चाहे आप सिविल सर्विस परीक्षा ( IAS, RAS, BPSC, UPPCS ) की तैयारी करो या अन्य कोई भी कंपटीशन एग्जाम ( SSC CGL , CHSL, DELHI POLICE ) की तैयारी करते हो तो उसमें आपको Indian Geography Notes in Hindi pdf पढ़ना ही होता है और जब आप इस विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको Questions and answers related to coal देखने को मिलता है आज हम इस पोस्ट में आपको Indian Geography One Liner Questions ( 15 ) कोयले से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
यह Ncert Based Geography questions and answers आपको सभी परीक्षाओं में काम आएंगे क्योंकि यह सामान्य ज्ञान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और काफी बार परीक्षाओं में बार-बार पूछे भी जा चुके हैं
Indian Geography One Liner Questions ( 15 ) कोयले से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. कोयले का सर्वाधिक उपयोग किस में होता है ?
- विद्युत ऊर्जा उत्पादन में
प्रश्न. भारत में सर्वप्रथम तेल / ऊर्जा संकट कब उत्पन्न हुआ था ?
- वर्ष 1970 से 1980 के मध्य
प्रश्न. हाइड्रोजन विजन 2025 संबंध किससे है ?
- पेट्रोलियम उत्पाद के भंडारण से
प्रश्न. भारत में मैगनीज के सर्वाधिक निक्षेप किस राज्य में स्थित है ?
प्रश्न. अभ्रक की तीन प्रमुख किस्म कौन सी है ?
- श्वेत अभ्रक , पीत अभ्रक एवं श्याम अभ्रक
प्रश्न. भारत के किस राज्य में बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादकता सर्वाधिक है ?
प्रश्न. रामपुर, भारत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला प्रथम गाँव है, यह किस राज्य में स्थित है ?
भारत में स्थापित विद्युत ऊर्जा स्रोतों में सर्वाधिक ऊर्जा कोयले से प्राप्त होती है, तत्पश्चात नवीकरणीय ऊर्जा, जलविद्युत प्राकृतिक गैस एवं परमाणु ऊर्जा का स्थान है।
प्रश्न. भारत में विद्युत ऊर्जा का सर्वाधिक मुख्य स्रोत क्या है ?
प्रश्न. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक अंश किस प्रकार की ऊर्जा का है ?
- ऊष्मीय (Thermal) ऊर्जा (Energy) का
प्रश्न. एच.वी. जे. (HVJ) पाइपलाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन कहाँ से होता है ?
प्रश्न. भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस (Natural Gas) का उत्पादन कहाँ से किया जाता है ?
प्रश्न. KG-D6 बेसिन में किस खनिज के वृहद भण्डार है ?
प्रश्न. कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Power Plant) किस राज्य में स्थित है?
प्रश्न. भारत का सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआँ निर्मित किया गया ?
प्रश्न. भारत की सबसे पुरानी तेलशोधन इकाई कौन सी है?
प्रश्न. भारत का 25वाँ परमाणु विद्युत संयंत्र कौन सा है?
प्रश्न. ज्वारीय ऊर्जा (Tidal Energy) के उत्पादन के लिए भारत का कौन सा क्षेत्र महत्वपूर्ण है?
प्रश्न. नामचिक नामफुक कोयला क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है ?
प्रश्न. कोरबा कोयला क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है ?
प्रश्न. प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र तालचेर कहाँ स्थित है ?
छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास यहाँ पर कोयले की खोज के परिणामस्वरूप हुआ है।
प्रश्न. झारखण्ड में कोयला की खानें मुख्यतः कहाँ स्थित हैं ?
प्रश्न. लिग्नाइट कोयले (Lignite Coal) के विशालतम भण्डार किस राज्य में हैं?
प्रश्न. बिश्रामपुर (छत्तीसगढ़) किस खनिज के खनन के लिए प्रसिद्ध है ?
प्रश्न. भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं कहाँ पर हैं ?
प्रश्न. ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी ?
प्रश्न. सतारा किस लिए प्रसिद्ध है?
देश का प्रथम सोलर थर्मल पॉवर स्टेशन
देश का प्रथम सोलर थर्मल पॉवर स्टेशन राजस्थान में स्थापित किया जा रहा है। जैसलमेर के नोख में बनने वाले पावर प्लांट की क्षमता 50 मेगावाट होगी और इसमें टावर हीटिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। इस तकनीक से बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन वर्तमान समय में केवल अमेरिका में हो रहा है। भारत विश्व का दूसरा ऐसा देश होगा जो इस टेक्नोलॉजी से विद्युत का वाणिज्यिक उत्पादन करेगा।
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Indian Geography One Liner Questions ( 15 ) कोयले से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके