Share With Friends

Indian geography Question in Hindi : अगर आप भारत का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम मृदा ( Soil ) के प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे है अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इन प्रश्नों को जरूर पढ़ते

मृदा ( Soil ) से बनने वाले शानदार प्रश्नों को हमने उपलब्ध करवा दिया है इनमें से ऐसे प्रश्न की है जो बार-बार परीक्षा में पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत का भूगोल : मृदा ( Soil ) से संबंधित प्रश्न

प्रश्न. मृदा (Soil) शब्द की उत्पत्ति, लैटिन भाषा के शब्द सोलम (Solum) से हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ – फर्श (Floor) भारत के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी मृदा पायी जाती है

  • जलोढ़ (Alluvial)/कछारी मृदा

प्रश्न. रेगुर (Regur) मृदा को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

  • काली मृदा

प्रश्न. रेगुर मृदा का सर्वाधिक विस्तार किस राज्य में पाया जाता है?

  • महाराष्ट्र में

प्रश्न. मालवा पठार (Malwa Plateau) में किस मृदा की अधिकता है?

  • काली मृदा

काली मृदा को स्वतः जुताई वाली मृदा भी कहा जाता है, जिसमें सिंचाई की कम आवश्यकता पड़ती है। यह मृदा कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है। पीला रंग फेरिक आक्साइड के कारण होता है, जबकि लाल रंग लोहे के आक्साइड के कारण होता है।

प्रश्न. लैटेराइट मृदा (Laterite Soil) मुख्यत: किन राज्यों में पायी है?

  • केरल, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में

प्रश्न. लोहे की मात्रा अधिक होने के कारण कौन सी मृदा दिनों-दिन अनुर्वर (Infertile) होती जा रही है?

  • लैटेराइट

मृदा की क्षारीयता को कम करने के लिए जिप्सम का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न. लैटेराइट मृदा भारत में मुख्यत: कहाँ पायी जाती है?

  • मालाबार तटीय प्रदेश में

प्रश्न. सबसे कम जलधारण क्षमता किस प्रकार की मृदा में होती है?

  • बलुई दोमट मृदा

प्रश्न. पौधों को सबसे अधिक जल किस प्रकार की मृदा से प्राप्त होता है?

  • चिकनी मृदा से

प्रश्न. मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसलें उगाई जाती हैं?

  • दलहनी फसल

प्रश्न. चम्बल घाटी (Chambal Valley) का निर्माण किस भौगोलिक प्रक्रिया से हुआ है?

  • अवनालिका अपरदन (Gully Erosion) से

प्रश्न. चाय बागानों के लिए कौन सी मृदा उपयुक्त है? 

  • लैटेराइट

प्रश्न. दोमट मृदा (Alluvial Soil) में कौन-कौन से कण पाये जाते हैं?

  • गाद, मृत्तिका व रेत (Silt, Clay & Sand)

प्रश्न. भारत की मृदाओं में किस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है।

  • जस्ता

प्रश्न. गंगा के मैदान की पुरानी जलोढ़ मृदा कहलाती है

  • बांगर

प्रश्न. अम्लीय (Acidic) मृदा को कृषि योग्य बनाने हेतु किस खनिज का प्रयोग किया जाता है?

  • लाइम या चूना

प्रश्न. भारत में सर्वाधिक क्षारीय मृदा किस राज्य में पायी जाती है?

  • उत्तर प्रदेश में

लवणीय मृदा में नाइट्रोजन व चूने की अल्पता पायी जाती है।

प्रश्न. जैव मृदा (Organic Soil) का रंग नीला क्यों होता है?

  • अम्लीय व फेरस आयरन के कारण

प्रश्न. पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किस खनिज की अधिकता पायी जाती है?

  • कैल्शियम की

प्रश्न. मरुस्थलीय मृदा (Desert Soil) में किस पोषक तत्व का अभाव पाया जाता है?

  • नाइट्रोजन का

प्रश्न. मृदा अपरदन (Soil Erosion) को किस प्रकार रोका जा सकता है?

  • वनारोपण द्वारा

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

इस Indian geography Question in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर को जरूर पढ़ें हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री लेकर आएंगे ताकि आप निरंतर प्रैक्टिस कर सके