अगर आप SSC GD 2023 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अपने सिलेबस में देखा होगा कि कंप्यूटर के कम से कम पेपर में आएंगे और यहां से आपका एक प्रश्न भी गलत नहीं हो इसलिए इस पोस्ट में हम SSC GD 2023 Computer Questions in Hindi ( 2 ) उपलब्ध करवा रहे हैं इन प्रश्नों को अच्छे से रात लेना क्योंकि 100% कंप्यूटर के प्रश्न आपको हिंदी में से देखने को मिलेंगे
हम आपको ऐसे ही कंप्यूटर के लगभग 500 प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे जिसके लिए आपको अलग-अलग पार्ट में नए-नए प्रश्न देखने को मिलेंगे
SSC GD 2023 Computer Questions in Hindi ( 2 )
प्रश्न. कम्प्यूटर प्रोग्रामों के लिए अन्य नाम है ?
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
प्रश्न. स्काई ड्राइव (क्लाउड कम्प्यूटिंग सेवा) किस कम्पनी से सम्बंधित है ?
- माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न. अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए विकसित विश्व का पहला वैन (Wild Area Network-WAN) है ?
- अर्पानेट (Advanced Research Projects Agency Network – ARPANET)
प्रश्न. टेलेक्स सेवा (Telex Service) की शुरूआत किस वर्ष की गयी थी ?
- वर्ष 1963 में
विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण CRC (Cray Research Company) द्वारा किया गया था
प्रश्न. भारत में टेलीविजन प्रसारण (Television Broadcasting) का प्रारम्भ कब हुआ ?
- 15 सितंबर, 1959 (दिल्ली में)
प्रश्न. बहुत छोटे पोर्टेबल कम्प्यूटर जोकि हमारे हाथों में फिट होते हैं उन्हें कहा जाता है ?
- पामटॉप (Palmtop)
प्रश्न. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा किसे सूचना (Information) में परिवर्तित करता है ?
- डाटा को
प्रश्न. प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट, डेटाबेस और ग्राफिक्स प्रोग्राम को किस सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत रखा जाता है ?
- ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
प्रश्न. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है ?
- डाटा को उपयोगी बनाना
प्रश्न. विश्व का पहला गणक यंत्र (Counting machine) कौन सा है ?
- अबेकस
प्रश्न. किस कंपनी ने सर्वप्रथम माइक्रोप्रोसेसर का विकास किया था ?
- इंटेल (Intel)
प्रश्न. भाभा अनुसंधान केंद्र (Bhabha Research Center-BARC) द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर कौन सा है ?
- अनुपम
डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer) के विकास में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) है।
प्रश्न. डेस्कटॉप (Desktop) तथा निजी कम्प्यूटर (Personal Computer) का अन्य नाम क्या है ?
- माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)
प्रश्न. भारत में सिलिकन वैली (Silicon Valley) किस शहर को कहा जाता है ?
- बंगलुरु को
प्रश्न. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) में प्रयोग होता है ?
- डिजिटल एवं एनालॉग संकेतों का
प्रश्न. वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग होते हैं ?
- ULSIC (Ultra Large Scale Integration Chip)
प्रश्न. विश्व का प्रथम प्रोग्रामर (Programer) है ?
- लेडी एडा आगस्ना
प्रश्न. माइक्रो कम्प्यूटर हार्डवेयर में भौतिक उपकरणों के तीन आधारभूत वर्ग कौन से होते हैं ?
- सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट एवं मेमोरी
प्रश्न. कम्प्यूटर प्रोसेसर या सीपीयू (CPU) में होता है ?
- कंट्रोल यूनिट (CU), अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU) तथा मेमोरी (Memory)
प्रश्न. बायोस (BIOS) प्रणाली कम्प्यूटर में किसमें विद्यमान होती है ?
- रॉम (ROM) चिप में
प्रश्न. डाटा केबल के अंतर्गत यूएसबी (USB) का क्या तात्पर्य है ?
- यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus)
यदि किसी कम्प्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर एक साथ जोड़कर उपयोग किए जाते हैं, तो उसे मल्टीप्रोसेसिंग (Multiprocessing) कहते हैं।
प्रश्न. कम्प्यूटर प्रोसेसर की क्लॉक दर या गति को किस इकाई में मापते हैं ?
- मेगा हर्ट्ज या गीगा हर्ट्ज में
प्रश्न. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करते हुए प्रोसेस करता है, कहलाता है ?
- प्रोसेसर
प्रश्न. आधारभूत कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में क्या शामिल है ?
- इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
प्रश्न. कम्प्यूटर प्रणाली के लिए विस्तारण क्षमता (Expansion Capacity) प्रदान करता है ?
- स्लॉट्स (Slots)
प्रश्न. कम्प्यूटर पावर सप्लाई में एस.एम.पी.एस. (SMPS) का क्या अर्थ है ?
- स्विच मोड पावर सप्लाई
पर्सनल कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर विभिन्न घटक इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लाइनों के सेट से आपस में जुड़े रहते हैं, इन लाइनों को कनेक्टर्स (Connectors) कहते हैं।
प्रश्न. पेन ड्राइव को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए कौन सी केबल प्रयोग होती है ?
- यू.एस.बी. (USB-Universal Serial Bus) पोर्ट
प्रश्न. कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को किसमें मापा जाता है ?
- एम.आई.पी.एस (MIPS-Million Instructions Per Second)
प्रश्न. ध्वनि के पुनरुत्थान (Resurgence of Sound) के लिए एक सी.डी. (CD-Compact Disc) आडियो प्लेयर में प्रयुक्त होता है ?
- लेजर बीम
प्रश्न. टैब की (Tab key) का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
- स्क्रीन में कर्सर को मूव करने तथा पैराग्राफ को इंडेंट करने के लिए
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
SSC GD 2023 Computer Questions in Hindi ( 2 ) किस कंपनी ने सर्वप्रथम माइक्रोप्रोसेसर का विकास किया था ? हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान की ऐसे ही बहुत सारी प्रश्न अलग-अलग पार्ट में उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो सके अगर आप इस बार एसएससी जीडी में फाइनल सिलेक्शन देना चाहते हैं तो इन प्रश्नों को रट लेना