Indian Geography One Liner Questions ( 14 ) भारत में खनिज संसाधन

Share With Friends

चाहे आप सिविल सर्विस परीक्षा ( IAS, RAS, BPSC, UPPCS ) की तैयारी करो या अन्य कोई भी कंपटीशन एग्जाम ( SSC CGL , CHSL, DELHI POLICE ) की तैयारी करते हो तो उसमें आपको Indian Geography Notes in Hindi pdf पढ़ना ही होता है और जब आप  इस विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको भारत में खनिज संसाधन ( mineral resources ) देखने को मिलता है आज हम इस पोस्ट में आपको Indian Geography One Liner Questions ( 14 ) भारत में खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं

 यह Ncert Based Geography questions and answers आपको सभी परीक्षाओं में काम आएंगे क्योंकि यह सामान्य ज्ञान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और काफी बार परीक्षाओं में बार-बार पूछे भी जा चुके हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Join whatsapp Group

Indian Geography One Liner Questions ( 14 ) भारत में खनिज संसाधन

प्रश्न. जादूगोड़ा  किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर – यूरेनियम

प्रश्न. केरल के समुद्री तट पर कौन सा परमाणु खनिज पाया जाता है ?

उत्तर – मोनोसाइट

प्रश्न. भारत में ग्रेनाइट की पट्टियां तथा स्लेट कहां बनाए जाते हैं ?

उत्तर – ललितपुर ( उत्तर प्रदेश ) 

प्रश्न. क्रोमाइट उत्पादन में किस राज्य का एकाधिकार है ?

उत्तर – उड़ीसा

प्रश्न. क्वार्टजाइट किस पत्थर का कायांतरित रूप है ?

उत्तर – बलुआ पत्थर

प्रश्न. भारत में सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहां पाया जाता है ?

उत्तर – मकराना ( राजस्थान ) 

प्रश्न. भारत का कौन सा राज्य है अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

उत्तर – आंध्र प्रदेश

प्रश्न. भारत में टिन का अग्रणी उत्पादक राज्य कौन सा है ?

उत्तर – छत्तीसगढ़

प्रश्न. भारत के दो सर्वाधिक बॉक्साइट उत्पादक राज्य कौन से है ?

उत्तर – उड़ीसा एवं गुजरात

प्रश्न. बॉक्साइट किस धातु का प्रमुख अयस्क है ?

उत्तर – एल्युमिनियम का

प्रश्न. विंध्य शैलों में किसके वृहद भंडार पाए जाते हैं ?

उत्तर – चुना पत्थर

प्रश्न. एशिया का उच्च कोटि का जस्ता एवं शिक्षा अयस्क भंडार कहां है ?

उत्तर – भीलवाड़ा ( राजस्थान ) 

प्रश्न. बैलाडीला खान किस खनिज से संबंधित है ?

उत्तर – लोह अयस्क

प्रश्न. राजस्थान के नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन सा खनिज पाया जाता है ?

उत्तर – लौह अयस्क

प्रश्न. प्रसिद्ध लौह अयस्क खान कुदरेमुख किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न. भारत में लौह अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है ?

उत्तर – धारवाड़

प्रश्न. भारत का कौन सा राज्य खनिज उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?

उत्तर – उड़ीसा

प्रश्न. भारत का कौन सा राज्य खनिज संसाधनों में सर्वाधिक संपन्न राज्य है ?

उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न. भारत के किस भाग में खनिज संसाधनों की वृहद भंडार है ?

उत्तर – दक्षिण पूर्व में

प्रश्न. भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिज युक्त शैल तंत्र कौन सा है ?

उत्तर – धारवाड़ तंत्र

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Indian Geography One Liner Questions ( 14 ) भारत में खनिज संसाधन ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके

2 thoughts on “Indian Geography One Liner Questions ( 14 ) भारत में खनिज संसाधन”

Leave a Comment