इस पोस्ट में हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 6 ) भारत का सामान्य परिचय लेकर आए हैं हम आपको ऐसे प्रश्न टॉपिक वाइज उपलब्ध करवाएंगे ताकि प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस कर सके एवं आगामी परीक्षा की तैयारी और बेहतर कर सके यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए है चाहे आप SSC , DELHI POLICE , CGL , CHSL , LDC या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हो
भारत का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर सहित हमने नीचे अपलोड कर दिए हैं इसलिए इस टॉपिक को पढ़ने के साथ-साथ बनने वाले प्रश्नों के साथ भी प्रैक्टिस जरूर करें
Indian Geography Mcq ( 6 ) भारत का सामान्य ज्ञान
1. भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश……… के बीच फैला हुआ है। [SSC 2017]
(a) 8°4′ उत्तर और 37°6′ उत्तर के बीच
(b) 8°4′ पश्चिम और 37°6′ पश्चिम के बीच
(c) 8°4′ पूर्व और 37°6° पूर्व के बीच
(d) 8°4′ दक्षिण और 37°6′ दक्षिण के बीच
2. भारत विस्तृत है ? [BPSC (Pre) 1994]
(a) 37°17’53” उ. और 8°6’28” द. के बीच
(b) 37°17’53″ उ. और 8° 4′ 28″ द. के बीच
(c) 37°17’53’ उ. और 8°28′ उ. के बीच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. भारत का देशान्तरीय विस्तार है ? [RRB 2006]
(a) 68°7’E-97°25E
(b) 67°8’E-98°52′E
(c) 57°8°E-97°25 E
(d) 65°E-95E
4. भारत का अक्षांशीय एवं देशान्तरीय विस्तार लगभग समान है, जबकि इसका पूर्व से पश्चिम की ओर का विस्तार इसके उत्तर-दक्षिणी विस्तार से अधिक है। इसका निम्नलिखित कारण है –
(a) देशान्तर के बीच की दूरी विषुवत् रेखा पर सर्वाधिक होती है।
(b) पृथ्वी पूर्णतः गोलाकार नहीं है।
(c) सभी देशान्तर अपने विलोम के साथ दीर्घ वृत्त बनाते हैं।
(d) देशान्तर समान्तर रेखाएँ नहीं हैं।
5. भारत के किस राज्य में, भारत में कर्क रेखा (ट्रॉपिक ऑफ कैंसर) के अति समीपस्थ कोई शहर है ? [UPSSSC 2020]
(a) मिजोरम
(b) मध्य प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) छत्तीसगढ़
6. कर्क रेखा गुजरती है ? [MPPSC (Pre) 2014]
(a) मध्य प्रदेश से
(b) त्रिपुरा से
(c) मिजोरम से
(d) ये सभी से
7. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में किससे होकर गुजरता है ? [IAS (Pre) 2010]
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
8. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर दिल्ली के सबसे समीप के देशान्तर पर स्थित है ? [IAS (Pre) 2018]
(a) बंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) नागपुर
(d) पुणे
9. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षांश अधिकतम भारतीय राज्यों से होकर गुजरता है ? [Asst. Comm. 2019]
(a) 20°N अक्षांश
(b) 22°N अक्षांश
(c) 24°N अक्षांश
(d) 26°N अक्षांश
10. जिस जिले से 70° पूर्वी देशान्तर रेखा गुजरती है, वह है ? [RAS/RTS (Pre) 2010]
(a) 2°30′ पश्चिम
(b) 82°30′ पूर्व
(c) 92°30′ पश्चिम
(d) 92°30′ पूर्व
11. भारत में नई सहस्राब्दी के सूर्योदय की पहली किरण निम्नलिखित में से किस देशान्तर पर देखी गई ? [UPPCS (Mains) 2004]
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) धौलपुर
(d) नागौर
12. भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है ? [MPPSC (Pre) 2008]
(a) 68°7′ पश्चिम, गुजरात में
(b) 68°7′ पश्चिम, राजस्थान में
(c) 68°7′ पूर्व, गुजरात में
(d) 68°7′ पूर्व, राजस्थान में
13. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षांश अण्डमान द्वीपसमूह और निकोबार द्वीपसमूह को पृथक् करता है ? [CDS 2019]
(a) 8° उ. अक्षांश
(b) 10° उ. अक्षांश
(c) 12° उ. अक्षांश
(d) 13° उ. अक्षांश
14. भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु (Southern Most Point) है ? [SSC 2013)]
(a) कन्याकुमारी पर
(b) रामेश्वरम पर
(c) इन्दिरा प्वॉइण्ट पर
(d) प्वॉइण्ट कालीमेर पर
15. भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इन्दिरा प्वॉइण्ट’ निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ? [MPPSC (Pre) 2006]
(a) तमिलनाडु
(b) छोटा निकोबार
(c) बड़ा निकोबार
(d) कार निकोबार द्वीप
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 6 ) भारत का सामान्य परिचय ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके