Static GK Important Questions Online Quiz – 1

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम Static GK Important Questions Online Quiz – 1 उपलब्ध करवा रहे हैं यह आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएंगे अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा या अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रही है तो इन प्रश्नों को उत्तर सहित आप जरूर पढ़ें एवं ऑनलाइन टेस्ट देकर अपना स्कोर जरूर चेक करें 

सामान्य ज्ञान की ऐसे प्रश्न आपको लगभग सभी परीक्षाओं में देखने को मिलेंगे इसलिए आपको उनके साथ एक बार प्रैक्टिस जरूर करनी है एवं आगामी परीक्षा के लिए जरूर याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Static GK Important Questions Online Quiz – 1

Static Gk Important Questions Quiz - 1

कृपया अपना Name एवं Whatsapp नंबर लिखें 

1 / 20

 यूनेस्को द्वारा वर्ष 2023 में घोषित विश्व विरासत स्थल है -

2 / 20

 यूनेस्को के मानवता की अमूर्ति सांस्कृतिक विरासत में छऊ नृत्य को कब शामिल किया गया था ?

3 / 20

निम्न में से किस शास्त्रीय नृत्य को दासी अट्टम व अग्नि नृत्य भी कहा जाता है ?

4 / 20

शारोदी सौकिया तथा जतिन गोस्वामी किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है ?

5 / 20

ओडिसी नृत्य को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने का श्रेय किसको जाता है ?

6 / 20

यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध है -

7 / 20

 'झावेरी बहनों' का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

8 / 20

वर्ष 2024 में पदम विभूषण से सम्मानित पद्मा सुब्रह्मण्यम का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

 

 

9 / 20

  1. मोहिनीअट्टम नामक शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति किस राज्य से हुई थी ?

 

10 / 20

निम्न में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का पुरातात्विक स्थल जो यूनेस्को विश्व विरासत में शामिल है ?

11 / 20

निम्नलिखित में से कौन सा महोत्सव मध्य प्रदेश राज्य से संबंधित नहीं है ?

12 / 20

सरहुल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

13 / 20

यूनेस्को द्वारा घोषित नवीनतम (15वाँ) भारतीय मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है -

14 / 20

 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल 'खजुराहो के स्मारकों का समूह' किस राज्य में स्थित है ?

15 / 20

यूनेस्को ने 'काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान' को विश्व धरोहर में कब शामिल किया था ?  

16 / 20

यूनेस्को ने भारत के प्रथम विश्व धरोहर शहर का दर्जा किसको दिया गया था ?

17 / 20

भारत के किस राज्य में अधिकतम पाँच यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है ?

18 / 20

महान जीवित चोल मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

19 / 20

निम्न में यूनेस्को ने वर्ष 2010 में किस नृत्य शैली को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का दर्जा प्रदान किया था ?

20 / 20

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल राजस्थान के 6 पहाड़ी दुर्गों में कौन-सा शामिल नहीं है ?

Your score is

The average score is 47%

0%

1. मोहिनीअट्टम नामक शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति किस राज्य से हुई थी ?

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) केरल ☑️

(c) तमिलनाडु

(d) ओडिशा

2. वर्ष 2024 में पदम विभूषण से सम्मानित पद्मा सुब्रह्मण्यम का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

(a) ओडिशी

(b) कुचिपुड़ी

(c) मोहिनीअट्टम

(d) भरतनाट्यम ☑️

3. ‘झावेरी बहनों’ का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?

(a) मणिपुरी ☑️

(b) सत्त्रिया

(c) कथकली

(d) कत्थक

4. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध है –

(a) कुचिपुड़ी से ☑️

(b) सत्त्रिया से

(c) भरतनाट्यम से

(d) मणिपुरी से

5. ओडिसी नृत्य को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने का श्रेय किसको जाता है ?

(a) बाला सरस्वती व रागिनी देवी

(b) चार्ल्स फैब्री व इन्द्राणी रहमान ☑️

(c) कल्याणी अम्मा व वल्लथोल नारायण मेनन

(d) संत शंकरदेव

6. शारोदी सौकिया तथा जतिन गोस्वामी किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है ?

(a) मणिपुरी

(b) कत्थक

(c) ओडिसी

(d) सत्त्रिया ☑️

7. निम्न में से किस शास्त्रीय नृत्य को दासी अट्टम व अग्नि नृत्य भी कहा जाता है ?

(a) भरतनाट्यम ☑️

(b) कुचिपुड़ी

(c) कथकली

(d) कत्थक

8. यूनेस्को के मानवता की अमूर्ति सांस्कृतिक विरासत में छऊ नृत्य को कब शामिल किया गया था ?

(a) वर्ष 2006

(b) वर्ष 2008

(c) वर्ष 2010 ☑️

(d) वर्ष 2012

9. यूनेस्को द्वारा वर्ष 2023 में घोषित विश्व विरासत स्थल है –

(a) धोलावीरा सभ्यता

(b) शांति निकेतन

(c) होयसल मंदिर समूह

(d) b व c दोनों ☑️

10. निम्न में से कौन-सा सिन्धु घाटी सभ्यता का पुरातात्विक स्थल जो यूनेस्को विश्व विरासत में शामिल है ?

(a) दैमाबाद

(b) धौलावीरा ☑️

(c) कालीबंगा

(d) लोथल

11. यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल राजस्थान के 6 पहाड़ी दुर्गों में कौन-सा शामिल नहीं है ?

(a) जैसलमेर दुर्ग

(b) आमेर दुर्ग

(c) बीकानेर दुर्ग ☑️

(d) कुम्भलगढ़ दुर्ग

12. निम्न में यूनेस्को ने वर्ष 2010 में किस नृत्य शैली को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का दर्जा प्रदान किया था ?

(a) भांगड़ा

(b) कालबेलिया ☑️

(c) गरबा

(d) रम्माण

13. महान जीवित चोल मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

(a) तमिलनाडु ☑️

(b) महाराष्ट्र

(c) कर्नाटक

(d) बिहार

14. भारत के किस राज्य में अधिकतम पाँच यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है ?

(a) कर्नाटक

(b) मध्य प्रदेश

(c) बिहार

(d) महाराष्ट्र ☑️

15. यूनेस्को ने भारत के प्रथम विश्व धरोहर शहर का दर्जा किसको दिया गया था ?

(a) जयपुर

(b) अहमदाबाद ☑️

(c) चण्डीगढ़

(d) बेंगलुरु

16. यूनेस्को ने ‘काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान’ को विश्व धरोहर में कब शामिल किया था ? 

(a) वर्ष 1987

(b) वर्ष 1983

(c) वर्ष 1989

(d) वर्ष 1985 ☑️

17. यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल ‘खजुराहो के स्मारकों का समूह’ किस राज्य में स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश ☑️

(b) कर्नाटक

(c) बिहार

(d) उत्तर प्रदेश

18. यूनेस्को द्वारा घोषित नवीनतम (15वाँ) भारतीय मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है-

(a) दुर्गा पूजा

(b) कुंभ मेला

(c) गरबा नृत्य ☑️

(d) संकीर्तन

19. सरहुल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

(a) मेघालय

(b) झारखण्ड ☑️

(c) गुजरात

(d) महाराष्ट्र

20. निम्नलिखित में से कौन सा महोत्सव मध्य प्रदेश राज्य से संबंधित नहीं है ?

(a) निमाड़ी मिर्ची महोत्सव

(b) खजुराहो महोत्सव

(c) फ्लेमिंगो महोत्सव

(d) मांडू महोत्सव ☑️

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

Static GK Important Questions Online Quiz – 1 : हम आपको भारतीय संविधान से बनने वाले ऐसे ही प्रश्न व्याख्या सहित अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको आगामी परीक्षा के लिए बेनिफिट मिल सके |

Leave a Comment