Ncert Based : भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Ncert Based : भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर सहित लेकर आए हैं ताकि आप इन प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके यह प्रश्न NCERT बुक से तैयार किए गए हैं भारत का विभाजन आपको आधुनिक भारत का इतिहास में पढ़ने के लिए मिलता है और इसके नोट्स  भी हमने इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवा रखे हैं

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इतिहास के इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें एवं अच्छे से याद करने हो सकता है आगामी परीक्षाओं में यहां से कोई ना कोई प्रश्न पूछ लिया जाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ncert Based : भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता

प्रश्न. 20 फरवरी, 1947 को किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री द्वारा जून, 1948 से पहले भारत छोड़ने की घोषणा की गई ?

  • क्लीमेंट एटली

प्रश्न. क्लीमेंट एटली ने लॉर्ड वेवेल के स्थान पर किसे वायसराय नियुक्त किया ?

  • लॉर्ड माउंटबेटन

प्रश्न. माउंटबेटन द्वारा विभाजन के साथ सत्ता हस्तांतरण के लिए योजना कब प्रस्तुत की गई ?

  • 3 जून, 1947 को

प्रश्न. किस योजना को 3 जून योजना के नाम से भी जाना जाता है ?

  • माउंटबेटन योजना

माउंटबेटन योजना के प्रमुख प्रावधान

– पंजाब और बंगाल में हिंदू-मुसलमान बहुसंख्यक जिलों के प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों की अलग बैठक बुलायी जाए उनके प्रतिनिधियों को यह निश्चय करना था कि प्रांत का विभाजन हो अथवा नहीं।

– विभाजन होने की दशा में दो डोमिनियनों (भारत-पाकिस्तान) तथा दो संविधान सभाओं का निर्माण किया जाएगा।

– उत्तर-पश्चिमी सीमांत प्रांत तथा असम के सिलहट जिले में, जनमत संग्रह द्वारा यह पता लगाया जाएगा कि, वे भारत के किस भाग के साथ रहना चाहते हैं।

– विभाजन के गतिरोध को दूर करने के लिये एक सीमा आयोग (Boundary Commission) का गठन किया जाएगा।

प्रश्न. भारत विभाजन के संदर्भ में वर्ष 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी ? 

  • सिरिल रेडक्लिफ

प्रश्न. कांग्रेस के किस अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था ?

  • दिल्ली अधिवेशन

प्रश्न. भारत का विभाजन स्वीकार किये जाने के समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

  • जे. बी. कृपलानी

प्रश्न. वह कौन राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता था, जिसने विभाजन को कभी स्वीकार नहीं किया ? 

  • खान अब्दुल गफ्फार खान

माउंटबेटन ने भारत की आजादी के लिए डिकी बर्ड प्लान तैयार किया था. जिसे नेहरू ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि यह योजना भारत के बाल्कनीकरण को आमंत्रित करेगी। इसलिए इस योजना को बाल्कन प्लान भी कहा जाता है।

प्रश्न. ब्रिटिश संसद द्वारा 18 जुलाई, 1947 को किस नाम से माउंटबेटन योजना को स्वीकृति प्रदान की गई ?

  • भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम-1947 के प्रमुख प्रावधान

– 15 अगस्त, 1947 से भारत को, भारत और पाकिस्तान नामक दो भागों में बाँट दिया जाएगा।

– प्रत्येक अधिराज्य (Dominion) में एक गवर्नर जनरल होगा जिसकी नियुक्ति इंग्लैंड का सम्राट करेगा।

– नए संविधान का निर्माण होने तक दोनों राज्यों का प्रशासन भारत शासन अधिनियम, 1935 के अनुसार चलाया जाएगा।

– भारतीय रजवाड़ों को स्वतंत्र रहने का विकल्प नहीं दिया जा सकता। उन्हें या तो भारत में रहना होगा या पाकिस्तान में।

प्रश्न. भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

  • जे. बी. कृपलानी

प्रश्न. भारत का अंतिम वायसराय कौन था ? 

  • लॉर्ड माउंटबेटन

प्रश्न. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

  • लॉर्ड माउंटबेटन

प्रश्न. स्वतंत्र भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?

  • सी. राजगोपालाचारी

प्रश्न. कांग्रेस के किस प्रमुख नेता ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भाग नहीं लिया था ?

  • महात्मा गांधी

प्रश्न. 15 अगस्त, 1947 की मध्यरात्रि में केन्द्रीय असेम्बली में जन-गण-मन तथा इकबाल द्वारा रचित सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा किसके द्वारा गाया गया ?

  • एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी

प्रश्न. प्रथम बार भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की गई थी ?

  • गवर्नर जनरल के द्वारा

प्रश्न. पाकिस्तान का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

  • मोहम्मद अली जिन्ना

प्रश्न. भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से कब लागू किया गया ?

  • 26 जनवरी, 1950

प्रश्न. भारत की स्वतंत्रता के पश्चात् लोकसभा का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया ?

  • जी. वी. मावलंकर

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करते हैं इस NCERT Based : भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर आपने पढ़ लिए होंगे और आगामी परीक्षा के लिए याद जरूर कर लें हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप घर बैठे तैयारी कर सकें 

1 thought on “Ncert Based : भारत का विभाजन एवं स्वतंत्रता से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर”

Leave a Comment