Share With Friends

इस पोस्ट में हम मूल अधिकार ( Fundamental Rights ) से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को उत्तर सहित पढ़ेंगे यह टॉपिक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अगर आप इन प्रश्नों को याद कर लेते हैं तो निश्चित ही यहां से कोई ना कोई प्रश्न आगामी परीक्षा में देखने को मिल सकता है नोटिस के साथ-साथ आपको इनसे बनने वाले प्रश्नों को भी जरूर याद करना चाहिए 

यह प्रश्न NCERT पर आधारित है इसलिए एक बार इन्हे पढ़कर जरूर याद कर लेवें 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian Polity Fundamental Rights Questions

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस भाग के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?

  • भाग-3 (अनु. 12 से 35 )

प्रश्न. संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति किसे प्रदान की गई है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

भारतीय संविधान का अनुच्छेद-13 संवैधानिक प्रावधानों को संसद तथा राज्य विधान मण्डलों द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है।

प्रश्न. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का मुख्य उद्देश्य किसके सन्दर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है ?

  • मौलिक अधिकारों के

प्रश्न. भारतीय संविधान में समानता के अधिकार का विस्तार किन अनुच्छेदों में है ?

  • अनुच्छेद-14 से 18 तक

प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता के अधिकार (Right to Equality) से सम्बंधित है ?

  • अनुच्छेद-14

जन्म, लिंग, मूलवंश, जाति, धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे समानता के अधिकार के अधीन वर्गीकृत किया गया है।

प्रश्न. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त समाजवाद शब्द को किस अनुच्छेदों के साथ समग्रता में रख कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है ?

  • अनुच्छेद 14 तथा 16

प्रश्न. भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन सा एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की गारण्टी प्रदान करता है ? 

  • अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2)

केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त मूल अधिकार

1. धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म-स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (अनुच्छेद-15 )।

2. लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता ( अनुच्छेद-16)।

3. वाक् एवं अभिव्यक्ति, शान्तिपूर्ण एवं शस्त्ररहित सम्मेलन करने, संघ एवं सरकारी समिति बनाने, भारत के राज्य क्षेत्र में अबाधसंचरण एवं बसने तथा व्यापार करने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद-19)।

4. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण (अनुच्छेद-29)।

5. शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार, (अनुच्छेद-30)।

भारतीयों एवं विदेशी नागरिकों को प्राप्त मूल अधिकार

1. विधि के समक्ष समता और विधियों का समान संरक्षण, (अनुच्छेद-14)

2. अपराधों के लिए दोष-सिद्धि के सम्बंध में संरक्षण, (अनुच्छेद-20)

3. जीवन का अधिकार, (अनुच्छेद-21)

4. शिक्षा का अधिकार, ( अनुच्छेद-21A )

5. कुछ दशाओं में गिरफ्तारी एवं निरोध से संरक्षण, ( अनुच्छेद-22)।

6. शोषण के विरुद्ध अधिकार, ( अनुच्छेद-23, 24 )

7. धर्म एवं संस्कृति की स्वतंत्रता का अधिकार, ( अनुच्छेद-25, 26, 27,28)

प्रश्न. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता (Untouchability) का उन्मूलन किया गया है ?

  • अनुच्छेद-17

संविधान में अस्पृश्यता परिभाषित नहीं है, अस्पृश्यता निवारण अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत अस्पृश्यता को बढ़ावा देना एक दण्डनीय अपराध है।

प्रश्न. अनुच्छेद-18 का सम्बंध किससे है ? 

  • उपाधियों के अन्त से

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Speech and Expression) के मूल अधिकार का प्रावधान किया गया है ?

  • अनुच्छेद 19 में

प्रश्न. भारत के संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता (Freedom of Press) का प्रत्यक्ष प्रावधान नहीं है, परन्तु यह स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में अंतर्निहित है।

  • अनुच्छेद 19 (A) में

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप Indian Polity Questions ( मूल अधिकार ) Fundamental Rights ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं