Share With Friends

इस पोस्ट में हम 18 December 2023 Current Affairs in Hindi पढ़ेंगे अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है तो आपको पता होगा कि Daily Current Affairs पढ़ना कितना महत्वपूर्ण है और इसलिए आपके करंट अफेयर्स का कोई भी प्रश्न परीक्षा में ना छूटे इसके लिए हम Today Current Affairs Quiz / Questions and Answers आपके लिए लेकर आते हैं यहां से आप रोजाना करंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं

करंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जिसे आपको रोजाना पढ़ने की आवश्यकता होती है इसलिए हम आपके लिए केवल उन्हीं प्रश्नों को उपलब्ध करवाते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

18 December 2023 Current Affairs in Hindi

एस्टर मेडसिटी को भारत में ‘नंबर 1 इमर्जिंग हॉस्पिटल’ का दर्जा दिया गया

  • केरल के कोच्चि में एस्टर DM हेल्थकेयर की इकाई एस्टर मेडसिटी ने द वीक-हंसा रिसर्च 2023 में ‘बेस्ट मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल इमर्जिंग’ श्रेणी जीती।
  • यह अस्पताल विभिन्न सफल सर्जरी करने और महत्वपूर्ण चिकित्सा प्रक्रियाओं के संचालन के लिए जाना जाता है।
  • एस्टर मेडसिटी केरल का पहला JCI मान्यता प्राप्त मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बन गया है, और इसने ग्रीन OT प्रमाणन अर्जित किया है।

उमा शेखर, UNIDROIT की गवर्निंग काउंसिल के लिए चुनी गई पहली भारतीय महिला

  • उमा शेखर, पहली भारतीय महिला उम्मीदवार, ऐतिहासिक रूप से निजी कानून के एकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थान की गवर्निंग काउंसिल के लिए चुनी गईं।
  • 59 में से 45 मतदान अर्जित करके शेखर ने 2024 2028 के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर ली।
  • UNIDROIT, रोम में स्थित एक अंतरसरकारी संगठन, राज्यों के बीच निजी, विशेष रूप से वाणिज्यिक, कानून के आधुनिकीकरण और समन्वय पर ध्यान केंद्रित करता है।

विश्व बैंक की अंतर्राष्ट्रीय ऋण रिपोर्ट

  • रिपोर्ट में कहा गया है, विकासशील देशों ने 2022 में अपने बाहरी सार्वजनिक ऋण को चुकाने के लिए लगभग 500 बिलियन डॉलर खर्च किए
  • वैश्विक ब्याज दरों में वृद्धि के कारण ऋण-सेवा भुगतान 5% बढ़कर रिकॉर्ड $443.5 बिलियन हो गया; 2023-2024 में उनके 10% बढ़ने का अनुमान है।
  • 75 सबसे गरीब देश सबसे अधिक प्रभावित हैं, उनका ऋण भुगतान 2022 में रिकॉर्ड 88.9 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जिससे एक बड़े ऋण संकट का खतरा है।

“विभिन्न राज्यों में रसद सुगमता (LEADS) 2023” रिपोर्ट:

  • LEADS 2023 रिपोर्ट वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रकाशित की गई है।
  • उपलब्धियां: आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, असम, सिक्किम, त्रिपुरा, दिल्ली।
  • फास्ट मूवर्स: केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पुडुचेरी।
  • आकांक्षी: गोवा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम

करेंट अफेयर्स 18 दिसंबर 2023 प्रश्न एवं उत्तर 

प्रश्न 1. नीति आयोग और किसके बीच एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं ?

उत्तर  International Food Policy Research Institute (IFPRI)

प्रश्न 2 किसने ‘Made for India’ Crutrim AI को लांच किया है ?

उत्तर :- भाविश अग्रवाल 

प्रश्न 3 ईरान सरकार ने कितने देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा आवश्यकताओं को हटाने की घोषणा की है ?

उत्तर :- 33 देश

प्रश्न 4 एशियाई विकास बैंक ने 100 भारतीय शहरों में स्वच्छता में सुधार और अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने हेतु कितने मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं ?

उत्तर :- 200 मिलियन डॉलर

प्रश्न 5 Freedom of the City of London Award से कितने भारतीय बैंकरों को सम्मानित किया गया है ?

उत्तर :- 8 भारतीय बैंकरों को

प्रश्न 6 हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत का ई-रिटेल बाजार 2028 तक कितने अरब अमेरिकी डॉलर को पार करेगा ? 

उत्तर :- 160 अरब अमेरिकी डॉलर

प्रश्न 7 किसने ‘Autonomous Flying Wing Technology Demonstrator’ का उड़ान परीक्षण किया है ?

उत्तर :- डीआरडीओ 

प्रश्न 8 DGCA ने किस हवाई अड्डे के लिए ‘एयरोड्रम’ लाइसेंस जारी कर दिया है ?

उत्तर :- अयोध्या हवाई अड्डे के लिए

प्रश्न 9 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटलीकरण और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और किस देश के बीच एक MoU को मंजूरी दे दी है ?

उत्तर :- सऊदी अरब

प्रश्न 10 कैंसर के लिए एक्टोसाइट टैबलेट के लिए DAE और किसने साझेदारी की है ?

उत्तर :- IDRS Labs

प्रश्न 11 State Bank Of India ने बेस रेट में कितने Basis Points की बढ़ोतरी की है ?

उत्तर :- 15 Basis Points

प्रश्न 12 मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम में किस खिलाड़ी को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है ?

उत्तर :- हार्दिक पांड्या

प्रश्न 13 किसने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर :- जेवियर माइली

प्रश्न 14 Net Direct Tax Collection कितना प्रतिशत बढ़कर 10.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है ?

उत्तर :- 23.4 प्रतिशत

प्रश्न 15 अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में कौन-कौन शामिल हुए हैं ?

उत्तर :- विजय अमृतराज और लिएंडर पेस

आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं कि इस 18 December 2023 Current Affairs in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं