NCERT कक्षा 6 से 12 तक के प्रैक्टिस सेट

Share With Friends

Ncert 6th – 12th Objective Questions Practice Set in Hindi : इस पोस्ट में हम आपको NCERT कक्षा 6 से 12 तक के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें आपको NCERT के लगभग सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर एवं व्याख्या सहित पढ़ने के लिए मिलेंगे | यह संपूर्ण बुक NCERT पर आधारित है तो केवल हिंदी भाषा में उपलब्ध है 

अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और NCERT से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो आप इसे डाउनलोड करके जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें ऐसे प्रश्नों को शामिल किया गया है जो बहुत बार पिछली परीक्षा में पूछे भी जा चुके हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ncert 6th – 12th Objective Questions With Answers

1. कत्थक नृत्य भारत के किस भाग से संबंधित है ?

(A) उत्तर भारत

(B) दक्षिण भारत

(C) पश्चिम भारत

(D) पूर्वी भारत

  • कत्थक शब्द ‘कथा’ शब्द से निकला है, जिसका प्रयोग संस्कृत तथा अन्य भाषाओं में कहानी के लिए किया जाता है।
  • यह नृत्य शैली उत्तर भारत के अनेक भागों से जुड़ी है।
  • कत्थक मूल रूप से उत्तर भारत के मंदिरों में कथा यानी कहानी सुनाने वालों की एक जाति थी।
  • ये कथाकार अपने हाव-भाव तथा संगीत से अपने कथावाचन को अलंकृत किया करते थे। पंद्रहवीं तथा सोलहवीं शताब्दियों में भक्ति आंदोलन के प्रसार के साथ कत्थक एक विशिष्ट नृत्य शैली का रूप धारण करने लगा।

2. मेसोलिथिक (Mesolithic) या मध्य पाषाण युग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i) इस समय पत्थर के औजार को ‘माइक्रोलिथ’ कहा जाता था। (ii) पत्थर के औजार आकार में बड़े थे।

(iii) इस समय पुराने किस्म के औजार अनुपस्थित थे।

नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प चुनें:

(A) केवल i और iii

(B) केवल ii और iii

(C) केवल i

(D) उपर्युक्त सभी

  • लगभग 12,000 वर्ष पहले से लेकर 10,000 वर्ष पहले तक के काल को मेसोलिथिक (मध्य प्रस्तर) कहा जाता है।
  • इस अवधि के दौरान पाये जाने वाले पत्थर के औजार सामान्य रूप से छोटे हैं, और इन्हें माइक्रोलिथ कहा जाता है।
  • माइक्रोलिथ संभवतः आरी और हँसिया जैसे उपकरण बनाने के लिए हड्डी या लकड़ी के हैंडल पर लगाए गए सूक्ष्म पत्थर थे। इस समय तक पुराने किस्म के औजार भी उपयोग में आते थे।

3.’बसोहली’ शैली किस राज्य से संबंधित है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

  • सत्रहवीं शताब्दी के बाद वाले वर्षों में, हिमाचल क्षेत्र में लघुचित्रकला की एक साहसपूर्ण एवं भावप्रवणली का विकास हो गया, जिसे ‘बसोहली’ शैली कहा जाता है।

4. समंजरी के रचना किसने की ?

(A) शंकर दयाल शर्मा

(B) विष्णु शर्मा

(C) भानुदत्त

(D) तुलसीदास

4. (C) भानुदत्त

  • हिमाचल में लघुचित्रकला की जो सबसे लोकप्रिय पुस्तक चित्रित की गई वह थी – भानुदत्त की रसमंजरी ।
  • यह क्षेत्रीय लघुचित्रकला की विशिष्ट शैली को दर्शाता है।

5. बृहद्धर्म पुराण के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

(i) इसकी रचना बंगाल में की गई।

(ii) इसमें ब्राह्मणों को कुछ विशिष्ट प्रकार की मछलियाँ खाने की अनुमती दी गई।

सत्य कथन का चयन करें।

(A) केवल (i)

(B) केवल (ii)

(C) (i) और (ii) दोनों

(D) ना (i) और ना (ii)

5. (C) (i) और (ii) दोनों

  • बृहद्धर्म पुराण, जो बंगाल में रचित तेरहवीं शताब्दी का संस्कृत ग्रंथ हैं।
  • इसने स्थानीय बंगाली संस्कृति के तहत वहां के ब्राह्मणों को कुछ खास किस्मों की मछली खाने की अनुमति दे दी।

बिल्कुल ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपको व्याख्या सहित इस पीडीएफ में देखने को मिलेंगे इसे आप नीचे दिए गए लिंक से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं

PDF Details

Pages349
Size142 MB
LanguageHindi

Download PDF Link

Click & Download Pdf

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस NCERT कक्षा 6 से 12 तक के प्रैक्टिस सेट पोस्ट में हमने जो Pdf  आपको उपलब्ध करवाई है आपने उसे ऊपर दिए गए बटन के माध्यम से डाउनलोड कर लिया होगा अगर आप फ्री स्टडी मैटेरियल चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर रोजाना जरुर विजिट करते हैं

1 thought on “NCERT कक्षा 6 से 12 तक के प्रैक्टिस सेट”

Leave a Comment