Download Pdfअगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी Drishti Ias : upsc prelims test series 2024 Part 6 free Download सीरीज में शामिल प्रश्नों को जरुर पढ़ ले प्रत्येक टेस्ट सीरीज में 100 प्रश्न दिए हुए हैं एवं उत्तर के साथ-साथ आपको प्रश्न की व्याख्या भी पढ़ने के लिए मिलती है
Drishti Ias : upsc prelims test series 2024 Part 5 free Download
यूपीएससी