Share With Friends

सामान्य विज्ञान एक ऐसा विषय है जिस से संबंधित प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए आज हम आपको NCERT Class 11 Biology : कंकाल तंत्र नोट्स लेकर आए हैं जो सभी परीक्षाओं में आपको काम आएंगे ऐसे बहुत शायद ही आपको गूगल पर निशुल्क देखने को मिलेंगे हम आपके लिए ऐसे ही Bio Class 11 Ncert General Science विषय के के नोट्स टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते रहेंगे

सामान्य विज्ञान के जितने भी टॉपिक महत्वपूर्ण है उन सभी के नोट्स ऐसे ही इसी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे इसलिए अगर आपको यह नोट्स अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

NCERT Class 11 Biology : कंकाल तंत्र नोट्स

– यह उपास्थि तथा अस्थियों से मिलकर बना होता है।

उपास्थि (Cardilage) –

– यह मुलायम होता है क्योंकि इसमें केवल कैल्सियम फॉस्फेट पाया जाता है। यह नाक, कान, श्वासनली (ट्रेकिया) आदि में उपस्थित होते हैं।

अस्थि (Bone) –

– यह अत्यधिक कठोर होती है क्योंकि इसमें कैल्सियम फॉस्फेट के साथ कैल्सियम कार्बोनेट भी पाया जाता है।

Note –

– अस्थियाँ में ऑसीन प्रोटीन पाया जाता है जबकि उपस्थि में कॉण्ड्रिन प्रोटीन पाया जाता है।

– अस्थियों के अध्ययन को ऑस्टियोलॉजी तथा उपास्थियों के अध्ययन को कॉण्ड्रोलॉजी कहते हैं।

– मानव शरीर में हड्डियों की संख्या 206 होती है।

– मानव कंकाल को दो भागों में बाँटा गया है।

Skeletal system diagram

खोपड़ी (Skull)

– Skull (29) = Cranium (8) + चेहरे की अस्थियाँ (14) + Ear Ossicles (3+3) + Hyoid bone (1)

– Cranium कपालीय अस्थियों की संख्या 8 (frontal-1, parietal-2, temporal-2, sphenoid-1, ethmoid-1, occipital-1) होती है।

– करोटि (Skull) अस्थियों के दो समुच्च्य-कपालीय (cranial) और आननी (facial) से बना है।

कशेरूक दंड (Verteberal Column)

– हमारा कशेरूक दंड पृष्ठ भाग में स्थित 26 इकाइयों का बना होता है जिन्हें कशेरुक कहते है। यह कपाल के आधार से निकलता और धड़ भाग का मुख्य ढाँचा तैयार करता है। प्रत्येक कशेरुक के बीच का भाग खोखला (तंत्रकीय नाल) होता है। जिससे होकर मेरुरज्जू गुजरती है।

कशेरूक दंड (Verteberal Column)

– हमारा कशेरूक दंड पृष्ठ भाग में स्थित 26 इकाइयों का बना होता है जिन्हें कशेरुक कहते है। यह कपाल के आधार से निकलता और धड़ भाग का मुख्य ढाँचा तैयार करता है। प्रत्येक कशेरुक के बीच का भाग खोखला (तंत्रकीय नाल) होता है। जिससे होकर मेरुरज्जू गुजरती है।

– जिसमें Cervical (ग्रीवा कशेरुक) = 7

– Thrascic (वक्षीय कशेरुक) = 12

– Lumbers (नम्बर कशेरुक) = 5

– Saccral (कूल्हे कशेरुक) = 1

– Coccyx (पूछ) = 1

– कशेरुक दंड का सूत्र = C7 T12 L5 S1 Co1

नोट:-

– सबसे बड़ी व सबसे मजबूत कशेरूकी लम्बर कशेरुकी है।

नोट:-

– 7 Cervical कशेरुकियों की उपस्थिति स्तनधारियों का विशिष्ठ लक्षण है।

पसलियाँ (Ribs)

– पसलियों की 12 जोड़ी व संख्या 24 होती है।

– प्रथम 7 जोड़ी – वास्तविक पसलियाँ (True Ribs)

– 8वीं, 9वीं एवं 10वीं जोड़ी – आभासी पासलियाँ (False Ribs)

– 11वीं तथा 12वीं जोड़ी – प्लावी पसलियाँ (Floating Ribs)

उपांगीय कंकाल में पादों की संख्या 30 x 4 = 120 की अस्थियाँ तथा मेखला 6 बनाती है।

1. अंश मेखला (Pectoral girdle)/कंधा – 2 bones (स्केपूला, क्लेविकल)

– हाथो की संख्या – (30 + 30)

– ह्यूमरस (1)

– अल्ना (1)

– कार्पल्स (कलाई) = 8

– मेटाकार्पल्स (हथेली) = 5

– फैलेंजेज (अंगुलियाँ) = 14

2.  श्रोणि मेखला (Pelvic girdle)

– कूल्हा/Hip = 1 (Coxal bone)

– पैरो की अस्थियाँ/पश्च पाद (30+30)

– फीमर (1)

– टिबिया (1)

– टार्सल्स एडी (7)

– मेटाटार्पल्स (7)

– फैंलेंजेज (अंगुलियाँ) (14)

नोट:-

– कार्पल्स (कलाई) में आठ अस्थियाँ जबकि टार्सल्स (एडी) में सात अस्थियाँ उपस्थित होती है।

– मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी – फीमर (जाँघ)

– मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि मध्य कर्ण स्टेपीज में उपस्थित होती है।

नोट:-

– संधियों का अध्ययन Arthrology कहलाता है।

अस्थियों के रोग

गाऊट

– इस अवस्था में अस्थियों के मध्य Uric acid (यूरिक अम्ल) के क्रिस्टल जमा होने के कारण शोध/सूजन उत्पन्न होती है।

ऑस्टियोपोरेसिस

– यह उम्र सम्बन्धित विकार है जिसमें अस्थि के पदार्थों में कमी से अस्थि भंग की प्रबल सम्भावना है और उनमें अस्थियों का घनत्व कम हो जाता है। यह सामान्यत महिलाओं में देखा जाता है। इसका प्रमुख कारण एस्ट्रोजन के स्तर में कमी।

टिटेनी

– रूधिर अथवा काय द्रव में कैल्सियम की कमी के कारण पेशियों में उत्पन्न असामान्य संकुचन।

गठिया (Arthritis)

– जोड/संधि में शोध/प्रदाह उत्पन्न

मस्कुलर डिस्ट्रोफी

– यह एक x- सहलग्न आनुवंशिक रोग है जिसमें पेशिया में कमजोरी व अपघटन को देखा जाता है।

मिस्थिनिया ग्रेविस

– यह एक स्व प्रतिरक्षा रोग है जो तंत्रिका पेशी संधि को प्रभावित करता है शरीर की Antibody (प्रतिरक्षक) Acetycholine ग्राही को नष्ट कर देती है। इस कारण पेशियों में थकान, कमजोरी तथा Paralysis (कंकाली पेशियों का पक्षाघात) हो जाता है।

Download Complete Notes PDF….

Click & Download Pdf

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए NCERT Class 11 Biology : कंकाल तंत्र नोट्स ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें