Share With Friends

World geography One Liner Questions : अगर आप विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम ब्रह्मांड एवं सौरमंडल के प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहे है अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इन प्रश्नों को जरूर पढ़ते

ब्रह्मांड एवं सौरमंडल से बनने वाले शानदार प्रश्नों को हमने उपलब्ध करवा दिया है इनमें से ऐसे प्रश्न की है जो बार-बार परीक्षा में पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विश्व का भूगोल : ब्रह्मांड एवं सौरमंडल से संबंधित प्रश्न

बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार, लगभग 13.8 अरब वर्ष पूर्व वर्तमान ब्रह्माण्ड एक अत्यधिक सघन एवं अत्यधिक उच्च तापमान वाले एकल सूक्ष्म पिण्ड अथवा बिन्दु के रूप में था, जिसे सिंगुलैरिटी (Singularity) कहा गया। इस पिण्ड में एक महाविस्फोट के पश्चात ब्रह्माण्ड का प्रसार प्रारम्भ हुआ जो अनवरत जारी है।

प्रश्न. महाविस्फोट सिद्धान्त (Big Bang Theory) किससे सम्बंधित है ?

  • ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से

प्रश्न. तारों का रंग किसका सूचक है ?

  • उसके ताप का

प्रश्न. पृथ्वी के सर्वाधिक निकट का तारा कौन सा है ?

  • सूर्य

प्रश्न. हमारी आकाशगंगा (Galaxy) दुग्ध मेखला किस आकार की है ?

  • अंडाकार/सर्पिलाकार (Spiral)

प्रश्न. आधुनिक खगोलशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ?

  • कॉपरनिकस

प्रश्न. पृथ्वी गोलाकार है, यह सर्वप्रथम किसने कहा था ?

  • पाइथागोरस ने

प्रश्न. मंदाकिनी का सबसे चमकीले एवं ठण्डे तारों का क्षेत्र कौन सा है ?

  • ओरियन नेबुला

प्रश्न. तारों की आयु किस आधार पर ज्ञात की जाती है ?

  • तारों द्वारा मुक्त ऊष्मा के आधार पर

ब्रह्मांड से संबंधित प्रमुख अवधारणाएं

क्लॉडियस टॉलमी (मिस्र-यूनान) (Claudius Ptolemy) -140 ई.

इन्होंने सर्वप्रथम भु-केन्द्रित अवधारणा (Geocentric Concept) का प्रतिपादन किया। इस अवधारणा | के अनुसार, पृथ्वी ब्रह्मांड के केन्द्र में है तथा सूर्य व अन्य ग्रह इसकी परिक्रमा करते हैं।

निकोलस कॉपरनिकस (पोलैंड) (Nicolaus Copernicus) – 1543 ई.

अपनी पुस्तक Commentarius में सूर्य केन्द्रित अवधारणा (Heliocentric Concept) के अन्तर्गत बताया कि, ब्रह्माण्ड के केंद्र में पृथ्वी नहीं, अपितु सूर्य है।

प्रश्न. हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है?

  • लगभग 25 करोड़ वर्ष

प्रश्न. सूर्य की ऊर्जा किस क्रिया से उत्पन्न होती है?

  • नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) द्वारा

सूर्य के केन्द्र में उपस्थित सभी पदार्थ अत्यधिक उच्च तापमान (लगभग 15 लाख डिग्री सेण्टीग्रेड) के कारण गैस और प्लाज्मा अवस्था में पाये जाते हैं।

प्रश्न. सूर्य से सबसे निकट स्थित तारे प्रॉक्सिमा सेन्चुरी की दूरी कितनी है?

  • 4.24 प्रकाश वर्ष

प्रश्न. पृथ्वी अपने परिक्रमा पथ (Orbit) में लगभग किस माध्य वेग से सूर्य का चक्कर लगाती है? 

  • 29.9 किमी./सेकण्ड

किसी ग्रह का अपने अक्ष पर घूमने को परिभ्रमण (Rotation) तथा सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने को परिक्रमण (Revolution) कहते हैं।

प्रश्न. दिन-रात किस कारण होते हैं?

  • पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण

प्रश्न. ग्रह (Planet) क्या हैं?

  • वे अप्रकाशमान पिंड, जो सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होते हैं।

प्रश्न. पृथ्वी (Earth) किन ग्रहों के मध्य स्थित है?

  • शुक्र एवं मंगल

प्रश्न. आकाश में कितने तारामंडल (Constellations) हैं?

  • 88

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

इस World geography One Liner Questions पोस्ट में उपलब्ध करवाये गये प्रश्न एवं उत्तर को जरूर पढ़ें हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न इस वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री लेकर आएंगे ताकि आप निरंतर प्रैक्टिस कर सके