Share With Friends

Indian geography Questions in Hindi : अगर आप भारत का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम भौतिक भूगोल के प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे है अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इन प्रश्नों को जरूर पढ़ते

भौतिक विभाजन से बनने वाले शानदार प्रश्नों को हमने उपलब्ध करवा दिया है इनमें से ऐसे प्रश्न की है जो बार-बार परीक्षा में पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत का भूगोल : भौतिक विभाजन से संबंधित प्रश्न

प्रश्न. भारतीय उपमहाद्वीय मूलतः किस भूखण्ड का भाग था ?

  • गोंडवानालैंड

भारत में उपलब्ध पुराचुम्बकीय परिणामों (Paramagnetic Results) से संकेत मिलते हैं कि, प्राचीन काल में भारतीय भू-खण्ड उत्तर दिशा की ओर विस्थापित हुआ है।

भू-गर्भिक संरचना (Geological Structure) की दृष्टि से भारत को मुख्यतः तीन भागों में विभाजित किया गया है-

1. हिमालय पर्वतीय क्षेत्र

2. उत्तर का मैदानी भाग

3. दक्षिण का प्रायद्वीपीय पठार

प्रश्न. हिमालय का निर्माण समानांतर वलय श्रेणियों से हुआ है, इनमें प्राचीनतम् श्रेणी कौन सी है?

  • वृहत् हिमालय

प्रश्न. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के संहारे विस्तारित समतल मैदान को क्या कहा जाता है?

  • भाबर

प्रश्न. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश कौन सा है?

  • शिवालिक

प्रश्न. शिवालिक शैल समूह के दक्षिण में स्थित भाबर क्षेत्र किस संरचना का उदाहरण है?

  • गिरिपद की स्थिति का

शिवालिक श्रेणी (Shivalik Series) की औसत ऊँचाई 600-1,200 मीटर है।

प्रश्न. लघु हिमालय किन श्रेणियों के मध्य में स्थित है?

  • महान हिमालय और शिवालिक

प्रश्न. हिमालय की नवीनतम् पर्वत श्रेणी कौन सी है? 

  • शिवालिक

प्रश्न. नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य कौन सी पर्वत श्रेणी स्थित है?

  • सतपुड़ा श्रेणी

प्रश्न. हिमालय की सबसे ऊँची पर्वत श्रेणी कौन सी है?

  • हिमाद्रि या वृहत् हिमालय

प्रश्न. वृहत् हिमालय (Great Himalayas) की औसत ऊँचाई कितनी है?

  • 6,100 मीटर

प्रश्न. पीर पंजाल श्रेणी (Pir Panjal Range) किस राज्य में अवस्थित है?

  • जम्मू-कश्मीर में

पूर्वी हिमालय की तुलना में पश्चिमी हिमालय में ट्री लाइन (Tree Line) की ऊँचाई कम है।

प्रश्न. उत्तराखण्ड के पाताल तोड़ कुएँ किस भाग में पाए जाते हैं?

  • तराई भाग में

प्रश्न. अक्साई चिन (Aksai Chin) किस क्षेत्र का भाग है? 

  • लद्दाख

प्रश्न. पश्चिमी हिमालय (Western Himalaya) प्रदेश के प्रमुख प्राकृतिक संसाधन क्या हैं?

  • वन

प्रश्न. भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन सी है? 

  • अरावली

प्रश्न. अरावली श्रेणियों (Aravalli Ranges) की अनुमानित आयु कितनी है?

  • 600-570 मिलियन वर्ष

माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को नेपाल में सागरमाथा के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न. अरावली किस प्रकार की पर्वत श्रेणी है?

  • अवशिष्ट पर्वत (Residual Mountain)

प्रश्न. दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

  • अनाईमुडी (2,695 मीटर), केरल

प्रश्न. नीलगिरि पर्वतमाला का विस्तार किन राज्यों में है?

  • तमिलनाडु एवं केरल

प्रश्न. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के मध्य स्थित पश्चिमी घाट को किस नाम से जाना जाता है?

  • कोंकण तट

प्रश्न. इलायची की पहाड़ियाँ (Cardamom Mountains) किन राज्य के मध्य सीमा बनाती हैं?

  • केरल एवं तमिलनाडु

प्रश्न. शेवराय पहाड़ियाँ (Shevaroy Hills) किस राज्य में स्थित है?

  • तमिलनाडु में

पूर्वी घाट (Eastern Ghats) और पश्चिमी घाट (Western Ghats) परस्पर नीलगिरि पहाड़ियों पर मिलते हैं।

प्रश्न. भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन सी है?

  • K. (गॉडविन ऑस्टिन 8,611 मीटर)

प्रश्न. माना दर्रा उत्तराखण्ड को किससे जोड़ता है?

  • तिब्बत से

प्रश्न. नन्दा देवी शिखर (Nanda Devi Peak) किस राज्य में अवस्थित है?

  • उत्तराखण्ड में

प्रश्न. अरावली श्रेणी का उच्चतम पर्वत शिखर कौन सा है?

  • गुरु शिखर [1722 मी. राजस्थान

प्रश्न. हिमालय पर्वत की एक श्रेणी अराकानयोमा किस देश में स्थित है?

  • म्यांमार

प्रश्न. कुल्लू घाटी (Kullu Valley) किन पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है?

  • धौलाधर तथा पीर पंजाल

प्रश्न. पालघाट दर्रा (Palghat Pass) किन पहाड़ियों के मध्य स्थित है?

  • नीलगिरि और अन्नामलाई पहाड़ियाँ

प्रश्न. नाथूला दर्रा (Nathula Pass) किस राज्य में स्थित है?

  • सिक्किम में
https://missionupsc.in/samvidhan-one-liner-questions-in-hindi/

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

इस Indian geography Questions in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर को जरूर पढ़ें हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री लेकर आएंगे ताकि आप निरंतर प्रैक्टिस कर सके