Share With Friends

जिला न्यायालय गुरुग्राम में 8 वीं पास के लिए निकली भर्ती – अगर आप किसी ऑफलाइन भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि जिला न्यायालय गुरुग्राम में चपरासी के पदों पर एक भर्ती निकाली गई है जिसमें केवल आठवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है

जिला न्यायालय गुरुग्राम द्वारा इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार है तो अति शीघ्र दिए गए पते पर अपने डॉक्यूमेंट जरूर भेज दे अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

जिला न्यायालय गुरुग्राम में 8 वीं पास के लिए निकली भर्ती

पद का नामचपरासी
आयु18 से 42 वर्ष
वेतनमान16900 से 53500 रुपए तक
योग्यता आठवीं पास तथा हिंदी या पंजाबी का ज्ञान
अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 
कुल पद 35 

आयु सीमा : 

आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी हरियाणा निवासी आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क  – निःशुल्क भर्ती।

आरक्षण  – UR-17, Gen [PH]-01 Gen [ESM]-02, SC-6, SC [ESM] – 01 BCA-3, BCA (PH]-01, BCA (ESM] 1. BCB-2, BCB [ESM] – 01

आवेदन पत्र  – आवेदन पत्र अपने गांव/शहर के फार्म विक्रेत/ CSC/E-mitra से प्राप्त करें 

व्यक्तिगत या डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता 

 भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 15.01.2024 तक या उससे पहले Office of Distt & Sessions Judge, Distt & Sessions Court, Near Rajeev Chowk, Gurugram 122003 [Hr] के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से पंहुच जाये।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं।

मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।

क) सभी शैक्षिक योग्यताओं के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)

ख) जन्म तिथि हेतु शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र

ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)

घ) अनुभव या अन्य कोई प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)

ड) आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ की प्रतिलिपि ।

1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the Post of Peon व कैटेगरी साफ व बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें।

2. आवेदन में किसी प्रकार की कोई कटिंग या ओवर राईटिंग न करें।

3. साक्षात्कार के लिये तिथि व समय वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अतः आवेदकों के हित में होगा कि वे अन्तिम तिथि के उपरान्त न्यायालय की वेबसाईट https://gurugram.dcourts.gov.in को चैक करते रहें।

4. साक्षात्कार के लिये किसी भी आवेदक को अलग से कोई सूचना अथवा काल लैटर जारी नहीं किया जाएगा।

5. साक्षात्कार के लिये कोई टीए / डीए नहीं दिया जाएगा।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

जिला न्यायालय गुरुग्राम में 8 वीं पास के लिए निकली भर्ती – आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा के स्थायी निवासियों के लिये होगा अधिक जानकारी के लिये 27 दिसम्बर का दि ट्रिब्यून देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। यद्यपि निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए यह विज्ञप्ति केवल आवेदकों के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।