Share With Friends

अगर आप राजस्थान कि किसी भी परीक्षा RAS, S.I., LDC. REET, HIGH COURT  या अन्य किसी की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए Rajasthan Govt Yojna in Hindi ( 2 ) राष्ट्रीय आयुष मिशन (आयुष मंत्रालय) राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई Rajasthan Flagship Yojna in Hindi सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत से चर्चा करने वाले हैं  हम आपको Rajasthan Govt New Scheme 2023 in Hidni योजनाओं के बारे में शार्ट तरीके से  बताने वाले हैं ताकि आप ही में जल्दी याद कर सके

 राजस्थान की अनेक परीक्षाओं में Rajasthan Govt Schemes for Students सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्न काफी बार पूछे जा चुके हैं एवं आगामी परीक्षाओं के लिए भी यहां से प्रश्न जरूर पहुंचे जाएंगे इसलिए उन्हें एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rajasthan Govt Yojna in Hindi ( 2 ) राष्ट्रीय आयुष मिशन (आयुष मंत्रालय)

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

राष्ट्रीय आयुष मिशन (आयुष मंत्रालय)

 इस योजना का शुभारम्भ आयुष विभाग द्वारा सितम्बर2014 को किया गया। वर्तमान में इसे आयुष मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है।

 आयुष मंत्रालयभारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत आयुर्वेदहोम्योयूनानीयोग व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य में राजस्थान स्टेट आयुष सोसायटी का मार्च2015 को गठन कर राष्ट्रीय आयुष मिशन के कार्यालय की स्थापना की गई।

उद्देश्य

 इस मिशन का मुख्य उद्देश्य आयुष अस्पतालों और औषधालयों के उन्नयन के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHCs), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHCs) और जिला अस्पतालों (DHS) में आयुष सुविधाओं की सह-स्थापना के माध्यम से एक सार्वभौमिक पहुँच के साथ लागत प्रभावी आयुष सेवाएँ प्रदान करना।

 राज्य स्तर पर संस्थागत क्षमता को सुदृढ़ करना।

 उत्तम कृषि पद्धतियों (गुड एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेज) को अपनाकर औषधीय पादपों की कृषि में सहायता प्रदान करना।

 कृषिवेयरहाउसिंगमूल्य संवर्द्धन और विपणन के अभिसरण द्वारा समूहों की स्थापना में सहायता तथा उद्यमियों के लिए अवसंरचना का विकास करना।

 प्रमुख विशेषताएँ–

 यह वर्ष 2014 में प्रारंभ की गई एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसे वर्ष 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

आयुष, चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल की एक परंपरागत प्रणाली है, जिसमें आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी शामिल हैं ।

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Rajasthan Govt Yojna in Hindi ( 2 ) राष्ट्रीय आयुष मिशन (आयुष मंत्रालय) हम आपके लिए ऐसे ही राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं इसलिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें