Share With Friends

ऐसे विद्यार्थी जो वन लाइनर प्रश्नों के आधार पर Indian polity question answer ( 1 ) भारतीय राजव्यवस्था : संवैधानिक विकास | Indian Polity one liner Questions and Answers in Hindi | Polityu of India Quiz in Hindi के साथ अध्याय अनुसार प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हम उनके लिए आज स्थलमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं

विश्व का भूगोल के इन Polity Quiz Questions in Hindi को आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं

Indian polity question answer ( 1 ) भारतीय राजव्यवस्था : संवैधानिक विकास

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

Q. भारतीय संविधान के विकास की प्रक्रिया का प्राथमिक चरण क्या है ?

  • रेगुलेटिंग एक्ट 1773

Q. एलिजा इम्पे का संबंध किस क्षेत्र से था ?

  • न्यायिक क्षेत्र से

Q. 1774 में कोलकाता में स्थापित उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल न्यायाधीशों की संख्या कितनी थी ?

  • 4

Q. किस अधिनियम के द्वारा बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना की गई ?

  • पिट्स इंडिया एक्ट 1784

Q. किस एक्ट के द्वारा सिविल सेवकों के चयन के लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया ?

  • एक्ट 1853

Q. किस एक्ट के माध्यम से गवर्नर जनरल का पद नाम वायसराय कर दिया गया ?

  • एक्ट 1858

Q. किस कानून के द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त हुआ ?

  • गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858

Q. 1919 के अधिनियम के अंतर्गत प्रांतीय प्रशासन में जो महान परिवर्तन आया वह है –

  • प्रांतों में द्वैध शासन की स्थापना

Q. किस भारतीय अधिनियम के अंतर्गत भारत में द्वैध शासन की स्थापना की गई थी ?

  • भारतीय अधिनियम 1919

Q. 1919 अधिनियम की मुख्य विशेषता क्या है ?

  • प्रांतों में दोहरा शासन

Q. किस भारत शासन अधिनियम द्वारा भारत में सर्वप्रथम द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका की स्थापना की थी ?

  • 1919

Q. प्रांतों में द्वैध शासन के तहत कौन सा विषय प्रांतीय विषयों के तहत सुरक्षित विषय था ?

  • राजस्व

Q. किस अधिनियम से लोक सेवा आयोग के गठन का प्रयास किया गया ?

  • एक्ट 1919

Q. 1935 के अधिनियम की मुख्य विशेषता क्या है ?

  • प्रांतों में स्वायत्तता

Q. भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई ?

  • 1935 के अधिनियम द्वारा

Q. केंद्र में द्वैध शासन किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया ?

  • भारत सरकार अधिनियम 1935

Q. ब्रिटिश कालीन भारत में संघीय सरकार की अवधारणा का सूत्रपात किस अधिनियम द्वारा किया गया ?

  • भारत सरकार अधिनियम 1935

Q. 1935 के भारत सरकार अधिनियम में पृथक निर्वाचन प्रतिनिधित्व में जिन्हें स्थान नहीं दिया गया था ?

  • पारसी

Q. किसने 1935 के अधिनियम की आलोचना करते हुए उसे एक दास्तां का घोषणा पत्र की संज्ञा दी थी ?

  • जवाहरलाल नेहरू

Q. सिंध को मुंबई प्रांत से पृथक्करण किया गया था ?

  • भारत सरकार अधिनियम 1935

Q. 1935 के अधिनियम के अंतर्गत समवर्ती सूची में कितने विषय थे ?

  • 36

Q. 1935 के अधिनियम के अंतर्गत गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता था ?

  • गवर्नर जनरल स्वयं

Q. भारतीय संविधान सभा ने संप्रभु संस्था का दर्जा प्राप्त किया ?

  • भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

Indian polity question answer ( 1 ) भारतीय राजव्यवस्था : संवैधानिक विकास ऐसी ही वन लाइनर प्रश्न हम आपके लिए अध्याय अनुसार रोजाना उपलब्ध करवाते रहेंगे इन प्रश्नों के साथ आप कम समय में अधिक तैयारी या प्रैक्टिस कर सकते हैं