अगर आप SSC GD 2023 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अपने सिलेबस में देखा होगा कि कंप्यूटर के कम से कम पेपर में आएंगे और यहां से आपका एक प्रश्न भी गलत नहीं हो इसलिए इस पोस्ट में हम SSC GD 2023 Computer Questions in Hindi ( 1 ) उपलब्ध करवा रहे हैं इन प्रश्नों को अच्छे से रात लेना क्योंकि 100% कंप्यूटर के प्रश्न आपको हिंदी में से देखने को मिलेंगे
हम आपको ऐसे ही कंप्यूटर के लगभग 500 प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे जिसके लिए आपको अलग-अलग पार्ट में नए-नए प्रश्न देखने को मिलेंगे
SSC GD 2023 Computer Questions in Hindi ( 1 )
सर्वप्रथम कंप्यूटर का निर्माण चार्ल्स बैबेज ने किया था जिन्हें कंप्यूटर का जनक माना जाता है
प्रश्न. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर (Electronic Computer) का डिजाइन किसने विकसित किया था ?
- डॉ. एलन एम. टूरिंग
प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर ENIAC था जिसका विकास प्रेस्पर एकर्ट, जॉन विलियम मौक्ली द्वारा (1943-1946 ई.) के मध्य किया गया था।
प्रश्न. डिजिटल (Digital) शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क किसे कहते हैं ?
- इंटरनेट
कम्प्यूटर का मुख्य कार्य डाटा या सूचना का विश्लेषण (Analysis) करना, उसे प्रोसेस एवं संग्रहित (Store) करना है।
प्रश्न. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर कौन सा है ?
- फ्रंटियर (अमेरिका)
प्रश्न. जून, 2022 की टॉप-500 रिपोर्ट के अनसार, भारत के तीन सुपर कम्प्यूटर इसमें शामिल हैं ?
- परमसिद्धि AI ( 111वाँ स्थान), प्रत्युष (132वाँ स्थान) तथा मिहिर (249 वाँ स्थान)
प्रश्न. डेस्कटॉप छपाई के लिए किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है ?
- लेजर प्रिंटर
प्रश्न. कमान्ड्स को ले जाने की प्रक्रिया है ?
- एक्जीक्यूटिंग
प्रश्न. ब्लू-टूथ तकनीक का क्या कार्य है?
- उपकरणों के मध्य वायरलेस संचार
प्रश्न. Wi-MAX किससे संबंधित है ?
- संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology)
प्रश्न. विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System) का विकास किसके द्वारा किया गया था ?
- माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
प्रश्न. कम्प्यूटर की स्मृति (Memory) का मापन किस यंत्र से किया जाता है ?
- बिट्स के द्वारा
वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कार ब्रिटिश कम्प्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली द्वारा किया गया था।
प्रश्न. आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाने वाला उपकरण कौन सा है ?
- मॉडेम
प्रश्न. बेहतर शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को क्या कहा जाता है ?
- ई-सुशासन (E-Governance)
प्रश्न. वर्चुअल मेमोरी का आकार किस पर निर्भर करता है ?
- डिस्क स्पेस पर
प्रश्न. चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन तक रखा जा सकता है ?
- 30 दिन
प्रश्न. कम्प्यूटर का मस्तिष्क किसे कहते हैं ?
- सी.पी.यू (Central Processing Unit)
प्रश्न. कम्प्यूटर का मुख्य पटल (Main Board) किसे कहते हैं ?
- मदर बोर्ड को
प्रश्न. विद्या वाहिनी परियोजना (2002) किससे संबंधित है ?
- कम्प्यूटर शिक्षा से
प्रश्न. विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) मनाया जाता है ?
- 2 दिसंबर को
सी.पी.यू का मुख्य कार्य सूचना (Information) व निर्देशों (Instruction) को रीड, इंटरप्रेट तथा प्रोसेस करना है।
प्रश्न. भारत का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला कौन क्या है ?
- मलप्पुरम (केरल)
प्रश्न. साइबर लॉ की शब्दावली में DOs का अर्थ है ?
- डिनायल ऑफ सर्विस
प्रश्न. पहला इंटरनेट किस वर्ष अस्तित्व में आया था ?
- वर्ष 1968 में
माउस का प्रयोग ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) में स्टैंडर्ड पॉइंटिंग डिवाइस के रूप में किया जाता है।
प्रश्न. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करता है ?
- तंत्र के अनाधिकृत अभिगमन से
प्रश्न. वह हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को प्रोसेस कर अर्थपूर्ण सूचना में परिवर्तित करता है ?
- प्रोसेसर या सीपीयू
प्रश्न. कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियों को प्रदर्शित करता है ?
- बग
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है ?
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
प्रश्न. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) क्या है?
- सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली एक कम्पनी
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
SSC GD 2023 Computer Questions in Hindi ( 1 ) भारत का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला कौन सा है ? हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान की ऐसे ही बहुत सारी प्रश्न अलग-अलग पार्ट में उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो सके अगर आप इस बार एसएससी जीडी में फाइनल सिलेक्शन देना चाहते हैं तो इन प्रश्नों को रट लेना