Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 7 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं

World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 7 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

1. मोहो स्केल से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है ?

(a) आकाशीय पिण्डों की दूरियाँ

(b) बहते हुए जल की गति

(c) वायुयानों एवं जलयानों की गति

(d) चट्टानों की कठोरता ✔️

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण चट्टानों के रूपांतरण के लिए उत्तरदायी नहीं है ?

(a) अपरदन ✔️

(b) ताप

(c) दवाब

(d) घुलन

4. भूगर्भ में विशाल आकार की गुम्बदाकार आग्नेय चट्टान को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?

(a) बैथोलिथ ✔️

(b) लैकोलिथ

(c) फैकोलिथ

(d) लोपोलिथ

5. भू-पृष्ठ की बनावट में अवसादी शैलों (Sedimentary Rocks) का योगदान है –

(a) 5% ✔️

(b) 8%

(c) 10%

(d) 15%

6. निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान नहीं है ?

(a) जिप्सम

(b) कांग्लोमरेट

(c) डोलोमाइट

(d) स्लेट ✔️

7. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक चट्टानों (Primary Rocks) की श्रेणी में रखा जाता है ?

(a) आग्नेय चट्टानें

(b) अवसादी चट्टानें

(c) रूपान्तरित चट्टानें

(d) अन्तर्भेदी चट्टानें

8. निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान (Metamorphic Rock) हैं ?

(a) नीस ✔️

(b) ग्रेनाइट

(c) कोयला

(d) चूना पत्थर

10. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है ?

(a) स्लेट

(b) स्फटिक

(c) संगमरमर

(d) ग्रेनाइट ✔️

11. रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति किस प्रकार की चट्टानों से होती है ?

(a) आग्नेय

(b) तलछटी

(c) आग्नेय और तलछटी दोनों ✔️

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. निम्नलिखित में से कौन विलग प्रकार की चट्टान है ?

(a) बलुआ पत्थर

(b) चूना पत्थर

(c) संगमरमर ✔️

(d) कांग्लोमेरेट

13. निम्न में से कौन सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं ?

(a) शैल

(b) बलुआ पत्थर

(c) ग्रेनाइट ✔️

(d) कांग्लोमरेट

14. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान जैविक चट्टानों के अन्तर्गत आती है ?

(a) क्वार्टजाइट

(b) संगमरमर

(c) कोयला ✔️

(d) ग्रेनाइट

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 7 ) भूकंप , ज्वालामुखी एवं चट्टाने इतिहास के ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते है ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सकते रोजाना नए अध्याय के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे