चाहे आप सिविल सर्विस परीक्षा ( IAS, RAS, BPSC, UPPCS ) की तैयारी करो या अन्य कोई भी कंपटीशन एग्जाम ( SSC CGL , CHSL, DELHI POLICE ) की तैयारी करते हो तो उसमें आपको Indian geography notes in hindi pdf पढ़ना ही होता है और जब आप इस विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको प्राकृतिक वनस्पति देखने को मिलता है आज हम इस पोस्ट में आपको Indian geography questions for upsc prelims ( 6 ) प्राकृतिक वनस्पति से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
यह Ncert Based Geography questions and answers आपको सभी परीक्षाओं में काम आएंगे क्योंकि यह सामान्य ज्ञान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और काफी बार परीक्षाओं में बार-बार पूछे भी जा चुके हैं
Indian geography questions for upsc prelims ( 6 ) प्राकृतिक वनस्पति
Q. भारत में मैंग्रोव वनस्पति कितने क्षेत्रफल में विस्तृत है ?
- 4975 वर्ग किलोमीटर
Q. भारतीय वन सर्वेक्षण की स्थापना कब हुई थी ?
- 1 जून 1981
Q. चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन थे ?
- सुंदरलाल बहुगुणा
Q. समुद्र तल से सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाने वाला वृक्ष कौन सा है ?
- देवदार
Q. भारत के किस राज्य में सागौन के वन पाए जाते हैं ?
- मध्य प्रदेश
Q. भोज पत्रवृक्ष कहां पाया जाता है ?
- हिमालय में
Q. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की नवीन रिपोर्ट के अनुसार वार्षिक स्तर पर वन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वृद्धि में भारत को विश्व में कौन से स्थान प्राप्त हुआ है ?
- 8 वा स्थान
Q. लंबी जड़ों और नुकीले कांटो अथवा शुलयुक्त झाड़ियों और लघु वृक्षों वाले वन कहां पाए जाते हैं ?
- राजस्थान में
Q. भारत की कौन सी प्रजाति छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पाई जाती है ?
- लाठी बांस
Q. सागौन तथा साल के वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं ?
- उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वनों में
Q. भारत में वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ?
- 1980 में
Q. सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का उदाहरण क्या है ?
- खेजड़ी
Q. कत्था बनाने हेतु किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग होता है ?
- खैर
Q. भारत में सिनकोना वृक्ष कहां पाया जाता है ?
- दार्जिलिंग
Q. उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन क्षेत्रों में औसत वर्षा कितनी होती है ?
- 200 सेंटीमीटर से अधिक
Q. भारत के सर्वाधिक वृहद क्षेत्र में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
- उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Indian geography questions for upsc prelims ( 6 ) प्राकृतिक वनस्पति ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके