योगा इंस्ट्रक्टर एवं Data Entry के पदों पर निकली भर्ती : हाल ही में जिला आयुष समिति हिसार द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं योग इंस्ट्रक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए विद्यार्थी ऑफलाइन माध्यम से 7 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं रिक्त पदों पर इस भर्ती के लिए अनुबंध आधार पर आवेदन मांगे गए हैं अगर आप 12वीं पास / स्नातक या डिप्लोमा पास है तो इस भर्ती के लिए आप जरूर आवेदन करें
ऑफलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह इस भर्ती से संबंधित नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को एक बार अच्छे से पढ़ ले
योगा इंस्ट्रक्टर एवं Data Entry के पदों पर निकली भर्ती
पद | पद का नाम | आयु | वेतनमान |
41 | योगा इंस्ट्रक्टर पार्ट टाइम | 18 से 42 वर्ष | 8000 मासिक |
01 | डाटा एंट्री ऑपरेटर | 18 से 42 वर्ष | 18500 मासिक |
योग्यता –
- बारहवीं पास तथा योगा वैलनेस इंस्ट्रक्टर कोर्स पास हो।
- बीसीए, बीबीए, बीएससी-आईटी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन स्नातक, आईटी स्नातक, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन स्नातक, बीटेक कम्प्यूटर, बीटेक आईटी या किसी भी विषय से स्नातक व एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रमाण पत्र। आवेदक को कम्प्यूटर पर कार्य का कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो तथा अंग्रेजी टाईप में 30 शब्द व हिन्दी टाईप में 25 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ आवेदक को एम. एस. आफिस, एम. एस. वर्ड, एम. एस. पावर प्वाइंट, एम. एस. एक्सेल तथा एम.एस.एक्सेस पर कार्य का ज्ञान हो। दसवीं में हिन्दी या संस्कृत विषय होना चाहिये।
आयु सीमा
आयु की गणना 07 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क – निःशुल्क भर्ती
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 07.03.2024 तक या उससे पहले District Ayurvedic Office, Urban Health Center, Poly Clinic Building, Sec 14, Hisar125001 [Haryana] के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित व्यक्तिगत रूप से अथवा केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (शैक्षिक या अन्य प्रमाण पत्र )
ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)
घ) आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।
ड) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रति तथा कार्य अनुभव के समय की वेतन स्लिप व बैंक स्टेटमेंट जिसमें मासिक वेतन दर्शाया गया हो।
छ) दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ
ज) अन्य कोई प्रमाण पत्र, जो आवेदक की योग्यता दर्शाए ।
अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश
1. आवेदन वाले लिफाफे पर पद का नाम व कैटेगरी अवश्य लिखें।
2. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।
3. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग न करें।
4. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
5. उक्त पद अनुबन्ध व अस्थाई आधार पर भरे जाएगा।
6. लिखित परीक्षा व टाईप परीक्षा दिनांक 10 मार्च को प्रातः 10.00 बजे आई.टी.आई, तोशाम रोड़, हिसार के पते पर आयोजित की जाएगी तथा साक्षात्कार दिनांक 11 मार्च को प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर, द्वितीय तल, मिनी सचिवालय, हिसार में आयोजित किया जाएगा।
7. पद संविदा आधार पर 31 मार्च 2024 तक के लिये भरा जाना प्रस्तावित है।
8. परीक्षा के लिये चयनित आवेदकों के नाम की सूची वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी। आवेदक परीक्षा में आने से पूर्व वेबसाईट https://hisar.gov.in पर अपलोड की गई सूचना को अवश्य चैक कर लेवें।
अधिक जानकारी के लिये 28 फरवरी का दि ट्रिब्यून देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |