Share With Friends

आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 14 ) : राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Geography Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान कृषि एवं पशुपालन के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं

 यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 14 ) : राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ?

27. निम्नलिखित में से किसको भारत में नकदी फसल माना जाता है।

(A) मक्का

(B) चना

(C) प्याज

(D) गेहूँ

उत्तर (A)

नकदी फसलों के अन्तर्गत उन व्यापारिक फसलों को सम्मिलित किया जाता है, जिन्हें किसानों द्वारा अपनी आय के लिए सीधे या अर्द्ध प्रसंस्कृत (Semi Processed) रूप में बाजारों में बेचा जाता हो। भारत में नकदी फसलों के अतंर्गत गन्ना, तम्बाकू, जूट, कपास, मक्का, मेस्टा, चाय, कॉफी तथा तिलहनी फसलों (सरसों, मूंगफली, अलसी आदि फसलें) को शामिल किया जाता है।

28. पूसा सिंधु गंगा एक प्रजाति है-

(A) गेहूँ की

(B) धान की

(C) मसूर की

(D) चना की

उत्तर (A)

पूसा सिंधु गंगा गेहूँ की एक प्रजाति है। इसके अतिरिक्त गेहूँ की अन्य प्रजातियाँ निम्नलिखित हैं- लर्मा रोजो 64A, सोनारा-64 राज 3077, कल्याण, सोना, अर्जुन, कुंदन, पूसा बसंत, पूसा बाहार, पूसा अमूल्य, पूसा वत्सला, पूसा किरण एवं पूसा गौतमी ।

29. काटो और जलाओ कृषि (Slash and Burn Agriculture) से तात्पर्य है-

(A) मिश्रित खेती को

(B) आलू की खेती की विधि को

(C) स्थानान्तरण खेती को 

(D) वनोन्मूलन की प्रक्रिया को

उत्तर (C)

स्थानांतरशील कृषि के अन्तर्गत वनों को जलाकर भूमि साफ करके, दो तीन वर्षों तक फसलें उगायी जाती हैं, फिर भूमि की उर्वरता नष्ट होने पर उसे छोड़ दिया जाता है। उत्तर पूर्वी भारत की अनेक जनजातियाँ इस प्रकार के कृषि कार्यों में व्यापक रूप से संलिप्त रहती हैं। स्थानीय स्तर पर इसे झूम खेती भी कहा जाता है।

30. निम्नलिखित में से कौन सी एक रोपण फसल नहीं है ?

(A) चाय

(B) कहवा (कॉफी)

(C) रबड़

(D) गन्ना

उत्तर (D)

बागती/बागानी / रोपण कृषि बड़े-बड़े बागानों के रूप में की जाने वाली कृषि है, जिसमें एक बार वृक्षों के बागान लगाने के पश्चात् कई वर्षों तक उनसे उत्पादन प्राप्त होता रहता है। इसके अन्तर्गत वाणिज्यिक फसलों का उत्पादन किया जाता है। चाय, कहवा, नारियल, रबड़, कोको, गर्म मसाले, केला आदि प्रमुख वाणिज्यिक फसलें हैं।

31. भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यान्नों का हिस्सा है ?

(A) 70% से अधिक

(B) 60 से 70% के मध्य

(C) 50 से 60% के मध्य

(D) 50% से कम

उत्तर (A)

भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में खाद्यान्नों के अंतर्गत शामिल क्षेत्रफल 70 प्रतिशत से अधिक है, जिसमें चावल, गेहूँ, चना, मटर आदि फसलें शामिल हैं। इसके अधिक उत्पादन लेने तथा कृषि क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए बंजर भूमि को खेती के उपयुक्त बनाया जा रहा है।

32. IR-20 और रत्ना दो प्रमुख किस्में हैं:

(A) गेहूँ की 

(B) बाजरा की

(C) ज्वार की

(D) धान की

उत्तर (D)

IR-20 और रत्ना चावल (धान) की प्रमुख किस्में हैं। पूर्वी भारत में तीन प्रकार के चावल की खेती होती है- अमन (शीतकालीन), ओस (शरदकालीन) तथा बोरो (ग्रीष्मकालीन ) ।

33. महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से कौन सी एक फसल श्वेत स्वर्ण hite Gold) के नाम से जानी जाती है?

(A) गेहूं

(B) मक्का 

(C) कपास

(D) गन्ना

उत्तर (C)

कपास एक नकदी फसल है, जिससे रुई तैयार की जाती है। महाराष्ट्र में इसे श्वेत स्वर्ण (White Gold) के नाम से जाना जाता है। कपास के उत्पादन के लिए काली मिट्टी सबसे उपयुक्त मिट्टी है। इसीलिए इस मिट्टी को कपासी मिट्टी के नाम से जाना जाता है। भारत में इस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार महाराष्ट्र में पाया जाता है।

34. राष्ट्रीय बागवानी परिषद् (बोर्ड) की स्थापना हुई थी-

(A) वर्ष 1976 में

(B) वर्ष 1987 में

(C) वर्ष 1984 में

(D) वर्ष 2002 में

उत्तर (C)

सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत राष्ट्रीय बागवानी | परिषद् (बोर्ड) की स्थापना वर्ष 1984 में एक स्वायत्त सोसाइटी के रूप में की गई थी। इसका मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित है।

35. फसल चक्र (Crop Rotation) को अपनाने से.

(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है।

(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है।

(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है।

(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है।

उत्तर (A)

भूमि की उर्वरा शक्ति को लंबी अवधि तक बनाये रखने के लिए क्रमिक रूप से फसल चक्र पद्धति को अपनाया जाता है। यह मृदा क्षरण को भी कम करने में सहायक है।

36. चाय का उत्पादन होता है

(A) पर्वत पर

(B) पठार पर

(C) पर्वतीय घाटी पर

(D) पहाड़ी ढाल पर

उत्तर (D)

चाय के लिए अच्छी जल निकास वाली ढालयुक्त भूमि की आवश्यकता होती है। चाय के उत्पादन लिए 150-200 सेमी वर्षा तथा 25° 30°C तापमान आवश्यक होता है। ऐसी परिस्थितियाँ प्राय: पहाड़ी ढालों पर पायी जाती हैं। दार्जिलिंग की पहाड़ियाँ इसके लिए आर्दश परिस्थितियों का निर्माण करती है।

37. दलहनी फसलों के उत्पादन हेतु कौन सा तत्व आवश्यक है?

(A) क्रोमियम

(B) कोबाल्ट 

(C) आयोडीन

(D) सोडियम

उत्तर (B)

राइजोबियम दलहनी फसलों की जड़ों में पाया जाने वाला बैक्टीरिया है। राइजोबियम द्वारा नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए आवश्यक तत्व कोबाल्ट है, जो विटामिन B, के संश्लेषण में सहायक होता है। यह प्रकाश संश्लेषण, वाष्पोत्सर्जन एवं पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक होता है।

38. रबड़ की फसल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन सत्य है / हैं?

(A) यह भूमध्यरेखीय फसल (Tropical Crop) है।

(B) इस फसल के लिए 50 सेमी. से कम वर्षा की आवश्यकता होती है।

(C) A और B दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (A)

रबड़ भूमध्यरेखीय क्षेत्र की फसल है, परन्तु विशेष परिस्थितियों में उष्ण और उपोष्ण क्षेत्रों में भी उगायी जाती है। भारत में केरल रबड़ (सम्पूर्ण उत्पादन का लगभग 90% ) राज्य है।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 14 ) : राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें