Ancient history of india questions for upsc prelims ( 13 ) मौर्योत्तर काल

Share With Friends

अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जब भी आप प्राचीन भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो उसमें आपको Ancient history of india questions for upsc prelims ( 13 ) मौर्योत्तर काल का टॉपिक पढ़ने को मिलेगा जब भी आप इसे अच्छे से पढ़ ले तो हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहे इस Prachin bharat notes टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस अवश्य करें

 मौर्योत्तर काल से बनने वाले यह प्रश्न Ncert पर आधारित है जिसे हमने आपके लिए वन लाइनर के रूप में उपलब्ध करवाया है यह प्राचीन भारत का इतिहास : शैव एवं भागवत धर्म के प्रश्न एवं उत्तर है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Ancient history of india questions for upsc prelims ( 13 ) मौर्योत्तर काल

प्रश्न. भारत के यूनानी शासकों में से किसकी स्मृति भारतीय साहित्य ग्रंथों में सर्वाधिक सुरक्षित है ?

  • मिनांडर

 प्रश्न. किस राजवंश ने हत्या करके सत्ता हथियाई और जिसका अंत भी हत्या के द्वारा हुआ ? 

  • शुंग वंश

 प्रश्न. कनिष्क किस संप्रदाय से संबंधित था ?

  •  महायान बौद्ध संप्रदाय

 प्रश्न. कनिष्क का राजवैद्य कौन था ?

  • चरक

 प्रश्न. प्राचीन भारत में सर्वप्रथम सोने के सिक्के किसने जारी किए थे ?

  • कुषाणों ने

प्रश्न. यौद्धेय  सिक्कों पर किस देवता का चित्रांकन मिलता है ?

  •  कार्तिकेय

 प्रश्न. बुद्ध का अंकन किसके सिक्कों पर हुआ है ?

  • कनिष्क

 प्रश्न. चतुर्भुजी विष्णु के सिक्के किसने चलाए ?

  • हुविष्क 

 प्रश्न. किसके सिक्कों पर मात्र देवी उमा का नाम मिलता है ?

  •  कुषाण शासक

 प्रश्न. अफगानिस्तान में स्थित बामियान किसके लिए प्रसिद्ध था ?

  • बुद्ध की विशाल प्रतिमा के लिए

 प्रश्न. प्रथम ईरानी शासक कौन था ?

  • डेरियस प्रथम

 प्रश्न. कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित है ?

  • चेदि 

प्रश्न.  विक्रम संवत कब से प्रारंभ हुआ ?

  •  57 ईसवी पूर्व

प्रश्न.  किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली हुई थी ?

  • कुषाण वंश

प्रश्न.  कनिष्क को किस चीनी जनरल ने पराजित किया था ?

  • पान चाऊ 

 प्रश्न. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया ?

  • कण्व वंश में

 प्रश्न. मौर्यो के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य कौन था ?

  • सातवाहन

 प्रश्न. विक्रम एवं शक संवत में कितने वर्षों का अंतर है ?

  • 135 वर्ष

 प्रश्न. उत्तर तथा उत्तरी पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्कों को किसने जारी किया था ?

  • कुषाणों ने 

प्रश्न. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक कब हुआ ?

  •  78 ईसवी (  शक संवत प्रारंभ ) 

 प्रश्न. सातवाहन काल का सर्वश्रेष्ठ शासक कौन था ?

  • गोमती पुत्र सातकरणी 

 प्रश्न. सातवाहनों की राजधानी कहां स्थित थी ?

  • अमरावती में

 प्रश्न. आंध्र के साथ वाहन राजाओं की सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है ?

  • मत्स्य पुराण

 प्रश्न. सिमुक  किस वंश का संस्थापक था ?

  • सातवाहन

m

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Ancient history of india questions for upsc prelims ( 13 ) मौर्योत्तर काल ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके

Leave a Comment