आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 4 ) : किस वृक्ष को जंगल की आग कहा जाता है ? ऐसे प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान जलवायु, मृदा एवं प्राकृतिक वनस्पति के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं
यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 4 ) : किस वृक्ष को जंगल की आग कहा जाता है ?
प्रश्न. मुंबई में पुणे की अपेक्षा अधिक वर्षा होती है इसका क्या कारण है ?
– पुणे तथा नागपुर पश्चिमी घाट के पूर्वी भाग में पवनाभिमुखी ढाल पर वृष्टि छाया प्रदेश में स्थित है ईस क्षेत्र की ऊंची ऊंची पर्वत चोटियों के कारण मानसूनी हवाएं इन क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाती है
प्रश्न. भारत की जलवायु पर किसका प्रभाव नहीं पड़ता है ?
– भारतीय प्रायद्वीप हिंद महासागर में अवस्थित है जिस पर मानसून और भूमध्य रेखा का प्रभाव पड़ता है जबकि गल्फ स्ट्रीम महासागरीय धारा का प्रभाव नहीं पड़ता है
प्रश्न. वर्ष में 50 सेंटीमीटर से कम वर्षा वाला क्षेत्र कौन सा है ?
– भारत में 50 सेंटीमीटर से कम वर्षा वाले क्षेत्र पश्चिम राजस्थान,पश्चिम गुजरात,दक्षिणी आंध्र प्रदेश,कर्नाटक पठार,तमिलनाडु,हरियाणा ,पंजाब और जम्मू कश्मीर है
प्रश्न. दक्षिण पश्चिम मानसून कब तक पूरे देश में सक्रिय हो जाता है ?
– दक्षिण पश्चिम मानसून पोने 1 जून तक केरल तट पर तथा 10 से 15 जून तक मुंबई एवं में कोलकाता पहुंच जाती है इस प्रकार 15 जुलाई तक यह संपूर्ण भारतीय उपमहाद्वीप में सक्रिय हो जाती है
प्रश्न. भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र कौन से हैं ?
– भारत में शीत ऋतु अर्थात अक्टूबर नवंबर में उत्तरी पूर्वी मानसून से तमिलनाडु तट पर वर्षा होती हैजो सागर तट से आंतरिक भागों की ओर घटती जाती हैइसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिमी भारत ( पंजाब व हरियाणा ) में भी पश्चिमी विक्षोभ से वर्षा प्राप्त होती है
प्रश्न. भारतीय मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण निर्मित हुई है ?
– भारत में रेगुर मिट्टियाँ का निर्माण बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण हुआ है इसे काली मिट्टी, कपासी मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है
प्रश्न. भारत में किस प्रकार का वन सर्वाधिक वृहद क्षेत्र मेंपाया जाता है ?
- उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
– उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन भारत में सर्वाधिक वृहद क्षेत्र में विस्तृत है सागौन तथा साल इन वनों के महत्वपूर्ण वृक्ष है उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती वन दूसरा सर्वाधिक क्षेत्र में विस्तार वाला वन है
प्रश्न. किस अवधि के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार उष्णकटिबंधीय चक्रवात आते रहते हैं ?
– उसमें कटिबंधीय चक्रवात कर्क रेखा एवं मकर रेखा के बीच उत्पन्न होने वाले चक्रवात हैं जो भारत में प्रायः लौट एवं मानसून से अक्टूबर नवंबर महीना के दौरान बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न होते हैं इस चक्रवात से उड़ीसा आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु आदि राज्य प्रभावित होते हैं
प्रश्न. कौन सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है ?
– चाय एक उष्ण एवं कुपोषण कटिबंधीय पौधा है इसके उत्पादन के लिए 25 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान तथा 200 से 250 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा आवश्यक है दार्जिलिंग एवं नीलगिरी की पहाड़ियां अपने चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है
प्रश्न. किस वृक्ष को जंगल की आग कहा जाता है ?
– पलाश नामक वृक्ष के लाल रंग के आकर्षक फूलों के कारण इसे जंगल की आग भी कहा जाता है पलाश के फूल को उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प घोषित किया गया है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 4 ) : किस वृक्ष को जंगल की आग कहा जाता है ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें