इस पोस्ट में हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 3 ) भारत की जनसंख्या से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं हम आपको ऐसे प्रश्न टॉपिक वाइज उपलब्ध करवाएंगे ताकि प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस कर सके एवं आगामी परीक्षा की तैयारी और बेहतर कर सके यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए है चाहे आप SSC , DELHI POLICE , CGL , CHSL , LDC या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हो
भारत की जनसंख्या से संबंधित प्रश्न उत्तर सहित हमने नीचे अपलोड कर दिए हैं इसलिए इस टॉपिक को पढ़ने के साथ-साथ बनने वाले प्रश्नों के साथ भी प्रैक्टिस जरूर करें
Indian Geography Mcq ( 3 ) भारत की जनसंख्या
प्रश्न. जनगणना कितने वर्ष में एक बार की जाती है ?
उत्तर – 10 वर्ष
- जनगणना विषय – संघ सूची
- प्रथम जातिगत जनगणना – 1931
- सर्वप्रथम जनगणना – 1872 ( लॉर्ड मयो के काल में )
- प्रथम व्यवस्थित जनगणना – 1881 ( लॉर्ड रिपन के काल में )
- जनगणना 2011 क्रमानुसार 15वीं तथास्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत सातवीं गणना है
प्रश्न. भारत की जनसंख्या 2011 के अनुसार भारत की दशाब्दी जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ?
उत्तर – 17.7%
- फाइनल आंकड़ों के अनुसार 2001 से 11 की दशक में देश की कुल जनसंख्या में 18.196 करोड़ की वृद्धि हुई
प्रश्न. जन घनत्व का सूत्र क्या है ?
उत्तर – कुल जनसंख्या / कुल क्षेत्रफल
- जनसंख्या घनत्व की गणना करने के लिए आप आबादी को क्षेत्र के आकार से विभाजित करेंगे इस प्रकार जनसंख्या घनत्व = लोगों की संख्या / भूमि क्षेत्र
प्रश्न. भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर – केरल
- सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य केरल ( प्रति हजार पुरुषों पर 1084 महिलाएं ) है
- न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य हरियाणा ( प्रति हजार पुरुषों पर 879 महिलाएं ) है
प्रश्न. 2001 से 2011 के मध्य किस राज्य में सबसे कम 10 की है जनसंख्या वृद्धि दर अंकित की गई ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
प्रश्न. सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश , मिजोरम
प्रश्न. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में औसत जन घनत्व कितना है ?
उत्तर – 382
प्रश्न. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार आबादी की दृष्टि से कौन सा राज्य राजस्थान से बड़ा है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस शहर की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
उत्तर – मुंबई
- देश में सर्वाधिक आबादी वाले शहर , मुंबई – 1.84 करोड़ , नई दिल्ली – 1.68 करोड़ व कोलकाता 1.41 करोड़ |
प्रश्न. 2011 की जनगणना के अनुसार कौन सा जिला भारत का सबसे अधिक आबादी वाला जिला है ?
उत्तर – ठाणे
प्रश्न. 1981-91 के दौरान किस राज्य में सबसे कम जनसंख्या प्रदर्शित की ?
उत्तर – केरल ( असमंजस्य )
- 2001 से 2011 की दौरान नागालैंड देश का एकमात्र राज्य है जिसमें जनसंख्या वृद्धि दर प्रेरणात्मक रही है अर्थात नागालैंड राज्य की जनसंख्या 2001 के मुकाबले 2011 में कम हुई है
प्रश्न. भारत में कौन सा जनगणना वर्ष , जनसांख्यिकी विभाजन का वर्ष कहा जाता है ?
उत्तर – 1921
- 1921 से पहले जनसंख्या की वृद्धि यंत्र तंत्र और अनियमित तथा मंद थी इसका मुख्य कारण उच्च जन्म दर एवं उच्च मृत्यु दर था सन 1921 के बाद जनसंख्या बढ़ती रही
प्रश्न. स्वतंत्रता के पश्चात किस वर्ष में भारत में प्रथम बार जनगणना की गई थी ?
उत्तर – 1951
प्रश्न. भारत में जनगणना वर्ष 2011 में साक्षरता की दर कितनी थी ?
उत्तर – 74.04%
- 2011 में देश में साक्षरता दर 74.04% रही पुरुषों में साक्षरता 80.9% व महिलाओं में यह 64.6 प्रतिशत पाई गई
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 3 ) भारत की जनसंख्या से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके