Share With Friends

अक्सर आपने सुना होगा कि धरती पर आकाशीय बिजली गिर जाती है और अगर कोई  व्यक्ति इसकी चपेट में आ जाता है तो निश्चित ही उसकी मृत्यु हो जाती है लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि आखिर Lightning Strike : आकाशीय बिजली क्यों गिरती है इसका क्या कारण है तो इस पोस्ट में हम आपको जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं

 Lightning :आकाशीय बिजली एक प्राकृतिक घटना है जिससे कोई भी गिरने से नहीं रोक सकता तो आइए जानते हैं आखिर यह क्यों गिरती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Lightning Strike : आकाशीय बिजली क्यों गिरती है

  • बादलों की संघटन (Cloud Formation) : बादल जब आकाश में बनते हैं, तो वे वायुमंडलीय गैसों की संघटन के कारण ऊपर उठते हैं। ये बादल गर्मी के वायुमंडलीय आपूर्ति के कारण ऊपर जा सकते हैं और वहां जमाव कर सकते हैं।
  • आवेगण (Updrafts) : बादलों के अंदर, वायुमंडल में होने वाले तेज हवाओं या आवेगण के कारण ऊपर की ओर चली जाती है। यह बिजली की प्राकृतिक उत्पत्ति का कारण हो सकता है।
  • एक्वाटोरियल विक्षेपण (Equatorial Discharge) : आकाशीय बिजली की गिरावट का कारण एक्वाटोरियल क्षेत्रों में आकारी आकार की एकदिवसीय बादलों के साथ अधिक हो सकता है, जिनमें गर्म हवाएं और ऊपर की ओर की दिशा में जाने वाली जलवायु मिलती है।

जब बादल में ऊर्जा की संघटन होती है, तो वहां विद्युत आवेश उत्पन्न होता है। जब विद्युत आवेश बड़े होता है, तो वह बिजली के रूप में जमता है और आकाश से भूमि की ओर गिरता है, जिससे हम आकाशीय बिजली की गिरावट देखते हैं। इस प्रक्रिया को आयनिक विद्युत आवेश कहा जाता है और यह बिजली के गिरने का मुख्य कारण होता है।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

उम्मीद करता हूं इस पोस्ट में हमने Lightning Strike : आकाशीय बिजली क्यों गिरती है के बारे में जो जानकारी दी है वह आपको अच्छी लगी होगी हम आपके लिए ऐसे ही नई नई जानकारियां एवं विभिन्न विषयों के नोट्स इसी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं