Share With Friends

Indian Geography Questions : अगर आप भारतीय राजव्यवस्था विषय पढ़ रहे हैं तो उसमें आप संघ एवं राज्य क्षेत्र से संबंधित एक टॉपिक पढ़ेंगे आज इस पोस्ट में हम आपको किसी के संबंध में बनने वाले वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि पढ़ने के साथ-साथ आपकी प्रैक्टिस भी हो सके

इसलिए अगर आप इस टॉपिक को अच्छे से क्लियर करना चाहते हैं तो नोट्स के साथ इन प्रश्नों को भी जरूर पढ़ें क्योंकि आगामी परीक्षाओं के लिए यहां से प्रश्न पूछे जा सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian Geography Questions ( संघ एवं राज्य क्षेत्र ) in Hindi

अनुच्छेद-1(3) भारत के राज्य क्षेत्र में निम्नलिखित क्षेत्र शामिल होंगे –

– राज्यों के राज्यक्षेत्र

– संघ राज्य क्षेत्र

– ऐसे अन्य राज्य क्षेत्र जो अर्जित किए जाएँ

प्रश्न. भारतीय संघ के अंतर्गत किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

  • संसद को

प्रश्न. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार, भारत होगा –

  • राज्यों का संघ

प्रश्न. भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं ?

  • 28 राज्य एवं 8 संघीय प्रदेश ( जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भी सम्मिलित है )

प्रश्न. लोकसभा में केंद्रशासित प्रदेशों के लिए अधिकतम कितनी सीटें आरक्षित हैं ?

  • 20

प्रश्न. दो पृथक केन्द्र शासित प्रदेशों के रूप में जम्मू-कश्मीर का विभाजन कब किया गया ?

  • 31 अक्टूबर, 2019

प्रश्न. नए राज्य के गठन की शक्ति किसे प्राप्त है।

  • संसद को

प्रश्न. राज्यों के पुनर्गठन से सम्बंधित फजल अली आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?

  • वर्ष 1953 में

प्रश्न. भाषाई आधार (Lingustic Basis) पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन किया गया था ?

  • आंध्र प्रदेश

प्रश्न. राज्य पुनर्गठन आयोग (State Reorganization Commission) ने 1 नवम्बर, 1956 को कितने राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश बनाए थे?

  • 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य

प्रश्न. सिक्किम भारत का एक पूर्ण राज्य किस वर्ष बनाया गया था ?

  • 36वें संविधान संशोधन के अंतर्गत वर्ष 1975 में

प्रश्न. भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों का प्रशासन किस के द्वारा किया जाता है ?

  • राष्ट्रपति द्वारा

जूनागढ़ रियासत को जनमत संग्रह के आधार पर तथा हैदराबाद रियासत को सैन्य कार्यवाही के द्वारा भारत में शामिल किया गया था। जम्मू-कश्मीर रियासत के शासक (हरिसिंह) ने पाकिस्तानी सेना एवं कबायलियों के आक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भारत के साथ विलय-पत्र पर हस्ताक्षर करके कश्मीर को भारत में सम्मिलित किया था।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप Indian Geography Questions ( संघ एवं राज्य क्षेत्र ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं