हाल ही में राजस्थान सरकार में जनसम्मान वीडियो कांटेक्ट का शुभारंभ किया है अगर आप इसके विजेता बनते हैं तो ₹100000 तक का इनाम जीत सकते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हम आपको विस्तार से देने वाले हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई Rajasthan jan samman video contest kya hai ? और इसके लिए registration कैसे kare इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको देने वाले हैं
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना युवाओं के लिए इनाम जीतने का एक अच्छा अवसर प्रदान करती है इसलिए आप भी इसमें जरूर भाग ले इस मेगा कॉन्टेस्ट की अवधि प्रारंभ में 07 जुलाई 2023 से 06 अगस्त, 2023 तक (31 दिवस) इन 31 दिनों के दौरान, प्रत्येक तृतीय दिवस पर(10 जुलाई 2023 से प्रारंभ) 3 विजेताओं को चुना और घोषित किया जाएगा | और विजेता प्रत्येक तृतीय दिवस पर निर्णय कर घोषित कर दिया जाएगा |
Rajasthan jan samman video contest kya hai ? | जनसम्मान वीडियो कांटेक्ट क्या है ?
राजस्थान सरकार ने इस योजना के बारे में बताया है कि इसका उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई गई सरकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाना है इसलिए उन्होंने कहां है कि इसमें कोई भी दो सरकारी योजनाओं के बारे में आपको एक छोटा सा वीडियो ( 30 second – 120 second ) बनाना है और किसी भी दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #जनसममानजयराजस्थान के साथ वीडियो टैग करके अपलोड करना है
Rajasthan jan samman video contest Registration Process
- सबसे पहले राजस्थान सरकार की कोई भी तो सरकारी योजनाओं को चुने जिस पर आप वीडियो बनाना चाहते हैं
- एक अच्छे कंटेंट के साथ 3 सेकंड से 120 सेकंड तक का वीडियो बनाएं
- आप योजनाओं के बारे में अपने किसी म्यूजिक, डांस या स्क्रिप्ट में भी बता सकते हैं
- वीडियो पोस्ट करते समय Public जरूर करें ताकि सभी वह वीडियो देख सके
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए jansamman.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और अपना फॉर्म भरे
- आपको केवल एक वीडियो डालकर रुकना नहीं है कंटिन्यू वीडियो डालते रहना है
Rajasthan jan samman video contest Winner price
- पहला पुरस्कार है ₹1 लाख का नकद पुरस्कार
- दूसरा पुरस्कार: ₹ 50,000 का नकद पुरस्कार
- तीसरा पुरस्कार: ₹25,000 का नकद पुरस्कार
- हर दिन ₹1000 के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी घोषित किये जाएंगे
पुरस्कारों की घोषणा कहाँ होगी ?
- दैनिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा प्रत्येक तृतीय दिवस पर वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जाएगी।
विजेता को कैसे चुना जाएगा
- हमारी स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्येक प्रतियोगिता में भेजे गए हर वीडियो की जांच करेगी, उनका मूल्यांकन करेगी और उनमें से सर्वश्रेष्ठ को विजेता के रूप में चुनेगी।
- चरण 1 – सबसे पहले, हर वीडियो में यह जांच की जायेगी कि यह प्रतियोगिता के दिशानिर्देशों के अनुसार वैध है या नहीं।
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
ऐसी Rajasthan jan samman video contest kya hai ? रजिस्ट्रेशन कैसे करें नई नई अपडेट हम आपके लिए लेकर आते रहते हैं एवं साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम आपको विषय अनुसार निशुल्क नोट्स उपलब्ध कराते हैं इसलिए इस वेबसाइट को अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक जरूर शेयर करें