अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जब भी आप प्राचीन भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो उसमें आपको Ancient history of india questions for upsc prelims ( 9 ) शैव एवं भागवत धर्म का टॉपिक पढ़ने को मिलेगा जब भी आप इसे अच्छे से पढ़ ले तो हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहे इस Prachin bharat shav avm bhagwat dharam notes टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस अवश्य करें
शैव एवं भागवत धर्म से बनने वाले यह प्रश्न Ncert पर आधारित है जिसे हमने आपके लिए वन लाइनर के रूप में उपलब्ध करवाया है यह प्राचीन भारत का इतिहास : शैव एवं भागवत धर्म के प्रश्न एवं उत्तर है
Ancient history of india questions for upsc prelims ( 9 ) शैव एवं भागवत धर्म
Q. दक्षिण भारत में वैष्णव मत का विस्तार किसने किया था ?
- अलवार संतों ने
Q. मेगस्थनीज ने कृष्ण को किस नाम से उल्लेखित किया है ?
- हेराक्लीज
Q. भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या कितनी है ?
- नो
Q. वह प्राचीन स्थल जहां 60000 ऋषि मुनियों की सभा में संपूर्ण महाभारत कथा का वाचन किया गया था ?
- नैमिषारण्य ( सीतापुर उत्तर प्रदेश )
Q. अवतारवाद का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ?
- श्रीमद् भागवत गीता में
Q. कर्म का सिद्धांत किस दर्शन से संबंधित है ?
- मीमांसा से
Q. भागवत संप्रदाय के विकास का श्रेय किन शासकों को दिया जाता है ?
- छांदोग्य उपनिषद
Q. भागवत धर्म का प्रवर्तक किसे माना जाता है ?
- कृष्ण को
Q. एक संप्रदाय के रूप में शैव धर्म का प्रारंभ किस काल में हुआ ?
- सुंग सातवाहन काल में
Q. नयनार संतों की संख्या कितनी थी ?
- 63
Q. दक्षिण भारत में शैव आंदोलन में किस की प्रमुख भूमिका थी ?
- नयनार संतों की
Q. अर्धनारीश्वर मूर्ति में आधे शिव तथा आधी पार्वती किसके प्रतीक है ?
- देव और उसकी शक्ति के योग का
Q. लिंग पूजा का प्रथम स्पष्ट उल्लेख किस पुराण में मिलता है ?
- मत्स्य पुराण
Q. जैन ग्रंथ उत्तरा ध्यान सूत्र में वासुदेव का संबंध किस जैन तीर्थकर से बताया गया है ?
- अरिष्ठनेमी
Q. मेगस्थनीज ने भगवान शिव को कौन सी संज्ञा दी थी ?
- डायनिसस
Q. त्रिमूर्ति तथा अर्धनारीश्वर की पूजा किस काल में प्रारंभ हुई थी ?
- गुप्त काल में
Q. मत्त मयूर से क्या तात्पर्य है ?
- प्राचीन भारत में एक शैव संप्रदाय
Q. नयनार कौन थे ?
- शैव उपासक
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Ancient history of india questions for upsc prelims ( 9 ) शैव एवं भागवत धर्म ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अ