Share With Friends

अगर आप 10वीं पास है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि केंद्रीय कुक्कुट विकास संगठन चंडीगढ़ द्वारा मत्स्य पालन , पशुपालन और डेयरी मंत्रालय , पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा 10th पास के लिए अटेंडेंट के पदों पर निकाली गई है जिसके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं अगर आप यह नौकरी करना चाहते हैं तो जल्दी से आवेदन कर दें क्योंकि यह भर्ती ऑफलाइन आधार पर होने जा रही है

इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2024 से पहले इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन जरूर करें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

10th पास के लिए अटेंडेंट के पदों पर निकली भर्ती

पद का नाम – कुक्कुट परिचारक

कुल पद – 8 

योग्यता – 10वीं पास

आयु – 18 से 27 वर्ष

आयु सीमा

आयु की गणना अन्तिम तिथि के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उपरी आयु में भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन पत्र 

आवेदन पत्र अपने गांव/शहर के फार्म विक्रेत/ CSC/E-mitra से प्राप्त करें या विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड करें।

आवेदन शुल्क 

उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिये कोई शुल्क देय नहीं है।

आरक्षण –  UR-03, OBC-03, SC-01, PwD-01

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता

भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 30.04.2024 तक या उससे पहले Director, Central Poultry Development Organization [[NR], Industrial Area, Phase I, Chandigarh 160002 के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पंहुच जाये।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।

क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)

ख) जन्म तिथि हेतु दसवीं का या अन्य प्रमाण पत्र

ग) जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (आरक्षित वर्ग के आवेदकों हेतु)

घ) 1 स्वयं का पूरा डाक पता लिखा लिफाफा

ड) आधार कार्ड या अन्य किसी भी आई.डी. प्रूफ की प्रतिलिपि ।

च) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।

(झ) अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि सरकारी सेवारत हो तो)

अन्य सामान्य शर्ते व निर्देश

1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of Poultry Attendant, Category……..अवश्य लिखें।

2. आवेदन के सभी कालम हिन्दी या अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।

3. आवेदन के सभी कालम उचित प्रकार से स्पष्ट अक्षरों में भरें जो कालम आवेदक से सम्बन्धित नहीं हैं उनमें लागू नहीं (N.A.) लिखें।

4. इस निर्देश को अपने पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।

5. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग न करें।

6. आवेदक को कम से कम पोल्ट्री फार्मिंग कार्य का 6 माह का अनुभव हो।

7. केवल शार्टलिस्टिंग आवेदकों को ही काल लैटर जारी किया जाएगा।

8. लिखित परीक्षा तथा कौशल परीक्षा में अपने जोखिम व खर्चे पर शामिल होना होगा। किसी भी आवेदक को कोई टीए / डीए नहीं दिया जाएगा।

9.  भर्ती के सम्बन्ध में सभी अधिकार विभाग के पास सुरक्षित हैं। आवेदक आवेदन करने से पूर्व विभागीय विज्ञप्ति की जांच आवश्यक रूप से कर लेवें।

अधिक जानकारी के लिये 02 मार्च का रोजगार समाचार देखें किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। यद्यपि निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही सही समझा जाए यह विज्ञति केवल आवेदकों के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here