अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है जो फरवरी 2024 में होने वाली है लेकिन अगर आपको नहीं पता कि Up Police Constable Syllabus 2024 Pdf ( Exam Pattern ) Download in Hindi क्या है और इस परीक्षा के लिए क्या-क्या पढ़ना है और परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे तो इन सभी की जानकारी हम देने वाले हैं
बहुत बार विद्यार्थी वह सभी टॉपिक भी पढ़ लेते हैं जिनका परीक्षा से कोई वास्ता नहीं होता है और ऐसे में केवल उनका समय ही खराब होता है इसलिए अपनी तैयारी Up Police Constable Syllabus 2024 के अनुसार ही करें
Up Police Constable Syllabus 2024 Pdf ( Exam Pattern ) Download in Hindi
ऑनलाइन आवेदन | 23 दिसंबर 2023 से |
अंतिम तिथि | 16 जनवरी 2024 |
कुल पद | 60,244 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 16 जनवरी 2024 |
फार्म में सुधार करने की तिथि | 18 जनवरी 2024 |
परीक्षा दिनांक | फरवरी 2024 |
योग्यता | 12वीं पास |
Application Fees Up Police
यूपी पुलिस फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 400 रुपए चुकाने होंगे चाहे वह किसी भी कैटेगरी में आता हो
Age Limit
अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिक से अधिक 25 वर्ष ( पुरुष ) महिला के लिए 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
OBC / ST / SC को नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी
UP Police Constable Category Wise Vacancy Details
General | 24,102 Post |
EWS | 6,024 Post |
OBC | 16,264 Post |
SC | 12,650 Post |
ST | 1204 Post |
Physical Eligibility For Up Police 2024
Male | Female |
Height – 168 Cm ( General / OBC / SC ) ST – 160 Cm | Height – 152 Cm ( General / OBC / SC ) ST – 147 Cm |
Chest – 79-84 Cm ( General / OBC / SC ) ST – 147 Cm | No Requirement |
Running – 4.8 KM 25 मिनट में | 2.4 KM 14 मिनट में |
UP Police Syllabus Pdf 2024
1 – सामान्य ज्ञान ( General Knowledge )
सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ0प्र0 में राजस्व पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय
संगठन, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर क्राइम वस्तु एवं सेवाकर पुरस्कार और सम्मान, देश / राजधानीं / मुद्रायें महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।
2 – सामान्य हिन्दी ( General hindi )
1 – हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, 2- हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान – हिन्दी वर्णमाला, तद्भव तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि,
3- अपठित बोध,
4- प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, 5-हिन्दी भाषा में पुरस्कार,
6 – विविध ।
3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)
क– संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability ) – Number System- संख्या पद्धति, Simplification-सरलीकरण, Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Proportion अनुपात और समानुपात, Discount-छूट, Simple Ratio and Percentage–प्रतिशतता, Profit and Loss लाभ और हानि, interest-साधारण ब्याज, Compound interest – चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership- भागीदारी, Average औसत, Time and Work- समय और कार्य, Time and Distance-समय और दूरी, Use of Tables and Graphs-सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Mensuration, Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous- विविध ।
ख–मानसिक योग्यता ( Mental Ability )
Logical Diagrams – तार्किक आरेख, विश्लेषण, Perception Interpretation-संकेत-सम्बन्ध
Symbol-Relationship Test प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test- शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series–अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy – शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test – व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction sense Test – दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना ।
Download PDF Syllabus | Download |
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
Up Police Constable Syllabus 2024 Pdf ( Exam Pattern ) Download in Hindi : हम आपको 500+ एवं उत्तर व्याख्या सहित इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएंगे यकीन मानिए अगर आप इन प्रश्नों को पढ़ लेते हैं तो निश्चित ही जीके में आपका स्कोर बहुत अच्छा होगा
FAQ
प्रश्न. यूपी पुलिस भर्ती कितने पदों पर निकाली गई है ?
- 60,244 पदों पर
प्रश्न. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 कब होगी ?
- यूपी पुलिस के लिए यह परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित करवाई जा सकती है
प्रश्न. यूपी पुलिस के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
- कम से कम 18 वर्ष एवं 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन अगर आप OBC / SC / ST में आते हैं तो आपको उम्र में छूट दी जाती है
प्रश्न. क्या अन्य राज्यों के विद्यार्थी UP पुलिस के लिए फॉर्म भर सकते हैं ?
- हां भर सकते हैं लेकिन उनको सामान्य कैटिगरी में शामिल किया जाता है
प्रश्न. यूपी पुलिस कांस्टेबल में सिलेक्शन कैसे होता है ?
- सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी उसके बाद फिजिकल एवं मेडिकल होगा एवं अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा
प्रश्न. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ऑफलाइन होती है या ऑनलाइन ?
- उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा ऑफलाइन OMR पर होती है
प्रश्न. उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में कितने किलोमीटर दौड़ना होता है ?
- पुरुष अभ्यर्थी को 4.8 किलोमीटर 25 किलोमीटर में पूरी करनी होगी वहीं महिला अभ्यर्थी को 2.4 किलोमीटर 14 मिनट में पूरी करनी होगी
प्रश्न. यूपी पुलिस में फॉर्म आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- अगर आप 12वीं पास है तो इस यूपी पुलिस फार्म के लिए आवेदन कर सकते हैं