Share With Friends

इस पोस्ट में हम UPSC Prelims Ancient History Questions ( 1 ) प्रागैतिहासिक काल से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं ताकि आप इतिहास के प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार प्रैक्टिस कर सके जिसमें हम उत्तर के साथ-साथ व्याख्या भी आपको उपलब्ध करवाते हैं ताकि उसे प्रश्न से संबंधित आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके

प्राचीन भारतीय इतिहास सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है इसलिए अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UPSC Prelims Ancient History Questions ( 1 ) प्रागैतिहासिक काल

प्रश्न. इतिहास के पिता की पदवी सही अर्थों में किस से संबंध है ?

  • हेरोडोटस 

हैलिकारनेसस में जन्मे हेरोडोटस को इतिहास का पिता कहा जाता है इन्होंने यूनानी भाषा में हिस्टोरिका ग्रंथ की रचना की | इन्हें इतिहास लिखने की कला में पहला वैज्ञानिक इतिहासकार माना जाता है | 

प्रश्न. भारत में पूर्व पाषाण कालीन उपकरण सर्वप्रथम कहां से प्राप्त हुए ?

  • पल्लावरम

भारत में सर्वप्रथम 1863 ईस्वी में विद्वान रॉबर्ट ब्रूस फुट ने पल्लवरम , मद्रास से भाषण निर्मित साक्ष्य प्राप्त किये | 

प्रश्न. कौन सा प्रागैतिहासिक स्थल राजस्थान में स्थित है ?

  • खोर 

कोर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित प्रागैतिहासिक स्थल है | 

प्रश्न. कौन सा एक पुरापाषाण स्थल है ?

  • भीमबेटका

यूनेस्को ने भीमबेटका शैल चित्रों को विश्व विरासत सूची में सम्मिलित किया है भीमबेटका में 200 से अधिक चट्टानी गुफाओं से इस कल के लोगों के रहने के साक्ष्य मिले हैं भीमबेटका की गुफाओं में चित्रकारी में हरे तथा गहरे लाल रंग का उपयोग हुआ है

प्रश्न. कौन सा एक स्थल महत्वपूर्ण मध्य पाषाण कालीन स्थल है ?

  • बागौर 

भीलवाड़ा स्थित बागोर मध्य पाषाण कालीन स्थित है | 

प्रश्न. कितनी वेदिकाएं ‘सोहन ‘ संस्कृति स्थल से प्राप्त हुई है ?

सोहन, सिंधु नदी की एक लघु सहायक नदी है 1928 ईस्वी में डी एन वाडिया ने इस क्षेत्र से पूर्व पाषाण काल का उपकरण प्राप्त किया | 

प्रश्न. चक्र की खोज कब हुई थी ?

  • सी. 3500 बी. सी.

पहिया यानी एक यांत्रिक ऊर्जा जो चक्र के आकार का होता है और एक दूरी पर घूमता है सबसे पुराने पहिए के सबूत 3500 इस पर्व के हैं जो प्राचीन मेसोपोटामिया में पाए गए थे

प्रश्न. कौन सा नवीनतम समझा जाता है ?

  • क्रो मैग्नन मानव

आधुनिक मानव का प्रारंभ उत्तर पाषाण युग से माना गया है जिसे ‘होमोसेपियंस’ ( क्रो मैग्नन मानव ) नाम दिया गया 

प्रश्न. भारत के मध्य पाषाण युग के अवशेष कहां पाए गए हैं ?

  • तुंगभद्रा घाटी 

मध्य पाषाण युग में गुच्छे से बने पत्थर के औजारों के उपयोग की विशेषता है जो मुख्य रूप से स्क्रेपर्स, बोरस और ब्लड जैसे उपकरण है यह है निथंडरथाल  मानवों का युग था

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए प्रागैतिहासिक काल से बनने वाले इन प्रश्नों को आप व्याख्या सहित जरूर पढ़ें हम आपके लिए इतिहास के हजारों प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही सीरीज के माध्यम से निशुल्क इसी वेबसाइट पर आपके लिए लेकर आते रहेंगे