इस पोस्ट में हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 4 ) राज्यवार सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं हम आपको ऐसे प्रश्न टॉपिक वाइज उपलब्ध करवाएंगे ताकि प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस कर सके एवं आगामी परीक्षा की तैयारी और बेहतर कर सके यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए है चाहे आप SSC , DELHI POLICE , CGL , CHSL , LDC या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हो
राज्यवार सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर सहित हमने नीचे अपलोड कर दिए हैं इसलिए इस टॉपिक को पढ़ने के साथ-साथ बनने वाले प्रश्नों के साथ भी प्रैक्टिस जरूर करें
Indian Geography Mcq ( 4 ) राज्यवार सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. इलाहाबाद का पुराना नाम क्या था ?
उत्तर – प्रयाग
- उत्तर प्रदेश के पवित्र तीर्थ शहर इलाहाबाद का नाम 13 अक्टूबर 2018 को प्रयागराज किया गया फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने का निर्णय प्रदेश मंत्रिमंडल की 13 नवंबर 2018 की बैठक में किया गया
प्रश्न. कोलकाता किसने बसाया था ?
उत्तर – जॉब चारनॉक
- 1660 में ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी ‘जॉब चारनॉक’ ने अपने कंपनी के व्यापारियों के लिए कोलकाता को बसाया था आधिकारिक रूप से किस शहर का नाम कोलकाता 1 जनवरी 2001 को रखा गया
प्रश्न. छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है ?
उत्तर – रायपुर
प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ?
उत्तर – लक्षद्वीप
- भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप ( 32 किलोमीटर ) है लक्षद्वीप के अंतर्गत कुल 36 द्वीप आते हैं
प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
उत्तर – गोवा
- क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है इसका कुल क्षेत्रफल 3702 वर्ग किलोमीटर है
प्रश्न. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर – 1500 वर्ग किलोमीटर लगभग
- आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भारत की राजधानी और एक केंद्र शासित प्रदेश है इसका क्षेत्रफल 1484 वर्ग किलोमीटर है
प्रश्न. भारत के किस शहर को नर्मदापुरम पुनर्नामित किया गया ?
उत्तर – होशंगाबाद
प्रश्न. किस भारतीय राज्य को पांच नदियों की भूमि के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर – पंजाब
प्रश्न. भारत के किस शहर को गार्डन सिटी कहा जाता है ?
उत्तर – बेंगलुरु
- बेंगलुरु को भारत की वैज्ञानिक राजधानी , अंतरिक्ष सिटी , इलेक्ट्रॉनिक सिटी , हाइटेक सिटी, भारत का बगीचा , मनोरंजन शहर हार्दिक नाम से जाना जाता है
प्रश्न. भारत के किस राज्य को स्पाइस गार्डन के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर – केरल
- केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम को ( सात पहाड़ियों पर स्थित ) नारियल की भूमि , भारत का मसाले का बगीचा और दक्षिण का कश्मीर आदि उपनामों से जाना जाता है
प्रश्न. भारत के किस शहर को पीला शहर के नाम से जाना जाता है जो विश्व में हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
उत्तर – इरोड
- तमिलनाडु के इरोड की हल्दी को भौगोलिक संकेत ( GI ) टैग प्रदान किया गया इसकी खेती तमिलनाडु में संगम काल से की जा रही है तमिलनाडु के इरोड तथा कोयंबटूर जिले में 70 से 75% की इरोड हल्दी का उत्पादन किया जाता है
प्रश्न. भारत के किस राज्य में पोंगल त्योहार मनाया जाता है ?
उत्तर – तमिलनाडु
- दक्षिण भारत की तमिलनाडु राज्य में पोंगल मनाया जाता है इस त्यौहार का नाम पोंगल इसलिए है क्योंकि इससे सूर्य देव को जो प्रसाद अर्पित किया जाता है वह पगल कहलाता है तमिल भाषा में पोंगल का एक अन्य अर्थ निकलता है अच्छी तरह उबालना |
प्रश्न. योसंग त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर – मणिपुर
- योसंग मणिपुर के महत्वपूर्ण त्योहार में से एक हैयह त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथिया फरवरी/मार्च के महीना से शुरू होकर 5 दिनों तक मनाया जाता है
प्रश्न. सबरी माला मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – केरल
- सबरीमाला , केरल की पेरियार टाइगर अभ्यारण में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है
प्रश्न. नर्मदा केंद्रीय कारागार किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
- यरवदा केंद्रीय कारागार, महाराष्ट्र के पुणे जिले के यह वादा नामक स्थान पर स्थित एक उच्च सुरक्षा वाला कारागार है
प्रश्न. किस राज्य में रेलवे की उत्पादन इकाइयां है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल , पंजाब में तमिलनाडु
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 4 ) राज्यवार सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके