Share With Friends

अगर आप SSC GD 2023 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अपने सिलेबस में देखा होगा कि कंप्यूटर के कम से कम पेपर में आएंगे और यहां से आपका एक प्रश्न भी गलत नहीं हो इसलिए इस पोस्ट में हम SSC GD 2023 Computer Gk Questions in Hindi Part 3 उपलब्ध करवा रहे हैं इन प्रश्नों को अच्छे से रात लेना क्योंकि 100% कंप्यूटर के प्रश्न आपको हिंदी में से देखने को मिलेंगे

हम आपको ऐसे ही कंप्यूटर के लगभग 500 प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे जिसके लिए आपको  अलग-अलग पार्ट में नए-नए प्रश्न देखने को मिलेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

SSC GD 2023 Computer Gk Questions in Hindi Part 3

प्रश्न. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्ड से कौन सा पोर्ट जोड़ता है?

  • मीडी (MIDI-Musical Instrument Digital Interface)

वह बॉक्स, जिसमें कम्प्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं, सिस्टम यूनिट (System Unit) कहलाता है।

प्रश्न. कंट्रोल (Ctrl), शिफ्ट (Shift) तथा आल्ट (Alt) को कहते हैं ?

  • मोडिफायर की ( ModiFire Key)

प्रश्न. क्वर्टी (Qwerty) का प्रयोग किसके संदर्भ में किया जाता है ?

  • की-बोर्ड (Key Board)

प्रश्न. कर्सर (Cursor) को एक स्पेस दाँयी ओर खिसकाता है या शब्दों के मध्य रिक्त स्थान बनाता है ? 

  • स्पेस बार की

प्रश्न. प्रत्येक अक्षर के लिए शिफ्ट की (Shift key) का प्रयोग किए बिना सभी अक्षरों को कैपिटल बनाने के लिए किस की का प्रयोग किया जाता है ?

  • कैप्स लॉक की

प्रश्न. स्कैनर (Scanner) किसे स्कैन करता है ?

  • पिक्चर और टेक्स्ट दोनों को

प्रश्न. कौन सी इनपुट डिवाइस कम्प्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमेरिक डाटा एंटर करने के लिए सर्वाधिक सामान्य है ?

  • की-बोर्ड (Key Board)

प्रश्न. मदरबोर्ड के उपकरणों (Components) के मध्य सूचना के माध्यम से ट्रेवल करता है ?

  • बसेज (Buses)

प्रश्न. पर्सनल कम्प्यूटर के विकास का श्रेय किसे दिया जाता है ?

  • IBM (International Business Machines) को

स्कैनर वह इनपुट डिवाइस है, जो कम्प्यूटर के लिए किसी इमेज या डाक्यूमेंट को कैप्चर कर डिजिटल कोड में परिवर्तित करता तथा मेमोरी में संग्रह (Store) करता है।

प्रश्न. डेस्कटॉप छपाई में किस प्रकार के प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है ?

  • लेजर प्रिंटर

प्रश्न. डिजिटल कैमरा में प्रयोग होता है ?

  • फोटो डायोड

प्रश्न. ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस क्या क्लिक किया जाता है ?

  • राइट क्लिक

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

SSC GD 2023 Computer Gk Questions in Hindi Part 3 हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान की ऐसे ही बहुत सारी प्रश्न अलग-अलग पार्ट में उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो सके अगर आप इस बार एसएससी जीडी में फाइनल सिलेक्शन देना चाहते हैं तो इन प्रश्नों को रट लेना