Share With Friends

Guwahati Railway Vacancy : अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्रंटियर रेलवे गुवाहाटी द्वारा ग्रुप सी के पदों पर हाल ही में ऑफलाइन भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसमें गुड्स गार्ड , सीनियर क्लर्क एवं सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर यह भर्ती होनी है अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार हैं तो जल्दी से अपने दस्तावेज दिए गए पते पर पोस्ट के माध्यम से भेज देवे 

रेलवे द्वारा इस भर्ती के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट पोस्ट के माध्यम से भेजने होंगे बहुत सारे विद्यार्थियों को ऑफलाइन भर्तियों के बारे में पता नहीं होता इसलिए आपके पास यह मौका है और जल्दी से इसके लिए जरूर आवेदन करें  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गुवाहाटी रेल्वे में ग्रुप सी के पदों पर निकली भर्ती 

Guwahati Railway Vacancy : पद का नाम 

गुड्स गार्ड , सीनियर क्लर्क व अन्य

सहायक स्टेशन मास्टर

अंतिम तिथि – 2 मार्च 2024 

आयु 

अगर आपकी उम्र 1 जुलाई 2024 तक 18 वर्ष होती है या 25 वर्ष से अधिक नहीं होती है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं अर्थात आपकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक पास | 

5 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से खेल कोटे के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं

आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिये 500 रुपये (400 वापसी योग्य) का पोस्टल आर्डर जो PFA/NF Railway, Guwahati के पक्ष में Maligaon Post Office, Guwahati में देय हो। एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिलाऐं, अल्पसंख्यक तथा आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये (250 वापसी योग्य) शुल्क भुगतान करना होगा।

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता

भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 02.03.2024 तक या उससे पहले Assistant Personnel Officer Recruitment &

Bill), Northeast Frontier Railway HQ, Maligaon, Guwahati-781011 (Assam) के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल साधारण डाक के माध्यम से पंहुच जाये।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।

क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)

ख) जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (दसवीं या अन्य प्रमाण पत्र)

ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)

घ) 1 स्वंय का पता लिखा 6 रुपये के डाक टिकट लगा लिफाफा

च) खेलकूद योग्यता प्रमाण पत्र की प्रति।

ड) एक फोटो फार्म पर चिपकायें तथा उसी साथ की एक फोटो आवेदन

के साथ संलग्न करें जिसके पीछे आवेदक का नाम लिखा हो।

छ) उचित मूल्य का भारतीय पोस्टल आर्डर।

अन्य सामान्य शर्ते व निर्देश

1. आवेदन वाले लिफाफे पर Recruitment Event against Sports Quota. Name_Position_GP_तथा अपना जाति/वर्ग अवश्य लिखें।

2. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।

3. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग न करें।

4. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।

5. पुरुष आवेदक साइक्लिंग तथा महिला आवेदक वेट लिफ्टिंग या बाक्सिंग में से किसी भी खेल की खिलाड़ी हो। खेल स्तर व अन्य जानकारी के लिये विभागीय नोटिस देखें। खेल प्रमाण पत्र 1 अप्रेल 2021 के बाद का हो।

6. आवेदकों को खेल ट्रायल के लिये अपने जोखिम तथा खर्चे पर आना होगा।

7. यदि अधिक मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं तो केवल शार्टलिस्टिंग आवेदकों को ही भर्ती प्रक्रिया के लिये काल लेटर जारी किया जाएगा।

8. बिना उचित खेल प्रमाण पत्र के आवेदक उक्त पदों पर आवेदन न करें।

जानकारी के लिये 3 फरवरी का रोजगार समाचार देखें किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। यद्यपि निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

Guwahati Railway Vacancy : यह भर्ती ऑफलाइन आधार पर निकाली गई है इसलिए संपूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही इसके लिए आवेदन करें |