Share With Friends

आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 2 ) के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इनके बारे में आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Gk Questions and Answers उपलब्ध करवा रहे हैं इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान भारत का भौतिक स्वरूप के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं

 यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 2 ) : भारत में सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है ?

प्रश्न. भारत में पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को क्या कहते हैं ?

  • कोंकण तट 

प्रश्न. पाक जलडमरूमध्य तथा मन्नार की खाड़ी द्वारा निर्मित समुद्री जलमार्ग द्वारा कौन सा देश भारत से अलग होता है ?

  • श्रीलंका

–  पाक जलडमरूमध्य भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी भाग के मध्य स्थित एक जल संयोजी है यह बंगाल की खाड़ी को पाक की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी से जोड़ता है

 प्रश्न. सियाचिन ग्लेशियर को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद है ?

  • भारत और पाकिस्तान

 –  सियाचिन हिमनद ट्रांस हिमालय की काराकोरम श्रेणी में भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित है यह विश्व का सबसे ऊंचा यूद्ध स्थल है

प्रश्न. व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है ?

  • अब्दुल कलाम द्वीप 

 –  व्हीलर द्वीप का नया नाम अब्दुल कलाम द्वीप है उड़ीसा सरकार ने 2 सितंबर 2015 को इस द्वीप का नामकरण भारत के महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया है

प्रश्न. भारत में सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है ?

  •  मरीना तट 

 –  तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित मरीना तट भारत का सबसे लंबा समुद्री तट है इसकी लंबाई लगभग 13 किलोमीटर है

 प्रश्न. भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बेरेन द्वीप कहां स्थित है ?

  • अंडमान द्वीप समूह

 प्रश्न. खैबर दर्रा कहां स्थित है ?

  • पाकिस्तान

 –  खैबर दर्रा उत्तर प्रदेश पाकिस्तान की सीमा और अफगानिस्तान की कब्रिस्तान मैदान के मध्य हिंदूकुश श्रेणी के सफेद कोह पर्वत श्रंखला में स्थित है

प्रश्न. कौन सा दर्रा सतलुज नदी घाटी में स्थित है ?

  •  शिपकिला

–  शिपकिला दर्रा हिमालय पर्वत श्रेणी में एक प्रमुख दर्रा है जो भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है सतलुज नदी इसी तरह के समीप एक संकरी घाटी से प्रवाहित होती हुई तिब्बत से भारत में प्रवेश करती है

 प्रश्न. कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता है ?

  • नाथुला दर्रा

–  कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को नाथुला दर्रा ( सिक्किम ) और लिपुलेख दर्रा (  उत्तराखंड ) को पार करना पड़ता है नाथुला दर्रा भारतीय राज्य सिक्किम को तिब्बत से जोड़ता है

प्रश्न. डंकन पैसेज किसके मध्य स्थित है ?

  •  दक्षिणी व लिटिल अंडमान

–  हिंद महासागर में स्थित डंकन पैसेज एक जलडमरूमध्य है यह ग्रेट अंडमान द्वीप समूह का भाग है जो रटलैंड द्वीप को लिटिल अंडमान से अलग करता है

प्रश्न. वृहत हिमालय में स्थित ठंडा रेगिस्तान कौन सा है ?

  • लद्दाख

 –  लद्दाख वृहत हिमालय में स्थित एक ठंडा रेगिस्तान है भारत में सबसे कम वर्षा यही होती है क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान हेमिस नेशनल पार्क इसी रेगिस्तान में स्थित है

 प्रश्न. माउंट एवरेस्ट नाम किसके नाम पर रखा गया है ?

  • भारत के एक महान सर्वेक्षक के नाम पर

 –  सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर इस पर्वत का नाम माउंट एवरेस्ट रखा गया था वह एक ब्रिटिश अभिनेता और महा सर्वेक्षक के 1865 ईसवी में उन्हीं के नाम पर माउंट एवरेस्ट का नामकरण किया गया था

 प्रश्न. साल्टोरा पर्वतमाला कहां स्थित है ?

  • काराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में

 –  साल्टोरा पर्वत माला पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित बल्तिस्तान क्षेत्र की सीमा पर स्थित है जो सियाचिन ग्लेशियर के दक्षिण पश्चिम में ट्रांस हिमालय की काराकोरम श्रेणी में स्थित है

प्रश्न. कौन सी पर्वत श्रेणी भारत में सबसे पुरानी है ?

  • अरावली

 –   अरावली पर्वत श्रेणी भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी है जिसका निर्माण प्री-कैम्ब्रियन काल में हुआ है यह श्रेणी औसत रूप से 300 से 800 मीटर तक पहुंची है उस की सर्वोच्च चोटी माउंट आबू के समीप स्थित गुरु शिखर ( 1722 मी. ) है

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 2 ) : भारत में सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है ? ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें