इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq in Hindi ( 16 ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस PART 3 | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq in Hindi ( 16 ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस PART 3
29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड डफरिन ✔️
30. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं था ?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) जी. सुब्रमण्यम अय्यर
(c) जस्टिस रानाडे
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ✔️
31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम निर्वाचित यूरोपीय अध्यक्ष था –
(a) ए.ओ ह्यूम
(b) जॉर्ज यूले ✔️
(c) अल्फ्रेड वेब
(d) एनी बेसेंट
32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू.सी. बनर्जी एवं प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमति एनी बेसेन्ट थी।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैय्यब जी थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों ✔️
(d) न तो 1 और न ही 2
33. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में गरम दल एवं नरम दल के बीच विभाजन हुआ था ?
(a) सूरत अधिवेशन, 1907 ✔️
(b) लाहौर अधिवेशन, 1909
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1911
(d) कराची अधिवेशन, 1913
34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वाँ अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) राँची
(d) बांकीपुर ✔️
35. निम्नलिखित में से किस नेता ने 1906 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?
(a) बाल गंगाधर तिलक ने
(b) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(c) अरविंद घोष ने
(d) दादाभाई नौरोजी ने ✔️
36. कांग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार स्वराज शब्द व्यक्त किया गया था ?
(a) बनारस अधिवेशन, 1905
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906 ✔️
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) उपर्यक्त में से कोई नहीं
37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था ?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) गोपाल कृष्ण गोखले ✔️
(d) दिनशा वाचा
38. निम्नलिखित में से कौन 1885 में स्थापित बंबई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन का सदस्य नहीं था ?
(a) फिरोज शाह मेहता
(b) पी. आनंद चारलू
(c) एम.वी. राघव चेरियार
(d) एस.एन. बनर्जी ✔️
39. निम्नलिखित में से किसने 1904 से लगातार भारत को स्वशासन देने पर बल दिया ?
(a) एस.एन. बनर्जी
(b) अरबिंद घोष
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) दादाभाई नौरोजी ✔️
40. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया था –
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(b) सूरत अधिवेशन, 1907
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(d) अमृतसर अधिवेशन, 1919 ✔️
41. जन-गण-मन पहली बार किस अवसर पर गाया गया था ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन – 1896
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन – 1905
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन – 1911 ✔️
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन – 1919
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq in Hindi ( 16 ) आधुनिक भारत का इतिहास : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस PART 3 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ नया लेकर आते रहते है